ETV Bharat / science-and-technology

विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वीकली रैप-अप - वीकली रैप-अप

विज्ञान और प्रौद्योगिकी की खबरों का साप्ताहिक सारांश.

Science and Tech, Weekly Wrap-Up
विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वीकली रैप-अप
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 5:30 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

हैदराबाद : विज्ञान और प्रौद्योगिकी की इस सप्ताह की कुछ ट्रेंडिंग खबरें इस प्रकार हैं.

1. इसबार ग्रॉटो विजिट में बच्चों से वर्चुअल मिलेंगे सांता क्लॉज

क्रिसमस पास आ रहा है और इस बार भी सभी बच्चे सांता क्लॉज का इंतजार करेगे. हर बार की तरह इस बार भी सांता, बच्चों से मिलने जरूर आएंगे, लेकिन ऑनलाइन. लंदन की एक एंटरटेनमेंट एजेंसी ने डिजिटल विकल्प, सैंटा एचक्यू लॉन्च किया है. इससे सांता क्लॉज, जूम के माध्यम से बच्चों से मिलेंगे.पूरा पढ़ें

2. भारत में लॉन्च हुआ वीवो वाई51 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन, वाई51 भारत में लॉन्च कर दिया है. यह वीवो के वाई सीरीज का नया स्मार्टफोन है. वाई51 में 6.58-इंच का हेलो फुलव्यू डिस्प्ले, 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है. वाई-सीरीज लाइन-अप ने बेहतरीन कैमरा क्षमताओं, प्रीमियम डिजाइन और यूजर्स के लिए सहज अनुभव के साथ तकनीकी को आसान बनाने के वीवो के प्रयासों को दोहराया है. पूरा पढ़ें

3. शाओमी एमआई 55-इंच क्यूएलईडी टीवी 16 दिसंबर को लॉन्च करेगा

भारतीय टीवी बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए, शाओमी, 16 दिसंबर को एक नया एमआई 55-इंच क्यूएलईडी टीवी लॉन्च करने जा रहा है. एमआई टीवी पैचवॉल तकनीक द्वारा संचालित है. इसके तहत यूजर्स, टीवी पर नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार जैसे कई डिजिटल प्लेटफॉर्मस का कॉन्टेंट देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें आपको अच्छी फोटो क्वालिटी, डिजाइन देखने और बेहतरीन ऑडियो सुनने को मिलेगा.पूरा पढ़ें

4. सैमसंग का 110 इंच माइक्रो एलईडी टीवी लॅान्च, जानिए फीचर्स

सैमसंग कंपनी के 110 इंच माइक्रो एलईडी टीवी में कई ऐसे खास फीचर्स हैं, जो आपको मनोरंजन के साथ-साथ बेहतर रिजॉल्यूशन और हायर क्लियरिटी भी देगा. जैसे, माइक्रो एआई प्रोसेसर, 4के रिजॉल्यूशन, आदि. फिलहाल यह टीवी कोरिया मे लॅान्च हुआ है. सैमसंग का यह कहना है कि बाद मे यह टीवी विश्व के दूसरे देशों में भी उपल्बध होगा. भविष्य में 70 इंच से लेकर 100 इंच तक के स्क्रीन साइज वाले माइक्रो एलईडी टीवी, सैमसंग लेकर आएगा.पूरा पढ़ें

5.जानें कैसे करते है ब्लैक करंट की खेती

ब्लैक करंट एक ऐसी फसल है, जिसे कम जगह में भी उगाया जा सकता है. यह एक ऐसा फल है, जिसकी देखभाल करना आसान है. इसका इस्तेमाल, आइसक्रीम या ग्रीक योगर्ट बनाने के लिए किया जाता है.पूरा पढ़ें

6.नासा के आर्टेमिस मून मिशन के लिए चुने गए राजा चारी

आर्टेमिस टीम के लिए, नासा ने भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री राजा चारी सहित 18 अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया है. आर्टेमिस मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्रियों की यह टीम विविध पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं और सबकी अलग-अलग खासियत है और अपने अनुभव हैं. पूरा पढ़ें

7.कोविड-19 टीकाकरण की ऑथराइज्ड लोकेशन को बताएगा गूगल

यूके में सामूहिक कोविड-19 का टीकाकरण शुरू हो गया है. इसको ध्यान में रखते हुए गूगल ने अपने सर्च इंजन पर एक नई सुविधा शुरू की है. इसके माध्यम से लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के ऑथराइज्ड लोकेशन की जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही गूगल सर्च प्रत्येक वैक्सीन की भी सूचना देगा. पूरा पढ़ें

