बेंगलुरु: अपने यूजर्स को पॉवरफुल गेमिंग परफॉरमेंस देने के लिए, अमेरीकी कंप्यूटर कंपनी डेल टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को भारत में अपने लेटेस्ट लैपटॉप- एलियनवेयर एक्स 15 आर 2 और एक्स17 आर 2 लॉन्च कर दिए. भारत में डेल टेक्नोलॉजीज के प्रोडक्ट मार्केटिंग, कंज्यूमर एंड स्मॉल बिजनेस के निदेशक, आनंद सुब्रमण्यम ने एक बयान में कहा कि, 'एलियनवेयर और परफॉरमेंस, दशकों से एक-दूसरे के पर्याय हैं. भारतीय गेमिंग कम्यूनिटी के लिए एलियनवेयर एक्स 15 आर 2 और एक्स 17 आर 2, हमारे विकास का प्रमाण हैं जो कि नेक्सट लेवल परफॉरमेंस और पोर्टेबिलिटी से प्रेरित है.'
उन्होंने कहा कि, 'हम कैजुअल और हार्डकोर गेमर्स सहित कंटेंट क्रिएटर्स की जरूरतों पर पूरा ध्यान दे रहे हैं और हमारे उत्पाद, विभिन्न प्रकार के ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए केंद्रित हैं.' नया एक्स 15 आर 2 और एक्स 17 आर 2, एनवीडिआ जिफोर्स आरटीएक्स 3080 टीआई, 12 जेनरेशन इंटेल कोर आई7 एच या आई9 एचके प्रोसेसर, एडवांस्ड एलियनवेयर क्रायो-टेक कूलिंग तकनीक, कस्टमाईजेबल एलियनएफएक्स स्टेडियम लाइटिंग के साथ आता है जिसकी उम्दा परफॉरमेंस के लिए डीडीआर 5 मेमोरी का उपयोग किया गया है.
यह भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुआ नोकिया सी01 प्लस का 32 जीबी वेरिएंट, जानें कैसे मिलेगी 600 रुपए की बंपर छूट
कंपनी ने कहा कि एलियनवेयर एक्स-सीरीज, पूरी तरह से नए डिजाइन लेआउट में बिना परफॉरमेंस से समझौता किए अपने सुपर-थिन फॉर्म फैक्टर में आता है. इससे यूजर्स कहीं भी अपने पसंदीदा पीसी गेम्स खेल सकते हैं. कीमत की बात करें तो जहां एलियनवेयर एक्स15 आर 2, 2,49,990 रुपए कि कीमत से शुरू होता है तो वहीं एलियनवेयर एक्स 17 आर 2, 2,99,990 रुपए कि कीमत से शुरू होता है. ये दोनों ही लैपटॉप, डेल एक्सक्लूसिव स्टोर्स, डेल डॉट कॉम और मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स पर उपलब्ध है.
(आईएएनएस)