ETV Bharat / science-and-technology

भारत में 18 जनवरी को लॉन्च होगा ओप्पो एन्को एक्स वायरलेस ईयरफोन - Oppo

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी ओप्पो ने एलान किया कि कंपनी द्वारा 18 जनवरी को भारत में रेनो 5जी स्मार्टफोन के साथ वायरलेस ईयरफोन एन्को एक्स को पेश किया जाएगा. इसमें नॉइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है. यह ओप्पो के डीबीईई 3.0 साउंड सिस्टम और एलएचडीसी (लो लेटेंसी और हाई-डेफिनेशन ऑडियो कोडेक) वायरलेस ट्रांसमिशन से लैस है.

ओप्पो, ओप्पो  एन्को एक्स वायरलेस इयरफोन
भारत में 18 जनवरी को लॉन्च होगा, ओप्पो एन्को एक्स वायरलेस इयरफोन
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 10:45 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली : ओप्पो अपने वायरलेस ईयरफोन, एन्को एक्स को 18 जनवरी को भारत में लॉन्च करेगी. यह वायरलेस रेनो 5जी स्मार्टफोन के साथ पेश किया जाएगा.

डुअल माइक्रोफोन डिजाइन का इस्तेमाल करते हुए, इस ईयरफोन में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर को मल्टीपल मोड के साथ पेश किया गया है. इससे यूजर्स चार अलग-अलग सेटिंग्स मैक्स नॉइज कैंसिलेशन, नॉइज कैंसिलेशन, ट्रांसपरेंसी मोड और नॉइज कैंसिलेशन ऑफ के माध्यम से अपने सुनने की आवश्यकताओं के अनुकूल, नॉइज रिडक्शन स्ट्रेंथ का चुनाव कर सकते हैं. साथ ही, इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं.

इन सेटिंग्स की मदद से यूजर्स चाहें घर के अंदर हो या कहीं बाहर, शोर-शराबे को पूरी तरह से ब्लॉक कर खुद जो सुन रहे हैं उस पर पूरी तरह से फोकस कर सकते हैं.

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है, 'ओप्पो एन्को एक्स ट्रू वायरलेस नॉइज कैंसिलेशन ईयरफोन को वीडियोग्राफी एक्सपर्ट ओप्पो रेनो5 प्रो 5जी के साथ लॉन्च किया जाएगा. ओप्पो के रेनो ग्लो को एक अनोखे एजी ग्लास प्रोसेस डिजाइन में तैयार किया गया है, जो एक मैट फिनिश के साथ कुछ चमकदार भी होगा.'

फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशंस और प्रीमियम हार्डवेयर द्वारा संचालित ओप्पो एन्को एक्स ट्रू वायरलेस नॉइज कैंसिलेशन ईयरफोन ओप्पो के डीबीईई 3.0 साउंड सिस्टम और एलएचडीसी (लो लेटेंसी और हाई-डेफिनेशन ऑडियो कोडेक) वायरलेस ट्रांसमिशन से लैस है.

इनपुट-आईएएनएस

नई दिल्ली : ओप्पो अपने वायरलेस ईयरफोन, एन्को एक्स को 18 जनवरी को भारत में लॉन्च करेगी. यह वायरलेस रेनो 5जी स्मार्टफोन के साथ पेश किया जाएगा.

डुअल माइक्रोफोन डिजाइन का इस्तेमाल करते हुए, इस ईयरफोन में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर को मल्टीपल मोड के साथ पेश किया गया है. इससे यूजर्स चार अलग-अलग सेटिंग्स मैक्स नॉइज कैंसिलेशन, नॉइज कैंसिलेशन, ट्रांसपरेंसी मोड और नॉइज कैंसिलेशन ऑफ के माध्यम से अपने सुनने की आवश्यकताओं के अनुकूल, नॉइज रिडक्शन स्ट्रेंथ का चुनाव कर सकते हैं. साथ ही, इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं.

इन सेटिंग्स की मदद से यूजर्स चाहें घर के अंदर हो या कहीं बाहर, शोर-शराबे को पूरी तरह से ब्लॉक कर खुद जो सुन रहे हैं उस पर पूरी तरह से फोकस कर सकते हैं.

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है, 'ओप्पो एन्को एक्स ट्रू वायरलेस नॉइज कैंसिलेशन ईयरफोन को वीडियोग्राफी एक्सपर्ट ओप्पो रेनो5 प्रो 5जी के साथ लॉन्च किया जाएगा. ओप्पो के रेनो ग्लो को एक अनोखे एजी ग्लास प्रोसेस डिजाइन में तैयार किया गया है, जो एक मैट फिनिश के साथ कुछ चमकदार भी होगा.'

फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशंस और प्रीमियम हार्डवेयर द्वारा संचालित ओप्पो एन्को एक्स ट्रू वायरलेस नॉइज कैंसिलेशन ईयरफोन ओप्पो के डीबीईई 3.0 साउंड सिस्टम और एलएचडीसी (लो लेटेंसी और हाई-डेफिनेशन ऑडियो कोडेक) वायरलेस ट्रांसमिशन से लैस है.

इनपुट-आईएएनएस

पढ़ेंः अमेजन ने 89 रुपये से शुरू किया प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन प्लान

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.