8.क्रंचरोल अब सोनी परिवार का हिस्सा

क्रंचरोल एटी एंड टी के वार्नरमीडिया सेगमेंट में एक प्रमुख एनीमे डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सर्विस है. क्रंचरोल, सोनी की फिमिनेशन कंपनी का हिस्सा बन जाएगा. इसकी स्ट्रीमिंग सेवाएं 700 से अधिक एनीमे सीरीज में हैं. पूरा पढ़ें

9.अब जीमेल अटैचमेंट्स से ही डॉक्यूमेंट्स को किया जा सकेगा एडिट

यूजर्स जीमेल अटैचमेंट से एडिटिंग के लिए सीधे ऑफिस फाइल्स को ओपन कर सकेंगे, जिससे इनका काम अब और भी आसान हो जाएगा. अब सिर्फ एक क्लिक के माध्यम से ही आप डॉक्यूमेंट को वर्ड फाइल फॉर्मेट में एडिट कर सकेंगे. इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट अटैचमेंट्स में एक नया एडिट ऑप्शन होगा.पूरा पढ़ें

10.जानें केलिडोस्कोप के अविष्कारक डेविड ब्रूस्टर से जुड़ी रोचक बातें

जेडबर्ग में जन्मे सर डेविड ब्रूस्टर केलिडोस्कोप के आविष्कार और फोटोग्राफी में उपयोग किए जाने वाले, स्टीरियोस्कोप में सुधार करने के लिए जाना जाता है. विलियम व्हीवेल ने ब्रूस्टर को उनके कार्यों के लिए, 'फॉदर ऑफ मॉडर्न एक्सपेरिमेंटल ऑप्टिक्स' और 'जोहान्स केपलर ऑफ ऑप्टिक्स' से संबोधित किया. पूरा पढ़ें

11.आईटेल के इस फीचर फोन से आप माप सकेंगे शरीर का तापमान

आईटेल के it2192T फीचर फोन के माध्यम से आप अपने शरीर का तापमान कहीं भी और कभी भी माप सकते हैं. जब यूजर कैमरे के बगल में स्थित थर्मो सेंसर के नीचे अपनी कलाई रखना है, तो यह सेंसर सेल्सियस और फैरेनहाइट दोनों में शरीर का तापमान बताता है. तापमान जांचने के बाद यह उसका परिणाम बोलकर सुनाता है. फोन में 1000 एमएएच की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि इसमें 4 दिनों तक बैटरी बैकअप लाइफ मिलती है.पूरा पढ़ें

12.गैलेक्सी एस21 को एक्सिनॉस 2100 चिपसेट के साथ भारत में होगा लॉन्च

2021 की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. भारतीय बाजार में यह सीरीज एक्सिनॉस 2100 चिपसेट द्वारा संचालित होगी. पूरा पढ़ें

13. ट्विटर ने यूजर्स को सीधे स्नैपचैट पर ट्वीट साझा करने की अनुमति दी
अब यूजर्स, स्नैपचैट पर अपने ट्वीट सीधे साझा कर पाएगें. यूजर्स ट्वीट का एक स्नैप बना सकते हैं और इसे लोगों के साथ साझा कर सकते हैं, या इसे स्नैपचैट पर अपनी स्टोरी में भी जोड़ सकते हैं.पूरा पढ़ें

14. वायरलेस कंप्यूटर के अग्रदूत नॉर्मन अब्रामसन का निधन

संचार के क्षेत्र में वायरलेस कंप्यूटर नेटवर्क के अग्रदूत नॉर्मन अब्रामसन का निधन हो गया. उनका जन्म 1 अप्रैल, 1932 को बोस्टन में हुआ था. साल 1994 तक सेवानिवृत्त होने तक वह हवाई में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे. पूरा पढ़ें

15. अमेजन लेकर आया एप्पल डेज सेल, कई उत्पादों पर मिलेगा भारी डिस्कांउट

अमेजन डॉट इन की एप्पल डेज सेल में ग्राहकों के लिए आकर्षक डील्स हैं. इस खास सेल में आईफोन 7 को अब तक के सबसे कम कीमत 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. आईपैड मिनी में भी 5,000 तक की छूट रहेगी. सेल के माध्यम से ग्राहक अन्य कई उत्पादों पर भी डिस्कांउट पा सकेंगे. पूरा पढ़ें

