ETV Bharat / science-and-technology

MP में अगले ओलंपिक के लिए तैयार होंगे खिलाड़ी : CM शिवराज

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, राज्य में अगले ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां चल रही हैं.

CM Shivraj Singh Chouhan  Next Olympics  olympic players in mp  olympic player  athlete  सीएम शिवराज सिंह चौहान  मप्र में ओलंपिक खिलाड़ी  ओलंपिक खिलाड़ी  एथलीट
सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 5:54 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में अगले ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा. सीएम चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए खेल में रुचि रखने वाले युवाओं से प्रदेश के टैलेंट सर्च अभियान में पंजीयन कराने की अपील करते हुए कहा, टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने रिकार्ड बनाया है और भविष्य की संभावनाओं के द्वार खोले हैं.

सीएम ने कहा, उनके शानदार प्रदर्शन ने हमें प्रेरित किया है. अत: हमने तय किया है कि नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खोजें और उन्हें मध्य प्रदेश की 18 खेल अकादमियों में प्रशिक्षण देकर तराशा जाए. हम एक नहीं अनेक ऐसे खिलाड़ी निकालेंगे, जो ओलिंपिक हो या राष्ट्रीय और विश्व स्तरीय विभिन्न स्पर्धाओं में देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.

  • #Tokyo2020 में भारतीय खिलाड़ियों ने सफलता के नए आयाम गढ़े। उन्होंने भविष्य की संभावनाओं के द्वारा खोले हैं। हमने तय किया है कि हम नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खोजेंगे, उन्हें मध्यप्रदेश की 18 खेल अकादमियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा और उनकी प्रतिभा को निखारा जाएगा। pic.twitter.com/LYWeMJ2c7k

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग के नए सीजन के लिए फ्रेंचाइजों ने रिटेन किए खिलाड़ी

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि हमारी निगाहें 2024 के पेरिस ओलंपिक और 2028 के लांस एजेंल्स ओलंपिक पर हैं. मध्य प्रदेश से और ओलंपियंस निकालकर हम पदक प्राप्त करेंगे, हम देश के लिए मेडल जीतेंगे. इसमें हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई में ट्रेनिंग शुरू की

खेलों में रूचि रखने वाले सभी बेटे-बेटियों से मैं अपील करता हूं कि मध्यप्रदेश के टैलेंट सर्च अभियान में पंजीयन करवाएं, ताकि हमारी टैलेंट सर्च में नए नाम सामने आ सकें. इससे उदीयमान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर, तराश कर देश के गौरव के लिए आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री चौहान ने युवाओं से कहा कि रजिस्ट्रेशन कराएं, टैलेंट सर्च कार्यक्रम में भाग लें, अच्छे खिलाड़ी बनें, सरकार आपके साथ हैं.

यह भी पढ़ें: PM मोदी के फोन कॉल ने घाव में औषधि का काम किया : ओलंपिक हॉकी प्लेयर

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज के लिए प्रदेश स्तरीय व्यापक अभियान चला रही है. टोक्यो ओलंपिक में भारत की ताजा सफलताओं ने पूरे देश और युवा खिलाड़ियों में नया जोश पैदा किया है.

यही कारण है कि अब तक टैलेंट सर्च के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में 50 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने आवेदन किया है. शारीरिक क्षमता एवं खेलों में प्रवीणता के आधार पर होनहार खिलाड़ियों को विश्व-स्तरीय खेल सुविधाओं से सुसज्जित 18 अकादमियों में कोचिंग और ट्रेनिंग के माध्यम से तराशा जाएगा.

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में अगले ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा. सीएम चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए खेल में रुचि रखने वाले युवाओं से प्रदेश के टैलेंट सर्च अभियान में पंजीयन कराने की अपील करते हुए कहा, टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने रिकार्ड बनाया है और भविष्य की संभावनाओं के द्वार खोले हैं.

सीएम ने कहा, उनके शानदार प्रदर्शन ने हमें प्रेरित किया है. अत: हमने तय किया है कि नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खोजें और उन्हें मध्य प्रदेश की 18 खेल अकादमियों में प्रशिक्षण देकर तराशा जाए. हम एक नहीं अनेक ऐसे खिलाड़ी निकालेंगे, जो ओलिंपिक हो या राष्ट्रीय और विश्व स्तरीय विभिन्न स्पर्धाओं में देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.

  • #Tokyo2020 में भारतीय खिलाड़ियों ने सफलता के नए आयाम गढ़े। उन्होंने भविष्य की संभावनाओं के द्वारा खोले हैं। हमने तय किया है कि हम नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खोजेंगे, उन्हें मध्यप्रदेश की 18 खेल अकादमियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा और उनकी प्रतिभा को निखारा जाएगा। pic.twitter.com/LYWeMJ2c7k

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग के नए सीजन के लिए फ्रेंचाइजों ने रिटेन किए खिलाड़ी

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि हमारी निगाहें 2024 के पेरिस ओलंपिक और 2028 के लांस एजेंल्स ओलंपिक पर हैं. मध्य प्रदेश से और ओलंपियंस निकालकर हम पदक प्राप्त करेंगे, हम देश के लिए मेडल जीतेंगे. इसमें हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई में ट्रेनिंग शुरू की

खेलों में रूचि रखने वाले सभी बेटे-बेटियों से मैं अपील करता हूं कि मध्यप्रदेश के टैलेंट सर्च अभियान में पंजीयन करवाएं, ताकि हमारी टैलेंट सर्च में नए नाम सामने आ सकें. इससे उदीयमान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर, तराश कर देश के गौरव के लिए आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री चौहान ने युवाओं से कहा कि रजिस्ट्रेशन कराएं, टैलेंट सर्च कार्यक्रम में भाग लें, अच्छे खिलाड़ी बनें, सरकार आपके साथ हैं.

यह भी पढ़ें: PM मोदी के फोन कॉल ने घाव में औषधि का काम किया : ओलंपिक हॉकी प्लेयर

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज के लिए प्रदेश स्तरीय व्यापक अभियान चला रही है. टोक्यो ओलंपिक में भारत की ताजा सफलताओं ने पूरे देश और युवा खिलाड़ियों में नया जोश पैदा किया है.

यही कारण है कि अब तक टैलेंट सर्च के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में 50 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने आवेदन किया है. शारीरिक क्षमता एवं खेलों में प्रवीणता के आधार पर होनहार खिलाड़ियों को विश्व-स्तरीय खेल सुविधाओं से सुसज्जित 18 अकादमियों में कोचिंग और ट्रेनिंग के माध्यम से तराशा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.