ETV Bharat / science-and-technology

21 मार्च को धरती के पास से गुजरेगा, 2001 एफओ32 ऐस्टरॉइड

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 21 मार्च को धरती के पास से एक बड़े ऐस्टरॉइड के गुजरने की जानकारी दी है. हालांकि पृथ्वी से इसके टकराने का कोई खतरा नहीं है. इस ऐस्टरॉइड का व्यास, लगभग 0.8 से 1.7 किलोमीटर है.

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 3:53 PM IST

2001 एफओ32 ऐस्टरॉइड, NASA
21 मार्च को धरती के पास से गुजरेगा, 2001 एफओ32 ऐस्टरॉइड

वॉशिंगटन: नासा ने अपने दिए एक बयान में कहा कि एफओ32 नाम का एक ऐस्टरॉइड, 21 मार्च को पृथ्वी से कुछ 20 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा. लाइव साइंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐस्टरॉइड लगभग 0.8 से 1.7 किलोमीटर व्यास का है.

दक्षिणी कैलिफोर्निया में स्थित नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी द्वारा प्रबंधित सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (सीएनईओएस) के निदेशक पॉल चाडोस ने कहा कि हम सूर्य के चारों ओर 2001 एफओ32 के कक्षीय मार्ग को जानते हैं.

इसकी खोज 20 साल पहले की गई थी और तभी इसके कक्षीय मार्ग के बारे में पता लगा लिया गया था. हालांकि ऐसा कोई मौका नहीं है कि यह पृथ्वी के 12.5 करोड़ मील से अधिक नजदीक आ पाएगा.

बहरहाल खगोलीय दृष्टिकोण से यह दूरी काफी नजदीक है इसलिए 2001 एफओ32 को 'संभावित रूप से खतरनाक' माना गया है. यह लगभग 124,000 प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरेगा. इसकी गति उससे कहीं ज्यादा है जिस गति से आने वाले ऐस्टरॉइड अक्सर टकराते हैं.

वॉशिंगटन: नासा ने अपने दिए एक बयान में कहा कि एफओ32 नाम का एक ऐस्टरॉइड, 21 मार्च को पृथ्वी से कुछ 20 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा. लाइव साइंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐस्टरॉइड लगभग 0.8 से 1.7 किलोमीटर व्यास का है.

दक्षिणी कैलिफोर्निया में स्थित नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी द्वारा प्रबंधित सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (सीएनईओएस) के निदेशक पॉल चाडोस ने कहा कि हम सूर्य के चारों ओर 2001 एफओ32 के कक्षीय मार्ग को जानते हैं.

इसकी खोज 20 साल पहले की गई थी और तभी इसके कक्षीय मार्ग के बारे में पता लगा लिया गया था. हालांकि ऐसा कोई मौका नहीं है कि यह पृथ्वी के 12.5 करोड़ मील से अधिक नजदीक आ पाएगा.

बहरहाल खगोलीय दृष्टिकोण से यह दूरी काफी नजदीक है इसलिए 2001 एफओ32 को 'संभावित रूप से खतरनाक' माना गया है. यह लगभग 124,000 प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरेगा. इसकी गति उससे कहीं ज्यादा है जिस गति से आने वाले ऐस्टरॉइड अक्सर टकराते हैं.

पढ़ेंः सैमसंग गैलेक्सी एम 12 भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स


(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.