16.एप्पल ने अपने ऐप स्टोर पर 2020 के 15 सर्वश्रेष्ठ ऐप की घोषणा की

एप्पल ने बुधवार को अपने ऐप स्टोर बेस्ट ऑफ 2020 के विजेताओं की घोषणा की, जिसमें 15 ऐप्स और गेम्स को मान्यता दी गई, जो इस साल जीवन को आसान, स्वस्थ और लोगों से अधिक जुड़े रहने के लिए आवश्यक साबित हुए हैं.पूरा पढ़ें

17.एप्पल ने पेश किया एयरपौड्स मैक्स, जानें फीचर्स

एप्पल ने अपना नए एयरपौड्स मैक्स पेश किया हैं. यह एप्पल का पहला वायरलेस ओवर-इयर एयरपौड है. एयरपॉड्स मैक्स एक कस्टम अकौस्टिक डिजाइन, एच1 चिप्स और बेहतरीन सॉफ्टवेयर के साथ आता है, जिससे यूजर्स के ऑडियो सुनने का अच्छा अनुभव मिलता है.पूरा पढ़े

18. एप्पल फिटनेस+ सेवा होगी लॉन्च, जानिए संपूर्ण जानकारी

साइकिल चलाना, योगा, रोइंग, ट्रेडमिल पे वॉकिंग और रनिंग करना आदि अब होगा एप्पल फिटनेस+ से संभव. 14 दिसंबर से शुरू होने वाली यह सर्विस, $ 9.99 (735रु) प्रति माह और $ 79.99 (5890रु) प्रति वर्ष होगी. एप्पल के अनुसार, यह सर्विस आपको फिट रहने के लिए प्रेरित करती रहेगी.पूरा पढ़ें

19. शाओमी यूजर्स के लिए MIUI फीचर लॉन्च, इन फोन में होगा अपडेट

अन्य सुविधाओं के साथ डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने भारत में अपने इन-हाउस एंड्रॉइड-आधारित स्किन, एमआईयूआई (MIUI) 12 के नवीनतम संस्करण लॉन्च करने की घोषणा की है.पूरा पढ़ें

20. भारत में लॉन्च हुआ मोटोजी 9 स्मार्टफोन, कीमत 11,999 रुपये

मोटोरोला ने लो बजट स्मार्टफोन मोटोजी-9 लॉन्च किया है. बाजार में इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है.पूरा पढ़ें

हैदराबाद : विज्ञान और प्रौद्योगिकी की इस सप्ताह की कुछ ट्रेंडिंग खबरें इस प्रकार हैं.

1. इसबार ग्रॉटो विजिट में बच्चों से वर्चुअल मिलेंगे सांता क्लॉज

क्रिसमस पास आ रहा है और इस बार भी सभी बच्चे सांता क्लॉज का इंतजार करेगे. हर बार की तरह इस बार भी सांता, बच्चों से मिलने जरूर आएंगे, लेकिन ऑनलाइन. लंदन की एक एंटरटेनमेंट एजेंसी ने डिजिटल विकल्प, सैंटा एचक्यू लॉन्च किया है. इससे सांता क्लॉज, जूम के माध्यम से बच्चों से मिलेंगे.पूरा पढ़ें

2. भारत में लॉन्च हुआ वीवो वाई51 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन, वाई51 भारत में लॉन्च कर दिया है. यह वीवो के वाई सीरीज का नया स्मार्टफोन है. वाई51 में 6.58-इंच का हेलो फुलव्यू डिस्प्ले, 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है. वाई-सीरीज लाइन-अप ने बेहतरीन कैमरा क्षमताओं, प्रीमियम डिजाइन और यूजर्स के लिए सहज अनुभव के साथ तकनीकी को आसान बनाने के वीवो के प्रयासों को दोहराया है. पूरा पढ़ें

3. शाओमी एमआई 55-इंच क्यूएलईडी टीवी 16 दिसंबर को लॉन्च करेगा

भारतीय टीवी बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए, शाओमी, 16 दिसंबर को एक नया एमआई 55-इंच क्यूएलईडी टीवी लॉन्च करने जा रहा है. एमआई टीवी पैचवॉल तकनीक द्वारा संचालित है. इसके तहत यूजर्स, टीवी पर नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार जैसे कई डिजिटल प्लेटफॉर्मस का कॉन्टेंट देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें आपको अच्छी फोटो क्वालिटी, डिजाइन देखने और बेहतरीन ऑडियो सुनने को मिलेगा.पूरा पढ़ें

