ETV Bharat / science-and-technology

Auto-Expo 2023: किआ ने भारत में पेश की अपनी दूसरी धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी, फुल चार्ज पर देगी 540 किमी की रेंज - किआ ईवी9 का डिजाइन

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ की भारतीय शाखा किआ इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी9 के कॉन्सेप्ट मॉडल (Kia EV9 Concept Unveiled) को ऑटो एक्सपो 2023 (Auto-Expo 2023) में पेश कर दिया है.

Kia EV9 Concept
किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 4:46 PM IST

नोएडा: दो सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ऑटो-एक्सपो 2023 (Auto-Expo 2023) का आगाज हो चुका है. इस साल लगभग सभी कार निर्माता कंपनियां ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. इसी क्रम में साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ की भारतीय शाखा किआ इंडिया (Kia India) ने भारतीय बाजार के लिए अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट (Kia EV9 Concept Unveiled) को पेश कर दिया है.

Kia EV9 Concept
किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट इंटीरियर

इससे पहले कंपनी ने किआ ईवी6 (Kia EV6) इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में उतारा था. नए किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट को किआ ईवी6 के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया जाएगा. जानकारी के अनुसार कंपनी इस कॉन्सेप्ट को जल्द ही प्रोडक्शन में उतारेगी. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में उतारा जाएगा, जिसके चलते इसकी लंबाई 4,929 मिमी, चौड़ाई 2,055 मिमी और ऊंचाई 1,790 मिमी रखी जाएगी.

किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट का डिजाइन

इसके डिजाइन पर नजर डालें तो कंपनी ने इसे एक एग्रेसिव लुक के साथ पेश किया है. हालांकि प्रोडक्शन मॉडल में कंपनी कई बदलाव कर सकती है, इसलिए इसे अंतिम डिजाइन नहीं माना जा सकता है. चूंकि यह कॉन्सेप्ट कार किआ ईवी6 के प्लेटफॉर्म पर ही आधारित होने वाली है, लेकिन इसके बाद भी इसमें उसके मुकाबले कई बदलाव देखने को मिलेंगे. यह कॉन्सेप्ट एसयूवी ईवी6 के मुकाबले ज्यादा एग्रेसिव और फ्यूचरिस्टिक लगती है.

Kia EV9 Concept
किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट एक्सटीरियर

फ्यूचरिस्टिक लेआउट देने के लिए कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट एसयूवी में एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही इसके इंटीरियर में प्राकृतिक ऊनी धागों, रीसाइकिल प्लास्टिक, फिशनेट मलबे और प्लांट-बेस्ट सामग्रियों का इस्तेमाल किया है. इन चीजों के इस्तेमाल से कंपनी पर्यावरण को सुरक्षित रखने का भी संदेश देना चाहती है. इसके अलावा इस कार में 27 इंच का टच-स्क्रीन डिस्प्ले और एक पैनोरमिक सनरूफ भी दी जाएगी.

पावर आउटपुट, बैटरी और रेंज

नई किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट के पावर आउटपुट की बात करें तो कंपनी ने फिलहाल इसके बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 77.4 केडब्ल्यूएच (KWh) बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा. इस बैटरी पैक की बदौलत इस कार को लगभग 540 किलोमीटर की अधिकतम रेंज प्राप्त हो सकती है. बता दें कि किआ इंडिया अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 को भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर बेचती है, इसलिए नई किआ ईवी9 को भी सीबीयू के तौर पर उतारा जा सकता है.

Kia EV9 Concept
किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट इंटीरियर

पढ़ें: Auto Expo 2023: आज से शुरू हुआ कारों का मेला, दिग्गज कंपनियों के ये नए मॉडल होंगे लॉन्च

कंपनी 2025 तक भारत में करेगी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण

टी-जिन पार्क, एमडी और सीईओ, किआ इंडिया ने कहा कि कंपनी 2030 तक 20 प्रतिशत प्लास्टिक भागों को पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक से बदल देगी और वे गैर सरकारी संगठनों के साथ सहयोग करेंगे और प्लास्टिक को रीसाइकिल करेंगे. किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी मायंक सिक सोहन ने कहा, कंपनी 2025 तक भारत के लिए भारत में निर्मित ईवी का उत्पादन करेगी. नए आरडीई मानदंडों को पूरा करने के लिए हमें कुछ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर परिवर्तनों की आवश्यकता होगी.

