ETV Bharat / science-and-technology

WATCH : 1 लाख से ज्यादा की कीमत वाली दो स्मार्टवॉच लांच, शानदार एडवांस फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी है इनकी खासियत - garmin Fenix epix smartwatch

Wearable brand Garmin के क्षेत्रीय निदेशक स्काई चेन ने कहा, "Fenix 7 Pro और Epix Pro series की स्मार्टवॉच गार्मिन की टॉप कैपेबिलिटी, एडवांस फीचर्स और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ तैयार की गई है, जो इसे एथलीट्स और एडवेंचर लवर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन बनाती है. New smartwatch . Garmin smartwatch .

new garmin smartwatch
वियरेबल ब्रांड गार्मिन
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 8:05 PM IST

नई दिल्ली : लीडिंग वियरेबल ब्रांड गार्मिन ने मंगलवार को देश में अपनी दो नई आउटडोर स्मार्टवॉच सीरीज के लॉन्च की घोषणा की. Wearable brand Garmin ने एक बयान में कहा, नई फिनिक्स 7 प्रो और एपिक्स प्रो सीरीज अमेजन और सिनर्जाइजर पर ऑनलाइन और गार्मिन ब्रांड स्टोर्स, हेलिओस और जस्ट इन टाइम पर ऑफलाइन उपलब्ध होगी. Garmin Smartwatch एथलीट्स, एडवेंचर लवर्स और फिटनेस फ्रीक लोगों की डिमांड को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं, जो उन्हें बेहतरीन परफॉर्मेंस और ट्रैकिंग कैपेबिलिटीज प्रदान करती हैं.

दक्षिण-पूर्व एशिया और भारत के लिए गार्मिन के क्षेत्रीय निदेशक स्काई चेन ने कहा, "फेनिक्स 7 प्रो और Epix Pro series की प्रत्येक स्मार्टवॉच गार्मिन की टॉप कैपेबिलिटी, मजबूत पैकिंग, एडवांस फीचर्स और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ तैयार की गई है, जो इसे अर्बन एथलीट्स और एडवेंचर लवर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन बनाती है." जहां एपिक्स प्रो सीरीज 111990 रुपये से शुरू होती है, वहीं फेनिक्स 7 प्रो सीरीज 100990 रुपये से शुरू होती है.

new garmin smartwatch
गार्मिन स्मार्टवॉच

Epix Pro series पर क्रिस्टल-क्लियर एमोलेड डिस्प्ले और Fenix 7 Pro सीरीज पर बेहतर मेमोरी इन पिक्सेल (एमआईपी) डिस्प्ले यह सुनिश्चित करता है कि यूजर्स अपने डेटा, मैप्स और नोटिफिकेशन को आसानी से देख सकें, चाहे वे जिम में ट्रेनिंग ले रहे हों या बाहर एक्सप्लोर कर रहे हों. Garmin Wearable brand कंपनी ने कहा, "फिनिक्स 7 प्रो सीरीज स्टील बेजल के साथ फाइबर-रेनफोर्स पॉलिमर केस को जोड़ती है, जबकि एपिक्स प्रो सीरीज सफायर और टाइटेनियम जैसी प्रीमियम मेटरियल प्रदान करती है."कहा जाता है कि Fenix 7 Pro series स्मार्टवॉच मोड में 37 दिनों तक और एक्सपेडिशन मोड में 139 दिनों तक की बैटरी लाइफ है, जबकि एपिक्स प्रो सीरीज में 31 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है.

Wearable brand ने कहा, "फेनिक्स 7 प्रो और एपिक्स प्रो सीरीज व्हाइट-वॉटर राफ्टिंग, मोटोक्रॉस और ओवरलैंडिंग जैसी स्पेशल एक्टिविटीज की भी पेशकश करती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि यूजर्स इन Garmin Smartwatch की व्यापक ट्रैकिंग और एनालिसिस फीचर्स का लाभ उठाते हुए अपनी पसंदीदा एक्टिविटीज में शामिल हो सकते हैं." इसमें कहा गया है, "मल्टीपल सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम और मल्टी-बैंड जीपीएस से लैस, फेनिक्स 7 प्रो और एपिक्स प्रो सीरीज एडवेंचर लवर्स के लिए सही पोजिशनिंग और नेविगेशन सुनिश्चित करती है." New smartwatch . Garmin smartwatch .

