ETV Bharat / science-and-technology

एक्सबॉक्स वायरलेस हेडसेट के जानें फीचर्स - Xbox Wireless Headset launch date in india

उपयोग करने में आसान, वजन में हल्के एक्सबॉक्स वायरलेस हेडसेट कानों पर अच्छी तरह से फिट हो जाते हैं. इसके कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं; इसका वजन 1आउन्स यानि 312 ग्राम है, 15 घंटों तक इसकी बैटरी चलती है, इसके इयरकप्स बहुत सॉफ्ट हैं,आदि. एक्सबाॅक्स एक्सेसरीज ऐप का उपयोग भी आप इस हेडसेट के साथ कर सकते हैं. एक्सबाॅक्स सीरीज एक्स और एस, एक्सबाॅक्स वन और जो कम्प्यूटर्स विंडोज10 पर चलते हैं, इन सब पर भी आप इस एक्सबॉक्स वायरलेस हेडसेट का उपयोग कर सकते हैं.

एक्सबॉक्स वायरलेस हेडसेट,Xbox Wireless Headset features
एक्सबॉक्स वायरलेस हेडसेट के जानें फीचर्स
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 5:34 PM IST

हैदराबाद: माइक्रोसॉफ्ट के वीडियो गेमिंग ब्रांड एक्सबॉक्स के वायरलेस हेडसेट के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं:-

एक्सबॉक्स वायरलेस हेडसेट के जानें फीचर्स. सौजन्यःएक्सबॉक्स
  • आप इस हेडसेट को सीधे कंसोल में जोड़ सकते हैं. आप वायरलेस कनेक्शन का उपयोग करके भी इस हेडसेट को कनेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए, आपको डोंगल या बेस स्टेशन की भीआवश्यकता नहीं पडेगी.
  • आपको साउंड भी अच्छा और बेहतरीन मिलेगा.
  • उपयोग करने में आसान, वजन में हल्के, यह हेडसेट कानों पर अच्छी तरह से फिट हो जाते हैं.
  • इसका वजन 1आउन्स यानि 312 ग्राम है.
  • इसके इयरकप्स बहुत सॉफ्ट हैं. इन इयरकप्स को घुमा कर, आप साउंड को सही कर सकते हैं या फिर बदल भी सकते हैं. इतना ही नहीं, आप गेम को चुनने या बदलने के लिए भी, इनका उपयोग कर सकते हैं. इनकी मदद से चैट बैलेंस को भी नियंत्रण किया जा सकता है.
  • यह हेडसेट स्पैटियल साउंड तकनीकों को जैसे; डॉल्बी अट्मॉस, विंडोज सोनिक और डीटीएस हैडफोन: एस को सपोर्ट करता है. यह सुविधा एक्सबाॅक्स सीरीज एक्स और एस और एक्सबाॅक्स वन पर उपलब्ध है.
  • वॉइसआइसोलेशन से बाहरी वातवरण की आवाज नहीं आती. नतीजतन, आपको अच्छा साउंड मिलेगा.
  • जब आप की बातचीत किसी से नहीं हो रही तब आप ऑटो-म्यूट फीचर का उपयोग कर माइक्रोफोन को म्यूट कर सकते हैं. ऐसा करने से आवाज बंद हो जाएगी.
  • मैन्युअल म्यूट बटन का प्रयोग कर जब चाहे आप प्राइवेसी ऑप्शन को यूज कर सकते हैं.
  • एक्सबाॅक्स एक्सेसरीज ऐप का उपयोग, आप इक्वलाइजर सेटिंग्स, बास-बूस्ट, ऑटो-म्यूट सेंसिटिविटी और माइक-मॉनिटरिंग लेवल्स के लिए कर सकते हैं. लेड की ब्राइटनेस(लाइट की चमक) लेवल को भी आप इस ऐप से नियंत्रित कर सकते हैं. इस ऐप को वायरलेस रेडियो के साथ आने वाले कंसोल से भी जोडा जा सकता है. ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर, आप अपने मोबाइल फोन को भी कनेक्ट कर सकते हैं. ऐसा करने से आप, अपना मन पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं या फिर चैट भी कर सकते हैं.
  • यह हेडसेट ब्लूटूथ वर्जन 4.2+ को सपोर्ट करता है.
  • 15 घंटों तक इसकी बैटरी चलती है. 30 मिनट तक चार्ज करने पर, 4 घंटों तक इसकी बैटरी चलती है. 3 घंटों में इसकी बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाती है.
  • एक्सबाॅक्स सीरीज एक्स और एस, एक्सबाॅक्स वन और जो कम्प्यूटर्स विंडोज10 पर चलते हैं, इन सब पर आप इस एक्सबॉक्स वायरलेस हेडसेट का उपयोग कर सकते हैं. विंडोज10 को इस्तेमाल करने के लिए आप को ब्लूटूथ 4.2+, एक्सबाॅक्स वायरलेस एडाप्टर और यूसीबी-सी केबल की जरुरत पडेगी.

