नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में एक यूट्यूब न्यूज एंकर ने सुसाइड कर ली है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अच्छी नौकरी की तलाश में थी
शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि प्रिया जिस जगह पहले काम करती थी. वहां पर वह काफी खुश थी, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण जॉब छूट गई. उसके बाद उसे मनपसंद नौकरी नहीं मिली, जिसको लेकर वह काफी डिप्रेशन में थी. बताया जा रहा है कि वह गुरुवार की शाम को अपने घर में सुसाइड कर ली. हादसे के बाद परिवार सदमे में हैं.