नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतीक्षित क्रॉसओवर, मारुति फ्रोंक्स को भारत में 7.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया (Maruti Fronx Launched in India) है, जिसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 13.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. कंपनी ने इस कार को अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो के आधार पर बनाया है, लेकिन इसे एक एसयूवी जैसा लुक देने की कोशिश की है.
कंपनी ने इस कार को जनवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार पेश किया है. कंपनी ने इस कार की बुकिंग लॉन्च से पहले ही शुरू कर दी थी, जिसे 11,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है. ध्यान देने वाली बात यह है कि फ्रोंक्स को बलेनो और ब्रेजा के बीच उतारा गया है और इसकी शुरुआती कीमत बलेनों से 86,000 रुपये अधिक है, लेकिन इसका टॉप-स्पेक वेरिएंट बलेनों से भी मंहगा है, क्योंकि इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है.
सिंगल और डुअल टोन के साथ 10 कलर ऑप्शन: नई फ्रोंक्स को पांच ट्रिम्स- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जेटा और अल्फा उतारा गया है, जिनमें कुल सात रंगों का विकल्प मिलेगा. इन रंग विकल्पों में आर्कटिक व्हाइट, अर्थर्न ब्राउन, ओपुलेंट रेड, स्प्लेंडिड सिल्वर, ब्लूश ब्लैक, सेलेस्टियल ब्लू और ग्रैंड्योर ग्रे शामिल हैं. इसके अलावा इस कार को कुछ डुअल टोन रंगों में भी उतारा गया है, जिनमें अर्थर्न ब्राउन के साथ ब्लूश ब्लैक रूफ, ओपुलेंट रेड के साथ ब्लैक रूफ और स्प्लेंडिड सिल्वर के साथ ब्लूश ब्लैक रूफ का विकल्प दिया गया है.
टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प: इसमें मिलने वाले इंजन विकल्पों की बात करें तो इसमें पहला विकल्प बलेनो में मिलने वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 89 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन के साथ कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. इसके अलावा मारुति ने फ्रोंक्स में एक नया 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस इंजन का इस्तेमाल पहले भी कर चुकी है. इसे पहली बार 2017 में मारुति बलेनो आरएस के साथ पेश किया गया था, लेकिन मांग कम होने और BS6 उत्सर्जन मानकों के लागू होने के साथ ही इस इंजन का इस्तेमाल बंद कर दिया. लेकिन अब इसे कंपनी ने दोबारा अपडेट के साथ उतारा है, जो 99 बीएचपी की पावर और 147 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
फ्रोंक्स में मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स: मारुति ने अपनी नई फ्रोंक्स में कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं, हालांकि इसका इंटीरियर देखने में बलेनो जैसा लगता है, लेकिन उससे थोड़ा बड़ा है. इस कार में बड़ा फ्री-स्टैंडिंग 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जोकि इसका आकर्षण बिंदु है. इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार तकनीक और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
बाजार में इन कारों से होगा मुकाबला: देखा जाए तो मारुति सुजुकी ने नई फ्रोंक्स को क्रॉसओवर सेगमेंट में उतारा है, लेकिन बाजार में यह कार कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ मुकाबला करेगी. इसका सबसे कड़ा मुकाबला अपनी ही सिब्लिंग मारुति ब्रेजा से होगा. इसके अलावा बाजार में मौजूद महिंद्रा एक्सयूवी300, किआ सॉनेट, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर जैसी एसयूवी से भी इसका मुकाबला होने वाला है. Maruti Fronx Launched Price
ये भी पढ़ें: MG Comet EV: एमजी मोटर ने 'कॉमेट ईवी' मॉडल की लॉन्च, देश की सबसे सस्ती कार का दावा, जानें फीचर्स