ETV Bharat / science-and-technology

Million Dollars Prize : OpenAI ने की एक लाख डॉलर के दस पुरस्कारों की घोषणा - Openai announces million dollars prizes

OpenAI ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि फिलहाल शुरुआती प्रयोगों का यह मतलब नहीं है कि हम किसी नतीजे पर पहुंचने की जल्दबाजी में हैं, हम चाहते हैं कि ऐसे उपकरण यानी टूल लेकर आएं, जिससे आने वाले समय में लोकतांत्रिक मूल्यों को जोड़ते हुए फैसले लिए जा सकें. Million Dollars Prize . ChatGPT . AGI

Openai announces million dollars prizes
ओपनएआई पुरस्कार
author img

By

Published : May 26, 2023, 2:31 PM IST

Updated : May 27, 2023, 6:16 AM IST

नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट समर्थित चैटजीपीटी के डेवलपर ओपनआई ने 10 पुरस्कार (एक लाख डॉलर प्रत्येक) को पेश किया है. इसे आर्टिफिशियल जनरल इंटेलीजेंस ( AGI ) को बढ़ावा देने के लिए एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. कंपनी का कहना है कि इस पहल के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के काम करने के उन तरीकों के बारे में जानकारी जुटानी है, जिससे एआई के काम करने के बुरे अनुभवों का जाना जा सके.

ग्रांट में भाग लेने की अंतिम तारीख : कंपनी ने गुरुवार को जारी अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि फिलहाल शुरुआती प्रयोगों का यह मतलब नहीं है कि हम किसी नतीजे पर पहुंचने की जल्दबाजी में हैं. हम चाहते हैं कि एक ऐसे उपकरण यानी टूल लेकर आएं, जिससे आने वाले समय में लोकतांत्रिक मूल्यों को जोड़ते हुए फैसले लिए जा सकें. OpenAI ग्रांट में भाग लेने की अंतिम तारीख 24 जून है. इसमें चयनित लोगों को 20 अक्टूबर तक एक पब्लिक रिपोर्ट प्रकाशित करना होगा. इसके अलावा एक प्रोटोटाइप भी बनाना होगा, जिसमें कम से कम 500 लोगों के फीडबैक होंगे. पब्लिक रिपोर्ट में उन लोगों की प्रतिक्रियाओं को भी शामिल करना होगा.

OpenAI के मुताबिक, "हमारा प्राथमिक उद्देश्य इनोवेशन को बढ़ावा देना है. हमें एआई के काम करने के तौर-तरीकों में भी सुधार करने की जरुरत है. यह तभी होगा जब विभिन्न विचारों के लोगों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर एआई के व्यवहार में बदलाव किया जा सके. हम चाहते हैं कि एआई के जरिए समूची मानवता को मदद पहुंचाई जाए." हालिया प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक सैम ऑल्टमैन की ओपनआई ने दूसरे एआई स्टार्टअप्स के लिए 175 मिलियन डॉलर की वित्तीय मदद की घोषणा की थी. इसमें माइक्रोसॉफ्ट और दूसरे निवेशकों की पूंजी भी शामिल है. बता दें कि ओपनआई पहले से ही एआई स्टार्टअप्स में निवेश करती रही है. रिपोर्ट के मुताबिक ओपनआई ने हाल ही में 27 से 29 बिलियन डॉलर मूल्य (300 मिलियन डॉलर) शेयरों की बिक्री की है. Million Dollars Prize . ChatGPT . AGI

ये भी पढ़ें : Bing ChatGPT : माइक्रोसॉफ्ट चैटजीपीटी के लिए ला रहा सर्चइंजन बिंग

नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट समर्थित चैटजीपीटी के डेवलपर ओपनआई ने 10 पुरस्कार (एक लाख डॉलर प्रत्येक) को पेश किया है. इसे आर्टिफिशियल जनरल इंटेलीजेंस ( AGI ) को बढ़ावा देने के लिए एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. कंपनी का कहना है कि इस पहल के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के काम करने के उन तरीकों के बारे में जानकारी जुटानी है, जिससे एआई के काम करने के बुरे अनुभवों का जाना जा सके.

ग्रांट में भाग लेने की अंतिम तारीख : कंपनी ने गुरुवार को जारी अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि फिलहाल शुरुआती प्रयोगों का यह मतलब नहीं है कि हम किसी नतीजे पर पहुंचने की जल्दबाजी में हैं. हम चाहते हैं कि एक ऐसे उपकरण यानी टूल लेकर आएं, जिससे आने वाले समय में लोकतांत्रिक मूल्यों को जोड़ते हुए फैसले लिए जा सकें. OpenAI ग्रांट में भाग लेने की अंतिम तारीख 24 जून है. इसमें चयनित लोगों को 20 अक्टूबर तक एक पब्लिक रिपोर्ट प्रकाशित करना होगा. इसके अलावा एक प्रोटोटाइप भी बनाना होगा, जिसमें कम से कम 500 लोगों के फीडबैक होंगे. पब्लिक रिपोर्ट में उन लोगों की प्रतिक्रियाओं को भी शामिल करना होगा.

OpenAI के मुताबिक, "हमारा प्राथमिक उद्देश्य इनोवेशन को बढ़ावा देना है. हमें एआई के काम करने के तौर-तरीकों में भी सुधार करने की जरुरत है. यह तभी होगा जब विभिन्न विचारों के लोगों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर एआई के व्यवहार में बदलाव किया जा सके. हम चाहते हैं कि एआई के जरिए समूची मानवता को मदद पहुंचाई जाए." हालिया प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक सैम ऑल्टमैन की ओपनआई ने दूसरे एआई स्टार्टअप्स के लिए 175 मिलियन डॉलर की वित्तीय मदद की घोषणा की थी. इसमें माइक्रोसॉफ्ट और दूसरे निवेशकों की पूंजी भी शामिल है. बता दें कि ओपनआई पहले से ही एआई स्टार्टअप्स में निवेश करती रही है. रिपोर्ट के मुताबिक ओपनआई ने हाल ही में 27 से 29 बिलियन डॉलर मूल्य (300 मिलियन डॉलर) शेयरों की बिक्री की है. Million Dollars Prize . ChatGPT . AGI

ये भी पढ़ें : Bing ChatGPT : माइक्रोसॉफ्ट चैटजीपीटी के लिए ला रहा सर्चइंजन बिंग

Last Updated : May 27, 2023, 6:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.