ETV Bharat / science-and-technology

माइक्रोमैक्स ने पेश किए किफायती स्मार्टफोन, ईयरबड्स

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 4:23 PM IST

माइक्रोमैक्स ने एक नए स्मार्टफोन, आईएन 2बी को भारत में लॉन्च किया हैं. यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स, 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+64जीबी में उपलब्ध है. इसके साथ ही, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने ऑडियो सेगमेंट में ट्रू वायरलेस स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस) ईयरबड्स के दो वेरिएंट्स- एयरफंक 1 और 1 प्रो को भी लॉन्च किया है.

माइक्रोमैक्स, micromax
माइक्रोमैक्स ने पेश किए किफायती स्मार्टफोन, ईयरबड्स

नई दिल्ली: घरेलू स्मार्टफोन निर्माता माइक्रोमैक्स ने एक नया किफायती स्मार्टफोन आईएन 2बी दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया. 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+64जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमश: 7,999 रुपये और 8,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन काले, नीले और हरे रंग में उपलब्ध है.

माइक्रोमैक्स ने अपने ऑडियो सेगमेंट में ट्रू वायरलेस स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस) ईयरबड्स के दो वेरिएंट्स- एयरफंक 1 और 1 प्रो लॉन्च किए है, जिनकी कीमत क्रमश: 1,299 रुपये और 2,499 रुपये है.

माइक्रोमैक्स इंडिया के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने एक बयान में कहा कि हम अपने उपभोक्ताओं से जुड़े हुए हैं. हम उनकी जरूरतों को समझते हैं.

शर्मा ने कहा कि आईएन 2बी, नो हैंग फोन के साथ, उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के प्रदर्शन, उच्च रैम और बैटरी लाइफ के साथ एक बेहतर प्रोसेसर मिलेगा.
पढे़ेंः एप्पल ने सुरक्षा अपडेट के साथ जारी किया वॉचओएस 7.6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम


इस स्मार्टफोन में 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है. यह यूनिसॉक टी610 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी है.

इसमें 13एमपी, 2एमपी का एक डुअल रियर कैमरा और 5एमपी का सेल्फी कैमरा है. साथ ही पोट्र्रेट को एक उत्कृष्ट बोकेह प्रभाव देने के लिए फ्रंट और रियर दोनों कैमरे बैकग्राउंड ब्लर को सपोर्ट करते हैं.

आईएन 2बी एफएचडी वीडियो रिकॉर्डिग के साथ-साथ एक अद्वितीय प्ले और पॉज रिकॉर्डिग सुविधा के साथ आता है.

एयरफंक1 3डी, सराउंड साउंड स्टीरियो मोड और ब्लूटूथ 5.0 के साथ ऑटो कनेक्टिविटी से लैस है.यह चार्जिग केस के साथ 15 घंटे का प्लेटाइम देता है.

एयरफंक 1 प्रो क्वालकॉम क्यूसीसी 3040 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसमें सीवीसी 8.0 (क्लियर वॉयस कैप्चर) शोर और इको रद्दीकरण(नॉइस और इको केंसिलेशन) और ब्लूटूथ 5.2 वी के साथ तत्काल कनेक्टिविटी है. इसे क्वाड माइक्रोफोन के साथ भी एनवायरनमेंट नॉइज कैंसिलेशन (ईएनसी) के साथ जोड़ा गया है.

कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर 6 अगस्त से उपलब्ध होगा, जबकि नए ईयरबड्स 18 अगस्त से उपलब्ध होंगे.

नई दिल्ली: घरेलू स्मार्टफोन निर्माता माइक्रोमैक्स ने एक नया किफायती स्मार्टफोन आईएन 2बी दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया. 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+64जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमश: 7,999 रुपये और 8,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन काले, नीले और हरे रंग में उपलब्ध है.

माइक्रोमैक्स ने अपने ऑडियो सेगमेंट में ट्रू वायरलेस स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस) ईयरबड्स के दो वेरिएंट्स- एयरफंक 1 और 1 प्रो लॉन्च किए है, जिनकी कीमत क्रमश: 1,299 रुपये और 2,499 रुपये है.

माइक्रोमैक्स इंडिया के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने एक बयान में कहा कि हम अपने उपभोक्ताओं से जुड़े हुए हैं. हम उनकी जरूरतों को समझते हैं.

शर्मा ने कहा कि आईएन 2बी, नो हैंग फोन के साथ, उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के प्रदर्शन, उच्च रैम और बैटरी लाइफ के साथ एक बेहतर प्रोसेसर मिलेगा.
पढे़ेंः एप्पल ने सुरक्षा अपडेट के साथ जारी किया वॉचओएस 7.6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम


इस स्मार्टफोन में 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है. यह यूनिसॉक टी610 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी है.

इसमें 13एमपी, 2एमपी का एक डुअल रियर कैमरा और 5एमपी का सेल्फी कैमरा है. साथ ही पोट्र्रेट को एक उत्कृष्ट बोकेह प्रभाव देने के लिए फ्रंट और रियर दोनों कैमरे बैकग्राउंड ब्लर को सपोर्ट करते हैं.

आईएन 2बी एफएचडी वीडियो रिकॉर्डिग के साथ-साथ एक अद्वितीय प्ले और पॉज रिकॉर्डिग सुविधा के साथ आता है.

एयरफंक1 3डी, सराउंड साउंड स्टीरियो मोड और ब्लूटूथ 5.0 के साथ ऑटो कनेक्टिविटी से लैस है.यह चार्जिग केस के साथ 15 घंटे का प्लेटाइम देता है.

एयरफंक 1 प्रो क्वालकॉम क्यूसीसी 3040 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसमें सीवीसी 8.0 (क्लियर वॉयस कैप्चर) शोर और इको रद्दीकरण(नॉइस और इको केंसिलेशन) और ब्लूटूथ 5.2 वी के साथ तत्काल कनेक्टिविटी है. इसे क्वाड माइक्रोफोन के साथ भी एनवायरनमेंट नॉइज कैंसिलेशन (ईएनसी) के साथ जोड़ा गया है.

कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर 6 अगस्त से उपलब्ध होगा, जबकि नए ईयरबड्स 18 अगस्त से उपलब्ध होंगे.

इसे भी पढे़ंः अब ट्विटर स्पेस पर लाइव ऑडियो को खोजना, साझा करना हुआ आसान


इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.