garmin smartwatch
गार्मिन स्मार्टवॉच

(आईएएनएस)

Apple Watch Series के लिए लो-पावर मोड फीचर का अनावरण

नई दिल्ली : लीडिंग वियरेबल ब्रांड गार्मिन ने मंगलवार को देश में अपनी दो नई आउटडोर स्मार्टवॉच सीरीज के लॉन्च की घोषणा की. Wearable brand Garmin ने एक बयान में कहा, नई फिनिक्स 7 प्रो और एपिक्स प्रो सीरीज अमेजन और सिनर्जाइजर पर ऑनलाइन और गार्मिन ब्रांड स्टोर्स, हेलिओस और जस्ट इन टाइम पर ऑफलाइन उपलब्ध होगी. Garmin Smartwatch एथलीट्स, एडवेंचर लवर्स और फिटनेस फ्रीक लोगों की डिमांड को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं, जो उन्हें बेहतरीन परफॉर्मेंस और ट्रैकिंग कैपेबिलिटीज प्रदान करती हैं.

दक्षिण-पूर्व एशिया और भारत के लिए गार्मिन के क्षेत्रीय निदेशक स्काई चेन ने कहा, "फेनिक्स 7 प्रो और Epix Pro series की प्रत्येक स्मार्टवॉच गार्मिन की टॉप कैपेबिलिटी, मजबूत पैकिंग, एडवांस फीचर्स और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ तैयार की गई है, जो इसे अर्बन एथलीट्स और एडवेंचर लवर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन बनाती है." जहां एपिक्स प्रो सीरीज 111990 रुपये से शुरू होती है, वहीं फेनिक्स 7 प्रो सीरीज 100990 रुपये से शुरू होती है.

new garmin smartwatch
गार्मिन स्मार्टवॉच

Epix Pro series पर क्रिस्टल-क्लियर एमोलेड डिस्प्ले और Fenix 7 Pro सीरीज पर बेहतर मेमोरी इन पिक्सेल (एमआईपी) डिस्प्ले यह सुनिश्चित करता है कि यूजर्स अपने डेटा, मैप्स और नोटिफिकेशन को आसानी से देख सकें, चाहे वे जिम में ट्रेनिंग ले रहे हों या बाहर एक्सप्लोर कर रहे हों. Garmin Wearable brand कंपनी ने कहा, "फिनिक्स 7 प्रो सीरीज स्टील बेजल के साथ फाइबर-रेनफोर्स पॉलिमर केस को जोड़ती है, जबकि एपिक्स प्रो सीरीज सफायर और टाइटेनियम जैसी प्रीमियम मेटरियल प्रदान करती है."कहा जाता है कि Fenix 7 Pro series स्मार्टवॉच मोड में 37 दिनों तक और एक्सपेडिशन मोड में 139 दिनों तक की बैटरी लाइफ है, जबकि एपिक्स प्रो सीरीज में 31 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है.

Wearable brand ने कहा, "फेनिक्स 7 प्रो और एपिक्स प्रो सीरीज व्हाइट-वॉटर राफ्टिंग, मोटोक्रॉस और ओवरलैंडिंग जैसी स्पेशल एक्टिविटीज की भी पेशकश करती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि यूजर्स इन Garmin Smartwatch की व्यापक ट्रैकिंग और एनालिसिस फीचर्स का लाभ उठाते हुए अपनी पसंदीदा एक्टिविटीज में शामिल हो सकते हैं." इसमें कहा गया है, "मल्टीपल सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम और मल्टी-बैंड जीपीएस से लैस, फेनिक्स 7 प्रो और एपिक्स प्रो सीरीज एडवेंचर लवर्स के लिए सही पोजिशनिंग और नेविगेशन सुनिश्चित करती है." New smartwatch . Garmin smartwatch .

garmin smartwatch
गार्मिन स्मार्टवॉच

(आईएएनएस)

Apple Watch Series के लिए लो-पावर मोड फीचर का अनावरण

Last Updated : Jul 4, 2023, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.