ETV Bharat / science-and-technology

त्योहारों वाली बड़ी SALE की आ गई तारीख जानिए कब और कैसे मिलेगा फायदा

Flipkart The Big Billion Days 2022. Amazon Great Indian Festival में 11 लाख विक्रेता शामिल होंगे जिनमें से दो लाख स्थानीय स्टोर हैं. इस बार विशेष बात यह है कि सेल दो साल की महामारी के बाद आ रही है. वहीं फ्लिपकार्ट ने 'द बिग बिलियन डेज 2022' सितंबर महीने के अंत तक चलाने की घोषणा की है. अमेजनअपनी सेल से एक दिन पहले ही अपने प्राइम सदस्यों के लिए पेशकश शुरू कर देगी. The Big Billion Days 2022 . Amazon amazon great indian festival the big billion days 2022 sale starts 23 september .

amazon great indian festival the big billion days
त्योहारों वाली बड़ी SALE
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 5:56 PM IST

नई दिल्ली : E-commerce क्षेत्र की बड़ी कंपनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट पर त्योहारों के मौसम में लगने वाली 'सेल' 23 सितंबर से शुरू होगी. अमेजन इंडिया पर 'द अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' 28 से 29 दिन तक चलेगा वहीं फ्लिपकार्ट ने 'द बिग बिलियन डेज 2022' सितंबर महीने के अंत तक चलाने की घोषणा की है. अमेजन इंडिया में उपाध्यक्ष नूर पटेल (Noor Patel, Vice President, Amazon India) ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''हमारी सेल Amazon Great Indian Festival में 11 लाख विक्रेता शामिल होंगे जिनमें से दो लाख स्थानीय स्टोर हैं. इस बार विशेष बात यह है कि सेल दो साल की महामारी के बाद आ रही है.'' अमेजन 23 सितंबर को शुरू होने वाली अपनी सेल से एक दिन पहले ही अपने प्राइम सदस्यों के लिए पेशकश शुरू कर देगी. The Big Billion Days 2022 . Amazon amazon great indian festival the big billion days 2022 starts 23 september .

Noor Patel, Vice President, Amazon India ने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान विभिन्न श्रेणियों में 2,000 से अधिक नई पेशकश की उम्मीद है. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI debit and credit cards) इस सेल के पहले चरण में साझेदार है और इसके डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी. उन्होंने बताया कि सेल दीपावली से तीन से चार दिन पहले तक जारी रहेगी. अमेजन पर 150 से अधिक प्रचारक (influencers) होंगे जो 600 से अधिक लाइव प्रसारण करके ग्राहकों को खरीद में मदद देंगे.

दूसरी ओर फ्लिपकार्ट अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, महेंद्र सिंह धोनी (Flipkart ambasdor Amitabh Alia Bhat Mahendra Dhoni) जैसे अनेक हस्तियों के माध्यम से बिग बिलियन डेज़ कार्यक्रम का प्रचार करेगी. कंपनी का दावा है कि उसके पास 4.2 लाख विक्रेता साझेदार हैं. फ्लिपकार्ट के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति (Kalyan Krishnamurthy, Group CEO, Flipkart) ने कहा, ''The Big Billion Days अपने परिचालनों के जरिए सतत तरीके से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और देशभर में रोजगार सृजन एवं आजीविका अवसर देने का प्रयास है.''

नई दिल्ली : E-commerce क्षेत्र की बड़ी कंपनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट पर त्योहारों के मौसम में लगने वाली 'सेल' 23 सितंबर से शुरू होगी. अमेजन इंडिया पर 'द अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' 28 से 29 दिन तक चलेगा वहीं फ्लिपकार्ट ने 'द बिग बिलियन डेज 2022' सितंबर महीने के अंत तक चलाने की घोषणा की है. अमेजन इंडिया में उपाध्यक्ष नूर पटेल (Noor Patel, Vice President, Amazon India) ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''हमारी सेल Amazon Great Indian Festival में 11 लाख विक्रेता शामिल होंगे जिनमें से दो लाख स्थानीय स्टोर हैं. इस बार विशेष बात यह है कि सेल दो साल की महामारी के बाद आ रही है.'' अमेजन 23 सितंबर को शुरू होने वाली अपनी सेल से एक दिन पहले ही अपने प्राइम सदस्यों के लिए पेशकश शुरू कर देगी. The Big Billion Days 2022 . Amazon amazon great indian festival the big billion days 2022 starts 23 september .

Noor Patel, Vice President, Amazon India ने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान विभिन्न श्रेणियों में 2,000 से अधिक नई पेशकश की उम्मीद है. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI debit and credit cards) इस सेल के पहले चरण में साझेदार है और इसके डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी. उन्होंने बताया कि सेल दीपावली से तीन से चार दिन पहले तक जारी रहेगी. अमेजन पर 150 से अधिक प्रचारक (influencers) होंगे जो 600 से अधिक लाइव प्रसारण करके ग्राहकों को खरीद में मदद देंगे.

दूसरी ओर फ्लिपकार्ट अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, महेंद्र सिंह धोनी (Flipkart ambasdor Amitabh Alia Bhat Mahendra Dhoni) जैसे अनेक हस्तियों के माध्यम से बिग बिलियन डेज़ कार्यक्रम का प्रचार करेगी. कंपनी का दावा है कि उसके पास 4.2 लाख विक्रेता साझेदार हैं. फ्लिपकार्ट के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति (Kalyan Krishnamurthy, Group CEO, Flipkart) ने कहा, ''The Big Billion Days अपने परिचालनों के जरिए सतत तरीके से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और देशभर में रोजगार सृजन एवं आजीविका अवसर देने का प्रयास है.''

Last Updated : Sep 15, 2022, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.