ETV Bharat / science-and-technology

एमआई नोटबुक 14 आईसी लैपटॉप लॉन्च, जानें फीचर्स - लैपटॉप

एमआई ने भारत में, अपने नए लैपटॉप एमआई नोटबुक 14 (आईसी) को लॉन्च किया है. नोटबुक 14 (आईसी) के फीचर्स इस प्रकार है- 14 इंच का फुल एचडी (1920 x 1080) एंटी ग्लेयर डिस्प्ले, यूएचडी ग्राफिक्स 620 के साथ 1.6 गीगाहार्ट्ज इंटेल कोर आई5-10210यू क्वैड-कोर प्रोसेसर, 65 वॉट्स की बैटरी, 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज, आदि है.

Mi Notebook 14 (IC), features and specifications of Mi Notebook 14 (IC)
एमआई नोटबुक 14 (आईसी) लैपटॉप लॉन्च, जाने फीचर्स
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली : शाओमी ने अपनी लैपटॉप सीरीज एमआई 14 (आईसी) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया. यह लैपटॉप सिल्वर रंग में होगा और इसकी शुरुआती कीमत 43,999 रुपये होगी. कंपनी ने इसके बारे में ट्वीट करके भी जानकारी दी है.

एमआई इंडिया के मुख्य बिजनेस अधिकारी, रघु रेड्डी ने कहा, 'एमआई नोटबुक सीरीज को प्रशंसक और ग्राहक स्वीकार और प्रोत्साहित करते हैं. एमआई नोटबुक 14 (आईसी) नए बेंचमार्क स्थापित करेगा. हमने इसमें शक्तिशाली मशीन और फीचर का विस्तार किया है, जो छात्रों और काम करने वाले प्रोफेशनल्स की जरूरतों को पूरा करेगा.'

एमआई नोटबुक 14 (आईसी) के फीचर्स

  • इस नोटबुक में 16:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 14 इंच का फुल एचडी (1920 x 1080) एंटी ग्लेयर डिस्प्ले है. 81.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल स्क्रीन है.
  • इस नोटबुक में यूएचडी ग्राफिक्स 620 के साथ 1.6 गीगाहार्ट्ज इंटेल कोर आई5-10210यू क्वैड-कोर प्रोसेसर है.
  • इसमें 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज है. इसके साथ ही, आप इसमें एनविडिया जी फोर्स एमएक्स 250 ग्राफिक्स भी जोड़ सकते हैं.
  • नोटबुक का वजन 1.5 किलोग्राम है. इसमें 720 पिक्सल एचडी वेबकैम है. यह विंडो 10 होम एडिशन पर चलता है.
  • नोटबुक में दो यूएसबी-ए 3.1 जेन 1 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक फुल साइज का एचडीएमआई पोर्ट, एक 3.5 एमएम हैडफोन जैक और चार्जिंग पिन है.
  • एमआई नोटबुक (आईसी) में 65 वाट्स की बैटरी है, जो कि 10 घंटे का बैकअप देती है. इसकी बैटरी 35 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज होती है.

एमआई 14 (आईसी) को आप एमआई डॉट कॉम, एमआई होम्स, अमेजन डॉट इन, फ्लिपकार्ट और इसके रिटेल पार्टनर से खरीद सकेंगे.

एमआई इंडिया ने इसकी सेल के बारे में भी ट्वीट किया और एमआई प्रशंसकों से अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए कहा.


इनपुट-आईएएनएस

पढे़ंः सैमसंग गैलेक्सी एम62 को 7,000 एमएएच की बैटरी संग किया जाएगा पेश

नई दिल्ली : शाओमी ने अपनी लैपटॉप सीरीज एमआई 14 (आईसी) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया. यह लैपटॉप सिल्वर रंग में होगा और इसकी शुरुआती कीमत 43,999 रुपये होगी. कंपनी ने इसके बारे में ट्वीट करके भी जानकारी दी है.

एमआई इंडिया के मुख्य बिजनेस अधिकारी, रघु रेड्डी ने कहा, 'एमआई नोटबुक सीरीज को प्रशंसक और ग्राहक स्वीकार और प्रोत्साहित करते हैं. एमआई नोटबुक 14 (आईसी) नए बेंचमार्क स्थापित करेगा. हमने इसमें शक्तिशाली मशीन और फीचर का विस्तार किया है, जो छात्रों और काम करने वाले प्रोफेशनल्स की जरूरतों को पूरा करेगा.'

एमआई नोटबुक 14 (आईसी) के फीचर्स

  • इस नोटबुक में 16:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 14 इंच का फुल एचडी (1920 x 1080) एंटी ग्लेयर डिस्प्ले है. 81.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल स्क्रीन है.
  • इस नोटबुक में यूएचडी ग्राफिक्स 620 के साथ 1.6 गीगाहार्ट्ज इंटेल कोर आई5-10210यू क्वैड-कोर प्रोसेसर है.
  • इसमें 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज है. इसके साथ ही, आप इसमें एनविडिया जी फोर्स एमएक्स 250 ग्राफिक्स भी जोड़ सकते हैं.
  • नोटबुक का वजन 1.5 किलोग्राम है. इसमें 720 पिक्सल एचडी वेबकैम है. यह विंडो 10 होम एडिशन पर चलता है.
  • नोटबुक में दो यूएसबी-ए 3.1 जेन 1 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक फुल साइज का एचडीएमआई पोर्ट, एक 3.5 एमएम हैडफोन जैक और चार्जिंग पिन है.
  • एमआई नोटबुक (आईसी) में 65 वाट्स की बैटरी है, जो कि 10 घंटे का बैकअप देती है. इसकी बैटरी 35 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज होती है.

एमआई 14 (आईसी) को आप एमआई डॉट कॉम, एमआई होम्स, अमेजन डॉट इन, फ्लिपकार्ट और इसके रिटेल पार्टनर से खरीद सकेंगे.

एमआई इंडिया ने इसकी सेल के बारे में भी ट्वीट किया और एमआई प्रशंसकों से अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए कहा.


इनपुट-आईएएनएस

पढे़ंः सैमसंग गैलेक्सी एम62 को 7,000 एमएएच की बैटरी संग किया जाएगा पेश

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.