ETV Bharat / science-and-technology

एयर पॉड्स प्रो से कम होगी सैमसंग गैलेक्सी बड्स प्रो की कीमत - वॉकिंग कैट

सैमसंग के वायरलेस इयरबड, गैलेक्सी बड्स प्रो की कीमत 14634.92 रुपये होनी की संभावना है. यह इयरबड, एप्पल एयर पॉड्स प्रो से 3677.12 रुपये सस्ता होगा. गैलेक्सी बड्स प्रो को एस21 सीरीज के साथ, जनवरी 2021 में लॉन्च किया गया था.

Airpods Pro,  Samsung Galaxy Buds Pro
सैमसंग गैलेक्सी बड्स प्रो की कीमत होगी एयरपॉड्स प्रो से भी कम
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली : सैमसंग के आगामी वायरलेस गैलेक्सी बड्स प्रो डिवाइस की कीमत 199 डॉलर बताई जा रही है, जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से 14634.92 रुपये है.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह एप्पल के एयर पॉड्स प्रो से 3677.12 रुपये सस्ता है. जनवरी में सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज के लॉन्च इवेंट में गैलेक्सी बड्स प्रो डिवाइस के भी अनावरण की संभावना जताई जा रही है.

वॉकिंग कैट द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए स्लाइड्स के मुताबिक, गैलेक्सी बड्स प्रो की कीमत लॉन्च के वक्त 199 डॉलर होने की संभावना है.

बड्स प्रो में आईपीएक्स7 का फीचर होगा, जो धूल और पानी से इसे बचाए रखेगा और साथ में इसमें आठ घंटे तक की लिसनिंग टाइम भी है, जिसे चार्जिंग केस के साथ 28 घंटे तक एक्सटेंड किया जा सकेगा.

वॉकिंग कैट ने एक और स्लाइड को साझा किया, जिसमें इसके 11एमएम वूफर और 6.5 एमएम ट्विटर से लैस होने का खुलासा हुआ.

इससे पहले के मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि गैलेक्सी बड्स प्रो में फीचर्स एयर पॉड्स मैक्स और एयर पॉड्स प्रो में उपलब्ध स्पेशियल ऑडियो फंक्शन की तरह ही होंगे.

पढ़ें- नेशनल डायरेक्टिव ऑन सिक्योरिटी इन टेलीकॉम : आत्मनिर्भर भारत की ओर एक ठोस कदम

नई दिल्ली : सैमसंग के आगामी वायरलेस गैलेक्सी बड्स प्रो डिवाइस की कीमत 199 डॉलर बताई जा रही है, जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से 14634.92 रुपये है.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह एप्पल के एयर पॉड्स प्रो से 3677.12 रुपये सस्ता है. जनवरी में सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज के लॉन्च इवेंट में गैलेक्सी बड्स प्रो डिवाइस के भी अनावरण की संभावना जताई जा रही है.

वॉकिंग कैट द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए स्लाइड्स के मुताबिक, गैलेक्सी बड्स प्रो की कीमत लॉन्च के वक्त 199 डॉलर होने की संभावना है.

बड्स प्रो में आईपीएक्स7 का फीचर होगा, जो धूल और पानी से इसे बचाए रखेगा और साथ में इसमें आठ घंटे तक की लिसनिंग टाइम भी है, जिसे चार्जिंग केस के साथ 28 घंटे तक एक्सटेंड किया जा सकेगा.

वॉकिंग कैट ने एक और स्लाइड को साझा किया, जिसमें इसके 11एमएम वूफर और 6.5 एमएम ट्विटर से लैस होने का खुलासा हुआ.

इससे पहले के मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि गैलेक्सी बड्स प्रो में फीचर्स एयर पॉड्स मैक्स और एयर पॉड्स प्रो में उपलब्ध स्पेशियल ऑडियो फंक्शन की तरह ही होंगे.

पढ़ें- नेशनल डायरेक्टिव ऑन सिक्योरिटी इन टेलीकॉम : आत्मनिर्भर भारत की ओर एक ठोस कदम

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.