हैदराबादः गैलीलियो गैलीली एक इटेलियन फिजिसिस्ट थे. वह एक खगोलशास्त्री और गणितज्ञ भी थे. गैलीलियो का जन्म 15 फरवरी, 1564 को टस्कनी के पीसा में हुआ था. गैलीलियो गैलीली से जुड़े कुछ रोचक तथ्य इस प्रकार हैं.
गैलीलियो ने कई महत्वपूर्ण खोज की और खगोलीय घटना को दुनिया के सामने लाया. इनमें से कुछ इस प्रकार हैं.
पढ़ेंः एलन मस्क 'कार्बन रिमूवल कॉन्टेस्ट' के लिए निवेश करेंगे 10 करोड़ डॉलर