नई दिल्ली : तीसरी कोरोना वैक्सीन (corona vaccine booster dose) लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट (Cowin online appointment) बुक किया जा सकता है. दरअसल, भारत में कोविड-19 का प्रसार तेजी से हो रहा है. ऐसे में तेज और सुगम कोरोना टीकाकरण के मकसद से एहतियाती खुराक के लिए ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट (booster dose Cowin appointment) की सुविधा शुरू की गई है.
महामारी से बचाव के लिए तीसरा कोरोना टीका लगवाने के लिए शनिवार देर रात कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट (Cowin Online appointment covid third dose) सेवा शुरू कर दी गई. जो लोग कोविड टीकों की एहतियाती खुराक प्राप्त करने के पात्र हैं, वे ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे लाभार्थियों के नए पंजीकरण की कोई जरूरत नहीं होगी.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक विकास शील ने शनिवार देर रात एक ट्वीट में कहा, 'स्वास्थ्य सेवा, फंट्रलाइन वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों (60 प्लस) के लिए एहतियाती खुराक के लिए ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट की सुविधा अब कोविन पर लाइव है.'
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा, जिन लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन की 2 खुराक ली हैं, वे सीधे किसी भी टीकाकरण केंद्र में एप्वाइंटमेंट ले सकते हैं या वॉक-इन कर सकते हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को घोषणा की थी कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और कमजोर वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीसरी एहतियाती खुराक की टीकाकरण प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होगी. मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि एहतियाती कोविड वैक्सीन की खुराक वही वैक्सीन होगी जो पहले लाभार्थियों को प्राथमिक खुराक के रूप में दी जाती रही है.
यह भी पढ़ें- sansad corona : 400 से अधिक कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित
इससे पहले नीति आयोग के सदस्य-स्वास्थ्य डॉ. वीके पॉल ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि जिन लोगों ने मुख्य रूप से कोवैक्सीन प्राप्त किया है, वे एहतियाती खुराक के रूप में कोवैक्सीन प्राप्त करेंगे और जिन लोगों ने कोविशील्ड की प्राथमिक दो खुराक प्राप्त की है, उन्हें कोविशील्ड ही दी जाएगी.
(आईएएनएस)