ETV Bharat / science-and-technology

LinkedIn ID Verification : लिंक्डइन ने भारत में जारी किया है खास आइडेंटिटी वेरिफिकेशन फीचर - सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन

प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन ने हमारे देश के यूजर्स के लिए अपना आइडेंटिटी वेरिफिकेशन फीचर पेश किया है, जिससे एक अलग तरह का अनुभव हासिल होगा...

LinkedIn introduces its ID Verification feature in India
लिंक्डइन ( कांसेप्ट तस्वीर)
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 12:53 PM IST

नई दिल्ली : प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन ने भारतीय यूजर्स के लिए अपना आइडेंटिटी वेरिफिकेशन फीचर पेश किया है. लिंक्डइन इंडिया के कंट्री मैनेजर आशुतोष गुप्ता ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, आईडी वेरिफिकेशन होने का मतलब है कि व्यक्ति की सरकार द्वारा जारी आईडी लिंक्डइन के वेरिफिकेशन पार्टनर्स में से एक द्वारा वेरिफाइड है.

भारत में हाइपरवर्ज एक थर्ड पार्टी आइडेंटिटी वेरिफिकेशन सर्विस है, जो डिजिलॉकर का उपयोग करती है जो भारत सरकार द्वारा जारी आईडी जैसे आधार कार्ड को एक ऑनलाइन वॉलेट आईडी वेरिफिकेशन से संभालती है. आईडी वेरिफिकेशन वेलिड आधार नंबर और भारतीय फोन नंबर वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

LinkedIn introduces its ID Verification feature in India
लिंक्डइन ( कांसेप्ट तस्वीर)

कंट्री मैनेजर आशुतोष गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा-
लिंक्डइन पर, जब आप दिखाते हैं कि आप रियल हैं, तो आपके पास अपने और अपने कम्युनिटी के लिए प्रोफेशनल्स अवसरों को खोजने का और भी बड़ा मौका होगा. उन्होंने आगे उल्लेख किया कि मेंबर के आधार से किसी भी संवेदनशील डेटा तक प्लेटफॉर्म का एक्सेस नहीं है.

कंट्री मैनेजर आशुतोष गुप्ता का दावा है -
अगर आपके पास आधार नहीं है, तो भी आप लिंक्डइन पर इस्तेमाल के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर अन्य जानकारी की पुष्टि कर सकते हैं. आप अपने वर्क ईमेल या वर्कप्लेस क्रेडेंशियल्स के जरिए वेरिफाई कर सकते हैं.

अप्रैल में, कंपनी ने यूएस में आईडी वेरिफिकेशन शुरू किया और जल्द ही इस फीचर को अन्य देशों में लाने की योजना बना रही है. ताकि लोगों को प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन के इस फीचर का लाभ मिल सके.

इसे भी पढ़ें..

--आईएएनएस

नई दिल्ली : प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन ने भारतीय यूजर्स के लिए अपना आइडेंटिटी वेरिफिकेशन फीचर पेश किया है. लिंक्डइन इंडिया के कंट्री मैनेजर आशुतोष गुप्ता ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, आईडी वेरिफिकेशन होने का मतलब है कि व्यक्ति की सरकार द्वारा जारी आईडी लिंक्डइन के वेरिफिकेशन पार्टनर्स में से एक द्वारा वेरिफाइड है.

भारत में हाइपरवर्ज एक थर्ड पार्टी आइडेंटिटी वेरिफिकेशन सर्विस है, जो डिजिलॉकर का उपयोग करती है जो भारत सरकार द्वारा जारी आईडी जैसे आधार कार्ड को एक ऑनलाइन वॉलेट आईडी वेरिफिकेशन से संभालती है. आईडी वेरिफिकेशन वेलिड आधार नंबर और भारतीय फोन नंबर वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

LinkedIn introduces its ID Verification feature in India
लिंक्डइन ( कांसेप्ट तस्वीर)

कंट्री मैनेजर आशुतोष गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा-
लिंक्डइन पर, जब आप दिखाते हैं कि आप रियल हैं, तो आपके पास अपने और अपने कम्युनिटी के लिए प्रोफेशनल्स अवसरों को खोजने का और भी बड़ा मौका होगा. उन्होंने आगे उल्लेख किया कि मेंबर के आधार से किसी भी संवेदनशील डेटा तक प्लेटफॉर्म का एक्सेस नहीं है.

कंट्री मैनेजर आशुतोष गुप्ता का दावा है -
अगर आपके पास आधार नहीं है, तो भी आप लिंक्डइन पर इस्तेमाल के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर अन्य जानकारी की पुष्टि कर सकते हैं. आप अपने वर्क ईमेल या वर्कप्लेस क्रेडेंशियल्स के जरिए वेरिफाई कर सकते हैं.

अप्रैल में, कंपनी ने यूएस में आईडी वेरिफिकेशन शुरू किया और जल्द ही इस फीचर को अन्य देशों में लाने की योजना बना रही है. ताकि लोगों को प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन के इस फीचर का लाभ मिल सके.

इसे भी पढ़ें..

--आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.