ETV Bharat / science-and-technology

Lenovo Tab P11 5G : लेनोवो ने लॉन्च किया 5G वाला एंड्रॉयड टैबलेट, जानिए कीमत और फीचर्स - Lenovo launches new 5G Android tablet

स्मार्टफोन ब्रांड लेनोवो (Lenovo) ने अपना पहला प्रीमियम Tablet Tab P11 5G लॉन्च कर दिया है. इस टैबलेट को भारत में 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है. टैबलेट में में 2K आईपीएस टचस्क्रीन और Dolby विजन सपोर्ट दिया गया है. टैबलेट 128 GB और 256 GBमें भारतीय बाजार में मौजूद है.

Lenovo Tab P11 5G LAUNCH
लेनोवो टैब पी11 5जी लॉन्च
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 3:09 PM IST

बेंगलुरुः ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड लेनोवो ने शुक्रवार को देश में 11 इंच के टचस्क्रीन के साथ अपना पहला प्रीमियम 5G एंड्रॉइड टैबलेट लॉन्च किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि टैब पी11 5G 256 GB स्टोरेज के लिए 34,999 रुपये और 128 GB स्टोरेज के लिए 29,999 रुपये में उपलब्ध है. नया टैबलेट उप-6 गीगाहर्ट्ज 5G नेटवर्क का समर्थन करता है जो यहां तक कि हाइब्रिड वर्क, सीखने और एंटरटेनमेंट के लिए पीक आवर्स के दौरान भी यूजर्स को हाई-स्पीड कनेक्टिविटी का आनंद लेने की परमिशन देता है.

टैबलेट के फीचर्स
लेनोवो ने कहा,'डिवाइस के स्लॉट के माध्यम से 5G माइक्रो सिम डालकर 5G सेवाओं का उपयोग किया जा सकता है. यह यूजर्स को फ्रंट कैमरा सेंसर और बैकग्राउंड ब्लर के माध्यम से हैंड्स-फ्री लॉगिन के साथ रीयल-टाइम में वीडियो चैट का आनंद लेने की परमिशन देता है जो अतिरिक्त गोपनीयता सुनिश्चित करता है'. इसमें उच्च प्रदर्शन के लिए स्नैपड्रैगन 750जी, 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म प्रोसेसर और 12 घंटे तक नॉन-स्टॉप वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए 7700 एमएएच बैटरी क्षमता है जो इसे हाइब्रिड कार्य के लिए उपयुक्त बनाती है.

आंखों की सेफ्टी का ध्यान
इसके अलावा, टैबलेट 11-इंच 2K आईपीएस टचस्क्रीन प्रदान करता है, जो डॉल्बी विजन द्वारा बेहतर तस्वीर की क्वालिटी और डॉल्बी एटमॉस द्वारा एक स्थानिक ऑडियो रिवूलेशन के साथ बढ़ाया गया है. इसके अलावा यूजर्स को आंखों की सुरक्षा प्रदान करने के लिए टैब पी11 का डिस्प्ले भी टीयूवी रीनलैंड द्वारा प्रमाणित है. कंपनी ने कहा, 'लेनोवो 5G तकनीक के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट में इन्वेस्ट कर रहा है, ताकि तेज कनेक्टिविटी, अधिक क्षमता, अल्ट्रा-लो लेटेंसी और उनके प्रोडक्शन की बेहतर विश्वसनीयता को सक्षम किया जा सके'.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy F04 : इस वेबसाइट पर स्मार्टफोन की बंपर सेल, 2 हजार रुपए तक घटी कीमत

बेंगलुरुः ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड लेनोवो ने शुक्रवार को देश में 11 इंच के टचस्क्रीन के साथ अपना पहला प्रीमियम 5G एंड्रॉइड टैबलेट लॉन्च किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि टैब पी11 5G 256 GB स्टोरेज के लिए 34,999 रुपये और 128 GB स्टोरेज के लिए 29,999 रुपये में उपलब्ध है. नया टैबलेट उप-6 गीगाहर्ट्ज 5G नेटवर्क का समर्थन करता है जो यहां तक कि हाइब्रिड वर्क, सीखने और एंटरटेनमेंट के लिए पीक आवर्स के दौरान भी यूजर्स को हाई-स्पीड कनेक्टिविटी का आनंद लेने की परमिशन देता है.

टैबलेट के फीचर्स
लेनोवो ने कहा,'डिवाइस के स्लॉट के माध्यम से 5G माइक्रो सिम डालकर 5G सेवाओं का उपयोग किया जा सकता है. यह यूजर्स को फ्रंट कैमरा सेंसर और बैकग्राउंड ब्लर के माध्यम से हैंड्स-फ्री लॉगिन के साथ रीयल-टाइम में वीडियो चैट का आनंद लेने की परमिशन देता है जो अतिरिक्त गोपनीयता सुनिश्चित करता है'. इसमें उच्च प्रदर्शन के लिए स्नैपड्रैगन 750जी, 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म प्रोसेसर और 12 घंटे तक नॉन-स्टॉप वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए 7700 एमएएच बैटरी क्षमता है जो इसे हाइब्रिड कार्य के लिए उपयुक्त बनाती है.

आंखों की सेफ्टी का ध्यान
इसके अलावा, टैबलेट 11-इंच 2K आईपीएस टचस्क्रीन प्रदान करता है, जो डॉल्बी विजन द्वारा बेहतर तस्वीर की क्वालिटी और डॉल्बी एटमॉस द्वारा एक स्थानिक ऑडियो रिवूलेशन के साथ बढ़ाया गया है. इसके अलावा यूजर्स को आंखों की सुरक्षा प्रदान करने के लिए टैब पी11 का डिस्प्ले भी टीयूवी रीनलैंड द्वारा प्रमाणित है. कंपनी ने कहा, 'लेनोवो 5G तकनीक के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट में इन्वेस्ट कर रहा है, ताकि तेज कनेक्टिविटी, अधिक क्षमता, अल्ट्रा-लो लेटेंसी और उनके प्रोडक्शन की बेहतर विश्वसनीयता को सक्षम किया जा सके'.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy F04 : इस वेबसाइट पर स्मार्टफोन की बंपर सेल, 2 हजार रुपए तक घटी कीमत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.