4. सैमसंग का 110 इंच माइक्रो एलईडी टीवी लॅान्च, जानिए फीचर्स

सैमसंग कंपनी के 110 इंच माइक्रो एलईडी टीवी में कई ऐसे खास फीचर्स हैं, जो आपको मनोरंजन के साथ-साथ बेहतर रिजॉल्यूशन और हायर क्लियरिटी भी देगा. जैसे, माइक्रो एआई प्रोसेसर, 4के रिजॉल्यूशन, आदि. फिलहाल यह टीवी कोरिया मे लॅान्च हुआ है. सैमसंग का यह कहना है कि बाद मे यह टीवी विश्व के दूसरे देशों में भी उपल्बध होगा. भविष्य में 70 इंच से लेकर 100 इंच तक के स्क्रीन साइज वाले माइक्रो एलईडी टीवी, सैमसंग लेकर आएगा.पूरा पढ़ें

5.जानें कैसे करते है ब्लैक करंट की खेती

ब्लैक करंट एक ऐसी फसल है, जिसे कम जगह में भी उगाया जा सकता है. यह एक ऐसा फल है, जिसकी देखभाल करना आसान है. इसका इस्तेमाल, आइसक्रीम या ग्रीक योगर्ट बनाने के लिए किया जाता है.पूरा पढ़ें

6.नासा के आर्टेमिस मून मिशन के लिए चुने गए राजा चारी

आर्टेमिस टीम के लिए, नासा ने भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री राजा चारी सहित 18 अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया है. आर्टेमिस मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्रियों की यह टीम विविध पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं और सबकी अलग-अलग खासियत है और अपने अनुभव हैं. पूरा पढ़ें

7.कोविड-19 टीकाकरण की ऑथराइज्ड लोकेशन को बताएगा गूगल

यूके में सामूहिक कोविड-19 का टीकाकरण शुरू हो गया है. इसको ध्यान में रखते हुए गूगल ने अपने सर्च इंजन पर एक नई सुविधा शुरू की है. इसके माध्यम से लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के ऑथराइज्ड लोकेशन की जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही गूगल सर्च प्रत्येक वैक्सीन की भी सूचना देगा. पूरा पढ़ें

8.क्रंचरोल अब सोनी परिवार का हिस्सा

क्रंचरोल एटी एंड टी के वार्नरमीडिया सेगमेंट में एक प्रमुख एनीमे डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सर्विस है. क्रंचरोल, सोनी की फिमिनेशन कंपनी का हिस्सा बन जाएगा. इसकी स्ट्रीमिंग सेवाएं 700 से अधिक एनीमे सीरीज में हैं. पूरा पढ़ें

9.अब जीमेल अटैचमेंट्स से ही डॉक्यूमेंट्स को किया जा सकेगा एडिट

यूजर्स जीमेल अटैचमेंट से एडिटिंग के लिए सीधे ऑफिस फाइल्स को ओपन कर सकेंगे, जिससे इनका काम अब और भी आसान हो जाएगा. अब सिर्फ एक क्लिक के माध्यम से ही आप डॉक्यूमेंट को वर्ड फाइल फॉर्मेट में एडिट कर सकेंगे. इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट अटैचमेंट्स में एक नया एडिट ऑप्शन होगा.पूरा पढ़ें

10.जानें केलिडोस्कोप के अविष्कारक डेविड ब्रूस्टर से जुड़ी रोचक बातें

जेडबर्ग में जन्मे सर डेविड ब्रूस्टर केलिडोस्कोप के आविष्कार और फोटोग्राफी में उपयोग किए जाने वाले, स्टीरियोस्कोप में सुधार करने के लिए जाना जाता है. विलियम व्हीवेल ने ब्रूस्टर को उनके कार्यों के लिए, 'फॉदर ऑफ मॉडर्न एक्सपेरिमेंटल ऑप्टिक्स' और 'जोहान्स केपलर ऑफ ऑप्टिक्स' से संबोधित किया. पूरा पढ़ें

11.आईटेल के इस फीचर फोन से आप माप सकेंगे शरीर का तापमान

आईटेल के it2192T फीचर फोन के माध्यम से आप अपने शरीर का तापमान कहीं भी और कभी भी माप सकते हैं. जब यूजर कैमरे के बगल में स्थित थर्मो सेंसर के नीचे अपनी कलाई रखना है, तो यह सेंसर सेल्सियस और फैरेनहाइट दोनों में शरीर का तापमान बताता है. तापमान जांचने के बाद यह उसका परिणाम बोलकर सुनाता है. फोन में 1000 एमएएच की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि इसमें 4 दिनों तक बैटरी बैकअप लाइफ मिलती है.पूरा पढ़ें

