ETV Bharat / science-and-technology

नया मैकबुक एयर लॉन्च कर सकता है एप्पल, स्मॉल साइज के लिए भी कंपनी का है ये प्लान - मैकबुक एयर

Apple 2023 में 15 इंच का MacBook air launch कर सकता है. दूसरी तरफ 12 इंच के मैकबुक एयर लॉन्च के लिए अभी इंतजार लंबा होगा. बताया जा रहा है कि 15 इंच का मैकबुक एयर M2 और M2 प्रो चिप ऑप्शन के साथ बाजार में मौजूदगी दर्ज करेगा.

Macbook Air
मैकबुक एयर
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 2:35 PM IST

सैन फ्रांसिस्कोः एप्पल कथित तौर पर इस साल अपना नया 15-इंच मैकबुक एयर (15 inch macbook air) लॉन्च करने की योजना बना रहा है. एप्पल इंसाइडर की रिपोर्ट में हालांकि कहा गया है कि ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन के मुताबिक, एप्पल सिलिकॉन के साथ 12-इंच मैकबुक के 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद कम है. गुरमैन ने नए मैकबुक एयर के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी है. लेकिन परफॉर्मेंस एनालिस्ट रॉस यंग ने पिछले दिसंबर 2022 में दावा किया था कि टेक्निकल सप्लायर 2023 के शुरुआती 3 महीनों में आने वाले लैपटॉप के लिए 15.5 इंच के डिस्प्ले पैनल का प्रोडक्शन शुरू कर देंगे. दूसरी तरफ नए MacBook air के लेटेस्ट 13-इंच मॉडल के समान या समान डिजाइन होने की उम्मीद है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा, यह एम2 और एम2 प्रो चिप ऑप्शन में उपलब्ध होने की संभावना है. साल 2022 के दिसंबर महीने में यह बताया गया था कि एप्पल निर्माता 15.5-इंच मैकबुक एयर विकसित कर रहा था जो 2023 में लॉन्च हो सकता है. 14 और 16 इंच के मैकबुक प्रो मॉडल के बीच साइज में यह अब तक का सबसे बड़ा मैकबुक एयर होगा. उम्मीद है कि इसमें मैगसेफ चार्जिंग पोर्ट, एक बढ़िया स्पीकर सिस्टम और एक 1080P कैमरा होगा.

घटे iPHONE के दाम
एप्पल ने हाल ही में iPhone 14 को लॉन्च किया है. जबकि iPhone 15 की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है. लेकिन इससे पहले कंपनी ने अपने कुछ फोन सस्ते कर दिए हैं. कंपनी ने आई फोन 13 (iPhone 13) की कीमत को कम किया है. एप्पल ने iPhone 13 (Starlight, 128GB) की भारतीय बाजार में कीमत 69 हजार 900 रुपए रखी है, जबकि इस फोन को 11% डिस्काउंट के बाद 61,999 रुपए में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा एप्पल ने iPhone 13 (midnight 512 GB) की कीमत भी घटाई है. इस फोन की बाजार में कीमत 99,900 है, जबकि 15% डिस्काउंट के साथ 83,999 रुपए में खरीदा जा सकता है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट की इस डील में आपको कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं.
(इनपुट- आईएएनएस)
ये भी पढ़ेंः iPhone लवर के लिए आकर्षक ऑफर, यहां मिल रहा मोबाइल पर 11 से 15% डिस्काउंट

सैन फ्रांसिस्कोः एप्पल कथित तौर पर इस साल अपना नया 15-इंच मैकबुक एयर (15 inch macbook air) लॉन्च करने की योजना बना रहा है. एप्पल इंसाइडर की रिपोर्ट में हालांकि कहा गया है कि ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन के मुताबिक, एप्पल सिलिकॉन के साथ 12-इंच मैकबुक के 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद कम है. गुरमैन ने नए मैकबुक एयर के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी है. लेकिन परफॉर्मेंस एनालिस्ट रॉस यंग ने पिछले दिसंबर 2022 में दावा किया था कि टेक्निकल सप्लायर 2023 के शुरुआती 3 महीनों में आने वाले लैपटॉप के लिए 15.5 इंच के डिस्प्ले पैनल का प्रोडक्शन शुरू कर देंगे. दूसरी तरफ नए MacBook air के लेटेस्ट 13-इंच मॉडल के समान या समान डिजाइन होने की उम्मीद है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा, यह एम2 और एम2 प्रो चिप ऑप्शन में उपलब्ध होने की संभावना है. साल 2022 के दिसंबर महीने में यह बताया गया था कि एप्पल निर्माता 15.5-इंच मैकबुक एयर विकसित कर रहा था जो 2023 में लॉन्च हो सकता है. 14 और 16 इंच के मैकबुक प्रो मॉडल के बीच साइज में यह अब तक का सबसे बड़ा मैकबुक एयर होगा. उम्मीद है कि इसमें मैगसेफ चार्जिंग पोर्ट, एक बढ़िया स्पीकर सिस्टम और एक 1080P कैमरा होगा.

घटे iPHONE के दाम
एप्पल ने हाल ही में iPhone 14 को लॉन्च किया है. जबकि iPhone 15 की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है. लेकिन इससे पहले कंपनी ने अपने कुछ फोन सस्ते कर दिए हैं. कंपनी ने आई फोन 13 (iPhone 13) की कीमत को कम किया है. एप्पल ने iPhone 13 (Starlight, 128GB) की भारतीय बाजार में कीमत 69 हजार 900 रुपए रखी है, जबकि इस फोन को 11% डिस्काउंट के बाद 61,999 रुपए में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा एप्पल ने iPhone 13 (midnight 512 GB) की कीमत भी घटाई है. इस फोन की बाजार में कीमत 99,900 है, जबकि 15% डिस्काउंट के साथ 83,999 रुपए में खरीदा जा सकता है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट की इस डील में आपको कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं.
(इनपुट- आईएएनएस)
ये भी पढ़ेंः iPhone लवर के लिए आकर्षक ऑफर, यहां मिल रहा मोबाइल पर 11 से 15% डिस्काउंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.