ETV Bharat / science-and-technology

Indian Cars: 1,500 या 2,000 सीसी की देसी कार खरीदना चाहते हैं, तो इन ऑप्शन्स पर डालें एक नजर

author img

By

Published : May 5, 2023, 6:36 PM IST

भारत में 1,500 सीसी, 2,000 सीसी और उससे ज्यादा क्षमता वाली कई कारें बेची जा रही हैं, लेकिन अगर आपको विदेशी नहीं, स्वदेशी कार खरीदनी है, तो आप महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में मौजूद इन कारों में से किसी को भी चुन सकते हैं.

indigenous cars of india
भारत की स्वदेशी कारें

हैदराबाद: भारत में कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. कार निर्माता कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हर सगमेंट में कारें बाजार में उतार रही हैं. इन सेगमेंट्स में आपको कई इंजन विकल्प भी मिल जाते हैं. भारत में यूं तो कई विदेशी कार निर्माता मौजूद हैं, लेकिन आज हम यहां आपको स्वदेशी कार निर्माता कंपनियों की उन कारों के बारे में बताएंगे, जो 1.5-लीटर, 2.0-लीटर और 2.2-लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ बाजार में बेची जा रही है.

Mahindra Scorpio Classic
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक

महिंद्रा की कारें

1.5-लीटर, 2.0-लीटर और 2.2-लीटर इंजन के सेगमेंट में महिंद्रा के पास एक बड़ा पोर्टफोलियो है. महिंद्रा के इस पोर्टफोलियों की शुरुआत 10 लाख रुपये से होती है और 26 लाख रुपये से ज्यादा तक जाती है. हालांकि महिंद्रा की जेब में छोटे इंजन के साथ सस्ती कारें भी हैं, लेकिन यहां हम सिर्फ उसकी बड़े इंजन वाली कारों के बारे में ही बात करेंगे. तो चलिए डालते हैं एक नजर.

Mahindra Thar
महिंद्रा थार

1. महिंद्रा थार

यह एसयूवी भारत में सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है. इस कार में तीन इंजन विकल्प प्रदान किए जाते हैं, जिसमें पहला 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 2.2-लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. कंपनी ने इसके डीजल इंजन का छोटा 1.5-लीटर इंजन कुछ समय पहले ही बाजार में उतारा है. कंपनी इस कार को 10.55 लाख रुपये से 16.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है.

Mahindra XUV700
महिंद्रा एक्सयूवी700

2. महिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा की एक्सयूवी700 एक बेहतरीन एसयूवी है, जिसे 6-सीटर और 7-सीटर विकल्प के साथ बेचा जा रहा है. कंपनी इस कार को 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन विकल्प के साथ बाजार में बेच रही है. खास बात यह है कि एक्सयूवी700 भारत में बिकने वाली सबसे सुरक्षित कारों में से एक हैं. महिंद्रा इस कार को 14 लाख रुपये से 26.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है.

Mahindra Bolero Neo
महिंद्रा बोलेरो निओ

3. महिंद्रा बोलेरो/बोलेरो निओ

महिंद्रा बोलेरो कंपनी की एक लोकप्रिय एसयूवी है, इसके अलावा बोलेरो निओ ने भी कंपनी के पोर्टफोलियो में बीते साल इजाफा किया था. कंपनी बोलेरो और बोलेरो निओ दोनों को ही सिर्फ एक इंजन विकल्प में बेच रही है, जिसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है. यह इंजन 99 बीएचपी की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. महिंद्रा अपनी बोलेरो को जहां 9.78 लाख रुपये से 10.79 लाख रुपये के बीच बेच रही है, वहीं बोलेरो निओ की कीमत 9.63 लाख से 12.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Mahindra Scorpio-N
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन

4. महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक/स्कॉर्पियो एन

महिंद्रा स्कॉर्पियो के नए जनरेशन मॉडल को जून 2022 में उतारा था, लेकिन महिंद्रा ने इसकी पुरानी जनरेशन की बिक्री बंद नहीं की थी, हालांकि इसका नाम बदलकर स्कॉर्पियो क्लासिक कर दिया गया. स्कॉर्पियो-एन को जहां दो इंजन विकल्प 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, वहीं स्कॉर्पियो क्लासिक में सिर्फ एक 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. स्कॉर्पियो क्लासिक को कंपनी 13-16.81 लाख रुपये के बीच बेच रही है, वहीं स्कॉर्पियो-एन को 13.05-24.52 लाख रुपये के बीच बेचा जा रहा है.

Tata Harrier
टाटा हैरियर

टाटा मोटर्स की कारें

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अलावा टाटा मोटर्स दूसरा ऐसा स्वदेशी कार निर्माता है, जो 1.5-लीटर और 2.0-लीटर डीजल इंजनों का विकल्प अपनी कारों में देता है. इसके अलावा टाटा के पास 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प है. चूंकि हम यहां सिर्फ 1.5-लीटर व उससे ज्यादा की क्षमता वाले इंजनों की बात कर रहे हैं, तो हम सिर्फ इसकी डीजल इंजन के साथ आने वाली कारों की बात करेंगे.

Tata Nexon
टाटा नेक्सन

1. टाटा नेक्सन

टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन वैसे तो 1.2-लीटर पट्रोल इंजन के साथ भी आती है, लेकिन यह 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध है. यह इंजन 113 बीएचपी की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. इसके डीजल इंजन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि इसके टॉप-स्पेक मॉडल की कीमत 14.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Tata Safari
टाटा सफारी

2. टाटा सफारी/हैरियर

आम इंसान की नजरों से देखें तो टाटा सफारी कंपनी की ही टाटा हैरियर का एक बड़ा वर्जन है. हालांकि इन दोनों में कई कॉस्मेटिक बदलाव और अलग-अलग फीचर्स देखने को मिलते हैं. इंजन विकल्पों की बात करें तो इन दोनों में ही सिर्फ एक इंजन विकल्प मिलता है, जोकि 2.0-लीटर डीजल इंजन है. यह इंजन 168 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है. सफारी को जहां 15.65 से 25.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेचा जा रहा है, वहीं हैरियर को 15 से 24.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है.

हैदराबाद: भारत में कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. कार निर्माता कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हर सगमेंट में कारें बाजार में उतार रही हैं. इन सेगमेंट्स में आपको कई इंजन विकल्प भी मिल जाते हैं. भारत में यूं तो कई विदेशी कार निर्माता मौजूद हैं, लेकिन आज हम यहां आपको स्वदेशी कार निर्माता कंपनियों की उन कारों के बारे में बताएंगे, जो 1.5-लीटर, 2.0-लीटर और 2.2-लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ बाजार में बेची जा रही है.

Mahindra Scorpio Classic
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक

महिंद्रा की कारें

1.5-लीटर, 2.0-लीटर और 2.2-लीटर इंजन के सेगमेंट में महिंद्रा के पास एक बड़ा पोर्टफोलियो है. महिंद्रा के इस पोर्टफोलियों की शुरुआत 10 लाख रुपये से होती है और 26 लाख रुपये से ज्यादा तक जाती है. हालांकि महिंद्रा की जेब में छोटे इंजन के साथ सस्ती कारें भी हैं, लेकिन यहां हम सिर्फ उसकी बड़े इंजन वाली कारों के बारे में ही बात करेंगे. तो चलिए डालते हैं एक नजर.

Mahindra Thar
महिंद्रा थार

1. महिंद्रा थार

यह एसयूवी भारत में सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है. इस कार में तीन इंजन विकल्प प्रदान किए जाते हैं, जिसमें पहला 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 2.2-लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. कंपनी ने इसके डीजल इंजन का छोटा 1.5-लीटर इंजन कुछ समय पहले ही बाजार में उतारा है. कंपनी इस कार को 10.55 लाख रुपये से 16.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है.