(एक्स्ट्रा इनपुट- आईएएनएस)

नोएडा: दो सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ऑटो-एक्सपो 2023 (Auto-Expo 2023) का आगाज हो चुका है. इस साल लगभग सभी कार निर्माता कंपनियां ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. इसी क्रम में साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ की भारतीय शाखा किआ इंडिया (Kia India) ने भारतीय बाजार के लिए अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट (Kia EV9 Concept Unveiled) को पेश कर दिया है.

Kia EV9 Concept
किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट इंटीरियर

इससे पहले कंपनी ने किआ ईवी6 (Kia EV6) इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में उतारा था. नए किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट को किआ ईवी6 के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया जाएगा. जानकारी के अनुसार कंपनी इस कॉन्सेप्ट को जल्द ही प्रोडक्शन में उतारेगी. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में उतारा जाएगा, जिसके चलते इसकी लंबाई 4,929 मिमी, चौड़ाई 2,055 मिमी और ऊंचाई 1,790 मिमी रखी जाएगी.

किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट का डिजाइन

इसके डिजाइन पर नजर डालें तो कंपनी ने इसे एक एग्रेसिव लुक के साथ पेश किया है. हालांकि प्रोडक्शन मॉडल में कंपनी कई बदलाव कर सकती है, इसलिए इसे अंतिम डिजाइन नहीं माना जा सकता है. चूंकि यह कॉन्सेप्ट कार किआ ईवी6 के प्लेटफॉर्म पर ही आधारित होने वाली है, लेकिन इसके बाद भी इसमें उसके मुकाबले कई बदलाव देखने को मिलेंगे. यह कॉन्सेप्ट एसयूवी ईवी6 के मुकाबले ज्यादा एग्रेसिव और फ्यूचरिस्टिक लगती है.

Kia EV9 Concept
किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट एक्सटीरियर

फ्यूचरिस्टिक लेआउट देने के लिए कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट एसयूवी में एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही इसके इंटीरियर में प्राकृतिक ऊनी धागों, रीसाइकिल प्लास्टिक, फिशनेट मलबे और प्लांट-बेस्ट सामग्रियों का इस्तेमाल किया है. इन चीजों के इस्तेमाल से कंपनी पर्यावरण को सुरक्षित रखने का भी संदेश देना चाहती है. इसके अलावा इस कार में 27 इंच का टच-स्क्रीन डिस्प्ले और एक पैनोरमिक सनरूफ भी दी जाएगी.

पावर आउटपुट, बैटरी और रेंज

नई किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट के पावर आउटपुट की बात करें तो कंपनी ने फिलहाल इसके बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 77.4 केडब्ल्यूएच (KWh) बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा. इस बैटरी पैक की बदौलत इस कार को लगभग 540 किलोमीटर की अधिकतम रेंज प्राप्त हो सकती है. बता दें कि किआ इंडिया अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 को भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर बेचती है, इसलिए नई किआ ईवी9 को भी सीबीयू के तौर पर उतारा जा सकता है.

Kia EV9 Concept
किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट इंटीरियर

पढ़ें: Auto Expo 2023: आज से शुरू हुआ कारों का मेला, दिग्गज कंपनियों के ये नए मॉडल होंगे लॉन्च

कंपनी 2025 तक भारत में करेगी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण

टी-जिन पार्क, एमडी और सीईओ, किआ इंडिया ने कहा कि कंपनी 2030 तक 20 प्रतिशत प्लास्टिक भागों को पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक से बदल देगी और वे गैर सरकारी संगठनों के साथ सहयोग करेंगे और प्लास्टिक को रीसाइकिल करेंगे. किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी मायंक सिक सोहन ने कहा, कंपनी 2025 तक भारत के लिए भारत में निर्मित ईवी का उत्पादन करेगी. नए आरडीई मानदंडों को पूरा करने के लिए हमें कुछ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर परिवर्तनों की आवश्यकता होगी.

(एक्स्ट्रा इनपुट- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.