इसके साथ आने वाले बाॅक्स में, 14 इंच लंबा यूसीबी-सी केबल है.

यह भी पढ़ें:भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए12, जानें फीचर्स

हैदराबाद: माइक्रोसॉफ्ट के वीडियो गेमिंग ब्रांड एक्सबॉक्स के वायरलेस हेडसेट के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं:-

एक्सबॉक्स वायरलेस हेडसेट के जानें फीचर्स. सौजन्यःएक्सबॉक्स
  • आप इस हेडसेट को सीधे कंसोल में जोड़ सकते हैं. आप वायरलेस कनेक्शन का उपयोग करके भी इस हेडसेट को कनेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए, आपको डोंगल या बेस स्टेशन की भीआवश्यकता नहीं पडेगी.
  • आपको साउंड भी अच्छा और बेहतरीन मिलेगा.
  • उपयोग करने में आसान, वजन में हल्के, यह हेडसेट कानों पर अच्छी तरह से फिट हो जाते हैं.
  • इसका वजन 1आउन्स यानि 312 ग्राम है.
  • इसके इयरकप्स बहुत सॉफ्ट हैं. इन इयरकप्स को घुमा कर, आप साउंड को सही कर सकते हैं या फिर बदल भी सकते हैं. इतना ही नहीं, आप गेम को चुनने या बदलने के लिए भी, इनका उपयोग कर सकते हैं. इनकी मदद से चैट बैलेंस को भी नियंत्रण किया जा सकता है.
  • यह हेडसेट स्पैटियल साउंड तकनीकों को जैसे; डॉल्बी अट्मॉस, विंडोज सोनिक और डीटीएस हैडफोन: एस को सपोर्ट करता है. यह सुविधा एक्सबाॅक्स सीरीज एक्स और एस और एक्सबाॅक्स वन पर उपलब्ध है.
  • वॉइसआइसोलेशन से बाहरी वातवरण की आवाज नहीं आती. नतीजतन, आपको अच्छा साउंड मिलेगा.
  • जब आप की बातचीत किसी से नहीं हो रही तब आप ऑटो-म्यूट फीचर का उपयोग कर माइक्रोफोन को म्यूट कर सकते हैं. ऐसा करने से आवाज बंद हो जाएगी.
  • मैन्युअल म्यूट बटन का प्रयोग कर जब चाहे आप प्राइवेसी ऑप्शन को यूज कर सकते हैं.
  • एक्सबाॅक्स एक्सेसरीज ऐप का उपयोग, आप इक्वलाइजर सेटिंग्स, बास-बूस्ट, ऑटो-म्यूट सेंसिटिविटी और माइक-मॉनिटरिंग लेवल्स के लिए कर सकते हैं. लेड की ब्राइटनेस(लाइट की चमक) लेवल को भी आप इस ऐप से नियंत्रित कर सकते हैं. इस ऐप को वायरलेस रेडियो के साथ आने वाले कंसोल से भी जोडा जा सकता है. ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर, आप अपने मोबाइल फोन को भी कनेक्ट कर सकते हैं. ऐसा करने से आप, अपना मन पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं या फिर चैट भी कर सकते हैं.
  • यह हेडसेट ब्लूटूथ वर्जन 4.2+ को सपोर्ट करता है.
  • 15 घंटों तक इसकी बैटरी चलती है. 30 मिनट तक चार्ज करने पर, 4 घंटों तक इसकी बैटरी चलती है. 3 घंटों में इसकी बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाती है.
  • एक्सबाॅक्स सीरीज एक्स और एस, एक्सबाॅक्स वन और जो कम्प्यूटर्स विंडोज10 पर चलते हैं, इन सब पर आप इस एक्सबॉक्स वायरलेस हेडसेट का उपयोग कर सकते हैं. विंडोज10 को इस्तेमाल करने के लिए आप को ब्लूटूथ 4.2+, एक्सबाॅक्स वायरलेस एडाप्टर और यूसीबी-सी केबल की जरुरत पडेगी.

इसके साथ आने वाले बाॅक्स में, 14 इंच लंबा यूसीबी-सी केबल है.

यह भी पढ़ें:भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए12, जानें फीचर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.