12.गैलेक्सी एस21 को एक्सिनॉस 2100 चिपसेट के साथ भारत में होगा लॉन्च

2021 की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. भारतीय बाजार में यह सीरीज एक्सिनॉस 2100 चिपसेट द्वारा संचालित होगी. पूरा पढ़ें

13. ट्विटर ने यूजर्स को सीधे स्नैपचैट पर ट्वीट साझा करने की अनुमति दी
अब यूजर्स, स्नैपचैट पर अपने ट्वीट सीधे साझा कर पाएगें. यूजर्स ट्वीट का एक स्नैप बना सकते हैं और इसे लोगों के साथ साझा कर सकते हैं, या इसे स्नैपचैट पर अपनी स्टोरी में भी जोड़ सकते हैं.पूरा पढ़ें

14. वायरलेस कंप्यूटर के अग्रदूत नॉर्मन अब्रामसन का निधन

संचार के क्षेत्र में वायरलेस कंप्यूटर नेटवर्क के अग्रदूत नॉर्मन अब्रामसन का निधन हो गया. उनका जन्म 1 अप्रैल, 1932 को बोस्टन में हुआ था. साल 1994 तक सेवानिवृत्त होने तक वह हवाई में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे. पूरा पढ़ें

15. अमेजन लेकर आया एप्पल डेज सेल, कई उत्पादों पर मिलेगा भारी डिस्कांउट

अमेजन डॉट इन की एप्पल डेज सेल में ग्राहकों के लिए आकर्षक डील्स हैं. इस खास सेल में आईफोन 7 को अब तक के सबसे कम कीमत 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. आईपैड मिनी में भी 5,000 तक की छूट रहेगी. सेल के माध्यम से ग्राहक अन्य कई उत्पादों पर भी डिस्कांउट पा सकेंगे. पूरा पढ़ें

16.एप्पल ने अपने ऐप स्टोर पर 2020 के 15 सर्वश्रेष्ठ ऐप की घोषणा की

एप्पल ने बुधवार को अपने ऐप स्टोर बेस्ट ऑफ 2020 के विजेताओं की घोषणा की, जिसमें 15 ऐप्स और गेम्स को मान्यता दी गई, जो इस साल जीवन को आसान, स्वस्थ और लोगों से अधिक जुड़े रहने के लिए आवश्यक साबित हुए हैं.पूरा पढ़ें

17.एप्पल ने पेश किया एयरपौड्स मैक्स, जानें फीचर्स

एप्पल ने अपना नए एयरपौड्स मैक्स पेश किया हैं. यह एप्पल का पहला वायरलेस ओवर-इयर एयरपौड है. एयरपॉड्स मैक्स एक कस्टम अकौस्टिक डिजाइन, एच1 चिप्स और बेहतरीन सॉफ्टवेयर के साथ आता है, जिससे यूजर्स के ऑडियो सुनने का अच्छा अनुभव मिलता है.पूरा पढ़े

18. एप्पल फिटनेस+ सेवा होगी लॉन्च, जानिए संपूर्ण जानकारी

साइकिल चलाना, योगा, रोइंग, ट्रेडमिल पे वॉकिंग और रनिंग करना आदि अब होगा एप्पल फिटनेस+ से संभव. 14 दिसंबर से शुरू होने वाली यह सर्विस, $ 9.99 (735रु) प्रति माह और $ 79.99 (5890रु) प्रति वर्ष होगी. एप्पल के अनुसार, यह सर्विस आपको फिट रहने के लिए प्रेरित करती रहेगी.पूरा पढ़ें

19. शाओमी यूजर्स के लिए MIUI फीचर लॉन्च, इन फोन में होगा अपडेट

अन्य सुविधाओं के साथ डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने भारत में अपने इन-हाउस एंड्रॉइड-आधारित स्किन, एमआईयूआई (MIUI) 12 के नवीनतम संस्करण लॉन्च करने की घोषणा की है.पूरा पढ़ें

20. भारत में लॉन्च हुआ मोटोजी 9 स्मार्टफोन, कीमत 11,999 रुपये

मोटोरोला ने लो बजट स्मार्टफोन मोटोजी-9 लॉन्च किया है. बाजार में इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है.पूरा पढ़ें

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.