ETV Bharat / science-and-technology

Ola ने नया ई-स्कूटर लॉन्च किया, बुकिंग चालू, जल्द ही डिलीवरी शुरू

Ola Electric ने अपने ई-स्कूटर पोर्टफोलियो का विस्तार किया, नया e scooter 2 हजार वॉट की बैटरी द्वारा संचालित होता है और 91 किमी की आईडीसी रेंज और 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है. Ola S1 Air e scooter launch .

Ola S1 Air e scooter launch
ओला ई-स्कूटर
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 2:42 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 4:12 PM IST

बेंगलुरु : ईवी निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ( Ola Electric ) ने गुरुवार को अपना बहुप्रतीक्षित Ola S1 Air e scooter launch ( ओला एस1 एयर ई-स्कूटर लॉन्च ) किया, जो 84999 रुपये की शुरुआती कीमत पर तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. Ola Electric ने 99999 रुपये की कीमत पर z लॉन्च करके अपने ओला एस1 पोर्टफोलियो का भी विस्तार किया, जो 2 हजार वॉट की बैटरी द्वारा संचालित होता है और 91 किमी की आईडीसी रेंज और 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है.

कंपनी ने कहा कि नए वेरिएंट के लिए पर्चेस विंडो 9 फरवरी से खुलेगी, जबकि डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू होगी. ओला के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ( Ola Founder and CEO Bhavish Agarwal ) ने एक बयान में कहा, "सफल एस1 पोर्टफोलियो और S1 एयर का 3 नए वेरिएंट में विस्तार और कई मूल्य बिंदुओं पर अधिक ग्राहकों को स्थायी रूप से ईवी पर स्विच करने के लिए प्रोत्साहित करेगा."

नया 'एस1' वेरिएंट 11 रंगों- गेरुआ, मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, मिलेनियल पिंक, पोर्सिलेन व्हाइट, मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, मार्शमेलो, एन्थ्रेसाइट ग्रे, लिक्विड सिल्वर में उपलब्ध होगा और नियो मिंट, जबकि 'एस1 एयर' कोरल ग्लैम, नियो मिंट, पोर्सिलेन व्हाइट, जेट ब्लैक और लिक्विड सिल्वर में उपलब्ध होगा. ओला एस1 एयर में 2 किलो वॉट, 3 किला वॉट और 4 किला वॉट बैटरी पैक, 4.5 किला वॉट हब मोटर और 85 किमी/घंटा की टॉप स्पीड है. कंपनी के अनुसार, 2 किलो वॉट वेरिएंट 85 किमी की आईडीसी रेंज प्रदान करता है, जबकि 3 किला वॉट और 4 किलो वॉट वेरिएंट के लिए आईडीसी रेंज क्रमश: 125 किमी और 165 किमी है.

Ola scooter के यूजर्स परेशान हैं इस समस्या से, लगातार हो रहे एक्सीडेंट

बेंगलुरु : ईवी निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ( Ola Electric ) ने गुरुवार को अपना बहुप्रतीक्षित Ola S1 Air e scooter launch ( ओला एस1 एयर ई-स्कूटर लॉन्च ) किया, जो 84999 रुपये की शुरुआती कीमत पर तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. Ola Electric ने 99999 रुपये की कीमत पर z लॉन्च करके अपने ओला एस1 पोर्टफोलियो का भी विस्तार किया, जो 2 हजार वॉट की बैटरी द्वारा संचालित होता है और 91 किमी की आईडीसी रेंज और 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है.

कंपनी ने कहा कि नए वेरिएंट के लिए पर्चेस विंडो 9 फरवरी से खुलेगी, जबकि डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू होगी. ओला के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ( Ola Founder and CEO Bhavish Agarwal ) ने एक बयान में कहा, "सफल एस1 पोर्टफोलियो और S1 एयर का 3 नए वेरिएंट में विस्तार और कई मूल्य बिंदुओं पर अधिक ग्राहकों को स्थायी रूप से ईवी पर स्विच करने के लिए प्रोत्साहित करेगा."

नया 'एस1' वेरिएंट 11 रंगों- गेरुआ, मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, मिलेनियल पिंक, पोर्सिलेन व्हाइट, मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, मार्शमेलो, एन्थ्रेसाइट ग्रे, लिक्विड सिल्वर में उपलब्ध होगा और नियो मिंट, जबकि 'एस1 एयर' कोरल ग्लैम, नियो मिंट, पोर्सिलेन व्हाइट, जेट ब्लैक और लिक्विड सिल्वर में उपलब्ध होगा. ओला एस1 एयर में 2 किलो वॉट, 3 किला वॉट और 4 किला वॉट बैटरी पैक, 4.5 किला वॉट हब मोटर और 85 किमी/घंटा की टॉप स्पीड है. कंपनी के अनुसार, 2 किलो वॉट वेरिएंट 85 किमी की आईडीसी रेंज प्रदान करता है, जबकि 3 किला वॉट और 4 किलो वॉट वेरिएंट के लिए आईडीसी रेंज क्रमश: 125 किमी और 165 किमी है.

Ola scooter के यूजर्स परेशान हैं इस समस्या से, लगातार हो रहे एक्सीडेंट

Last Updated : Feb 10, 2023, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.