ETV Bharat / science-and-technology

माइक्रोसॉफ्ट 30 जून को बंद कर रहा है माइनक्राफ्ट अर्थ गेम

माइक्रोसॉफ्ट, माइनक्राफ्ट अर्थ मोबाइल गेम को बंद करने जा रहा है. 30 जून को यह गेम पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. माइनक्राफ्ट का अनावरण पहली बार मई 2019 में किया गया था.

माइक्रोसॉफ्ट, माइनक्राफ्ट अर्थ गेम
माइक्रोसॉफ्ट 30 जून को बंद कर रहा है माइनक्राफ्ट अर्थ गेम
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 8:12 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट अपने माइनक्राफ्ट अर्थ मोबाइल गेम को 30 जून को बंद कर देगा. यह गेम फ्री मूवमेंट और कोलैबोरेटिव गेम प्ले के लिए तैयार किया गया था. यह दो ऐसी चीजें हैं, जो कोविड-19 महामारी में असंभव हो गई थी.

माइनक्राफ्ट टीम ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि हमने अपने संसाधनों को अन्य क्षेत्रों में फिर करने का कठिन निर्णय लिया है, जो कि माइनक्राफ्ट समुदाय को महत्व प्रदान करते हैं और जून 2021 में माइनक्राफ्ट अर्थ के लिए सपोर्ट को खत्म करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि 30 जून को हम खेल के लिए सभी सामग्री और सेवा समर्थन को बंद कर देंगे. इस तारीख के बाद खिलाड़ी माइनक्राफ्ट अर्थ को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, ना ही खेल पाएंगे.

माइक्रोसॉफ्ट ने पहली बार मई 2019 में माइनक्राफ्ट अर्थ का अनावरण किया था.

टीम ने बताया कि रूबी बैलेंस वाले सभी खिलाड़ियों को माइनकोइंस दिए जाएंगे, जिनका उपयोग आप माइनक्राफ्ट मार्केटप्लेस पर स्कीन और टेक्सचर पैक, नक्शे और यहां तक कि मिनीगैम खरीदने के लिए भी कर सकते हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

पढे़ंः एप्पल आईफोन 12 प्रो की मांग रहेगी काफी ज्यादा : जेपी मॉर्गन

नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट अपने माइनक्राफ्ट अर्थ मोबाइल गेम को 30 जून को बंद कर देगा. यह गेम फ्री मूवमेंट और कोलैबोरेटिव गेम प्ले के लिए तैयार किया गया था. यह दो ऐसी चीजें हैं, जो कोविड-19 महामारी में असंभव हो गई थी.

माइनक्राफ्ट टीम ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि हमने अपने संसाधनों को अन्य क्षेत्रों में फिर करने का कठिन निर्णय लिया है, जो कि माइनक्राफ्ट समुदाय को महत्व प्रदान करते हैं और जून 2021 में माइनक्राफ्ट अर्थ के लिए सपोर्ट को खत्म करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि 30 जून को हम खेल के लिए सभी सामग्री और सेवा समर्थन को बंद कर देंगे. इस तारीख के बाद खिलाड़ी माइनक्राफ्ट अर्थ को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, ना ही खेल पाएंगे.

माइक्रोसॉफ्ट ने पहली बार मई 2019 में माइनक्राफ्ट अर्थ का अनावरण किया था.

टीम ने बताया कि रूबी बैलेंस वाले सभी खिलाड़ियों को माइनकोइंस दिए जाएंगे, जिनका उपयोग आप माइनक्राफ्ट मार्केटप्लेस पर स्कीन और टेक्सचर पैक, नक्शे और यहां तक कि मिनीगैम खरीदने के लिए भी कर सकते हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

पढे़ंः एप्पल आईफोन 12 प्रो की मांग रहेगी काफी ज्यादा : जेपी मॉर्गन

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.