Mahindra XUV700
महिंद्रा एक्सयूवी700

2. महिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा की एक्सयूवी700 एक बेहतरीन एसयूवी है, जिसे 6-सीटर और 7-सीटर विकल्प के साथ बेचा जा रहा है. कंपनी इस कार को 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन विकल्प के साथ बाजार में बेच रही है. खास बात यह है कि एक्सयूवी700 भारत में बिकने वाली सबसे सुरक्षित कारों में से एक हैं. महिंद्रा इस कार को 14 लाख रुपये से 26.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है.

Mahindra Bolero Neo
महिंद्रा बोलेरो निओ

3. महिंद्रा बोलेरो/बोलेरो निओ

महिंद्रा बोलेरो कंपनी की एक लोकप्रिय एसयूवी है, इसके अलावा बोलेरो निओ ने भी कंपनी के पोर्टफोलियो में बीते साल इजाफा किया था. कंपनी बोलेरो और बोलेरो निओ दोनों को ही सिर्फ एक इंजन विकल्प में बेच रही है, जिसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है. यह इंजन 99 बीएचपी की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. महिंद्रा अपनी बोलेरो को जहां 9.78 लाख रुपये से 10.79 लाख रुपये के बीच बेच रही है, वहीं बोलेरो निओ की कीमत 9.63 लाख से 12.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Mahindra Scorpio-N
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन

4. महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक/स्कॉर्पियो एन

महिंद्रा स्कॉर्पियो के नए जनरेशन मॉडल को जून 2022 में उतारा था, लेकिन महिंद्रा ने इसकी पुरानी जनरेशन की बिक्री बंद नहीं की थी, हालांकि इसका नाम बदलकर स्कॉर्पियो क्लासिक कर दिया गया. स्कॉर्पियो-एन को जहां दो इंजन विकल्प 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, वहीं स्कॉर्पियो क्लासिक में सिर्फ एक 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. स्कॉर्पियो क्लासिक को कंपनी 13-16.81 लाख रुपये के बीच बेच रही है, वहीं स्कॉर्पियो-एन को 13.05-24.52 लाख रुपये के बीच बेचा जा रहा है.

Tata Harrier
टाटा हैरियर

टाटा मोटर्स की कारें

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अलावा टाटा मोटर्स दूसरा ऐसा स्वदेशी कार निर्माता है, जो 1.5-लीटर और 2.0-लीटर डीजल इंजनों का विकल्प अपनी कारों में देता है. इसके अलावा टाटा के पास 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प है. चूंकि हम यहां सिर्फ 1.5-लीटर व उससे ज्यादा की क्षमता वाले इंजनों की बात कर रहे हैं, तो हम सिर्फ इसकी डीजल इंजन के साथ आने वाली कारों की बात करेंगे.

Tata Nexon
टाटा नेक्सन

1. टाटा नेक्सन

टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन वैसे तो 1.2-लीटर पट्रोल इंजन के साथ भी आती है, लेकिन यह 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध है. यह इंजन 113 बीएचपी की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. इसके डीजल इंजन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि इसके टॉप-स्पेक मॉडल की कीमत 14.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Tata Safari
टाटा सफारी

2. टाटा सफारी/हैरियर

आम इंसान की नजरों से देखें तो टाटा सफारी कंपनी की ही टाटा हैरियर का एक बड़ा वर्जन है. हालांकि इन दोनों में कई कॉस्मेटिक बदलाव और अलग-अलग फीचर्स देखने को मिलते हैं. इंजन विकल्पों की बात करें तो इन दोनों में ही सिर्फ एक इंजन विकल्प मिलता है, जोकि 2.0-लीटर डीजल इंजन है. यह इंजन 168 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है. सफारी को जहां 15.65 से 25.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेचा जा रहा है, वहीं हैरियर को 15 से 24.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.