ETV Bharat / science-and-technology

एंड्रॉएड ऐप यूजर्स को गूगल मैप्स में मिला डार्क थीम, जानिए क्या है खास - गूगल

गूगल पिछले साल सितंबर से गूगल मैप्स में डार्क मोड का परीक्षण कर रहा है. अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इसका विश्व स्तर पर रोलआउट शुरू हो गया है. डार्क मॉडल में गूगल मैप्स में बैकग्राउंड में ग्रे का सुपर-डार्क शेड दिया गया है. सड़क के नाम ग्रे कलर के एक हल्के शेड में आते हैं, जिससे यूजर्स महत्वपूर्ण स्थलों और सड़कों को आसानी से देख सकते हैं.

Google Maps , गूगल मैप्स में डार्क थीम
गूगल मैप्स में डार्क थीम की हुई शुरूआत, एंड्रॉएड ऐप पर होगा उपलब्ध
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 7:42 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : गूगल मैप्स को आखिरकार दुनिया भर के यूजर्स के लिए अपनी एंड्रॉएड ऐप पर डार्क थीम मिल गई है. गूगल ने अपने एंड्रॉएड हैंडल के माध्यम से एक ट्वीट में लिखा है कि हम क्या चाहते हैं? डार्क थीम! हम इसे कहां चाहते हैं? गूगल मैप्स!

गूगल पिछले साल सितंबर से गूगल मैप्स के लिए डार्क मोड का परीक्षण कर रहा है और अब एंड्रॉएड यूजर्स के लिए वैश्विक रोलआउट शुरू हो गया है.

Google Maps , गूगल मैप्स में डार्क थीम
गूगल मैप्स में डार्क थीम की हुई शुरूआत, एंड्रॉएड ऐप पर होगा उपलब्ध
नाइट मोड का मतलब है कि आपकी आंखों को बहुत जरूरी ब्रेक या आराम प्रदान करना और साथ ही बैटरी लाइफ को संरक्षित करने में मदद करना है.
Google Maps , गूगल मैप्स में डार्क थीम
गूगल मैप्स में डार्क थीम की हुई शुरूआत, एंड्रॉएड ऐप पर होगा उपलब्ध
डार्क थीम को सक्षम करने के लिए, आपको बस अपने मैप आइकन को गूगल मैप्स में ऊपरी दाएं कोने में टैप करना होगा, कॉन्फिगरेशन विकल्पों की सूची में थीम सेटिंग्स की तलाश करनी होगी और फिर डार्क मोड को सक्रिय करने वाली एंट्री का चुनाव करना होगा.
गूगल मैप्स में डार्क थीम की हुई शुरूआत, एंड्रॉएड ऐप पर होगा उपलब्ध. सौजन्यः गूगल
इस फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को एंड्रॉएड ओएस का लेटेस्ट वर्जन यानी 10.61.2 वर्जन डाउनलोड करना होगा.डार्क मॉडल फीचर्स के साथ गूगल मैप्स में बैकग्राउंड के लिए ग्रे का सुपर-डार्क शेड दिया गया है. सड़क के नाम ग्रे कलर के एक हल्के शेड में आते हैं, जिससे यूजर्स महत्वपूर्ण स्थलों और सड़कों को आसानी से देख सकते हैं.इसके अलावा, गूगल ने एंड्रॉएड हैंडसेट के लिए पासवर्ड चेकअप सुविधा भी उपलब्ध कराई है.कंपनी ने कहा कि फीचर अभी एंड्रॉइड फोन में एंड्रॉएड 9 और इसके बाद के वर्जन में एकीकृत है.

पढ़ेंः अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग तकनीक पर काम कर रहा एप्पल

इनपुट-आईएएनएस

सैन फ्रांसिस्को : गूगल मैप्स को आखिरकार दुनिया भर के यूजर्स के लिए अपनी एंड्रॉएड ऐप पर डार्क थीम मिल गई है. गूगल ने अपने एंड्रॉएड हैंडल के माध्यम से एक ट्वीट में लिखा है कि हम क्या चाहते हैं? डार्क थीम! हम इसे कहां चाहते हैं? गूगल मैप्स!

गूगल पिछले साल सितंबर से गूगल मैप्स के लिए डार्क मोड का परीक्षण कर रहा है और अब एंड्रॉएड यूजर्स के लिए वैश्विक रोलआउट शुरू हो गया है.

Google Maps , गूगल मैप्स में डार्क थीम
गूगल मैप्स में डार्क थीम की हुई शुरूआत, एंड्रॉएड ऐप पर होगा उपलब्ध
नाइट मोड का मतलब है कि आपकी आंखों को बहुत जरूरी ब्रेक या आराम प्रदान करना और साथ ही बैटरी लाइफ को संरक्षित करने में मदद करना है.
Google Maps , गूगल मैप्स में डार्क थीम
गूगल मैप्स में डार्क थीम की हुई शुरूआत, एंड्रॉएड ऐप पर होगा उपलब्ध
डार्क थीम को सक्षम करने के लिए, आपको बस अपने मैप आइकन को गूगल मैप्स में ऊपरी दाएं कोने में टैप करना होगा, कॉन्फिगरेशन विकल्पों की सूची में थीम सेटिंग्स की तलाश करनी होगी और फिर डार्क मोड को सक्रिय करने वाली एंट्री का चुनाव करना होगा.
गूगल मैप्स में डार्क थीम की हुई शुरूआत, एंड्रॉएड ऐप पर होगा उपलब्ध. सौजन्यः गूगल
इस फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को एंड्रॉएड ओएस का लेटेस्ट वर्जन यानी 10.61.2 वर्जन डाउनलोड करना होगा.डार्क मॉडल फीचर्स के साथ गूगल मैप्स में बैकग्राउंड के लिए ग्रे का सुपर-डार्क शेड दिया गया है. सड़क के नाम ग्रे कलर के एक हल्के शेड में आते हैं, जिससे यूजर्स महत्वपूर्ण स्थलों और सड़कों को आसानी से देख सकते हैं.इसके अलावा, गूगल ने एंड्रॉएड हैंडसेट के लिए पासवर्ड चेकअप सुविधा भी उपलब्ध कराई है.कंपनी ने कहा कि फीचर अभी एंड्रॉइड फोन में एंड्रॉएड 9 और इसके बाद के वर्जन में एकीकृत है.

पढ़ेंः अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग तकनीक पर काम कर रहा एप्पल

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.