ETV Bharat / jagte-raho

राष्ट्रपति भवन में नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों युवाओं से ठगी, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच - ETV BHARAT LIVE

राष्ट्रपति भवन में नौकरी दिलाने के नाम  पर अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों से ठगी की बात सामने आ चुकी है. हैरानी की बात यह है कि ठगी के आरोपी राष्ट्रपति भवन में ही कार्यरत हैं.

राष्ट्रपति भवन में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी ETV BHARAT
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 5:11 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 11:08 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी संख्या में युवाओं से ठगी का मामला सामने आया है. इसे लेकर राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने साउथ एवेन्यू थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

राष्ट्रपति भवन में नौकरी दिलाने के नाम पर अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों से ठगी की बात सामने आ चुकी है. हैरानी की बात यह है कि ठगी के आरोपी राष्ट्रपति भवन में ही कार्यरत हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस फर्जीवाड़े की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है.

जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति भवन में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी संख्या में युवाओं को ठगा जा रहा था. कई लोगों ने उनके साथ हुई ठगी के बारे में पत्र लिखकर राष्ट्रपति भवन को अवगत भी करवाया. इसके बाद राष्ट्रपति भवन के डीसीपी ने पूरे मामले की शिकायत साउथ एवेन्यू पुलिस से की. उन्होंने पुलिस को बताया कि किस तरह से राष्ट्रपति भवन में नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगा जा रहा है. उनसे लाखों रुपये ठगे गए हैं.

राष्ट्रपति भवन में तैनात कर्मचारियों का कारनामा

इस जालसाजी में राष्ट्रपति भवन के अंदर काम करने वाले कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं. पुलिस को भेजी गई शिकायत में बताया गया है कि राष्ट्रपति भवन में मल्टी टास्किंग स्टाफ की नौकरी निकाली गई थी. पहले से कार्यरत कर्मचारियों ने लोगों को झांसा दिया कि वह इस नौकरी को दिलवा सकते हैं. इसके लिए प्रत्येक कैंडिडेट से 10 लाख रुपये मांगे गए. काफी लोगों ने एक लाख रुपये नकद बतौर एडवांस दिया था, जबकि तीन लाख रुपये के चेक दिए थे. बकाया रकम नौकरी लगने के बाद देने की बात तय हुई थी. काफी समय बीतने के बाद भी जब उनकी नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन से पूरे मामले की शिकायत की.

क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच

राष्ट्रपति भवन से मिली शिकायत पर साउथ एवेन्यू पुलिस ने ठगी एवं जालसाजी की एफआईआर दर्ज कर ली. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. क्राइम ब्रांच इस मामले में पहले पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी और इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी संख्या में युवाओं से ठगी का मामला सामने आया है. इसे लेकर राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने साउथ एवेन्यू थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

राष्ट्रपति भवन में नौकरी दिलाने के नाम पर अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों से ठगी की बात सामने आ चुकी है. हैरानी की बात यह है कि ठगी के आरोपी राष्ट्रपति भवन में ही कार्यरत हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस फर्जीवाड़े की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है.

जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति भवन में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी संख्या में युवाओं को ठगा जा रहा था. कई लोगों ने उनके साथ हुई ठगी के बारे में पत्र लिखकर राष्ट्रपति भवन को अवगत भी करवाया. इसके बाद राष्ट्रपति भवन के डीसीपी ने पूरे मामले की शिकायत साउथ एवेन्यू पुलिस से की. उन्होंने पुलिस को बताया कि किस तरह से राष्ट्रपति भवन में नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगा जा रहा है. उनसे लाखों रुपये ठगे गए हैं.

राष्ट्रपति भवन में तैनात कर्मचारियों का कारनामा

इस जालसाजी में राष्ट्रपति भवन के अंदर काम करने वाले कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं. पुलिस को भेजी गई शिकायत में बताया गया है कि राष्ट्रपति भवन में मल्टी टास्किंग स्टाफ की नौकरी निकाली गई थी. पहले से कार्यरत कर्मचारियों ने लोगों को झांसा दिया कि वह इस नौकरी को दिलवा सकते हैं. इसके लिए प्रत्येक कैंडिडेट से 10 लाख रुपये मांगे गए. काफी लोगों ने एक लाख रुपये नकद बतौर एडवांस दिया था, जबकि तीन लाख रुपये के चेक दिए थे. बकाया रकम नौकरी लगने के बाद देने की बात तय हुई थी. काफी समय बीतने के बाद भी जब उनकी नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन से पूरे मामले की शिकायत की.

क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच

राष्ट्रपति भवन से मिली शिकायत पर साउथ एवेन्यू पुलिस ने ठगी एवं जालसाजी की एफआईआर दर्ज कर ली. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. क्राइम ब्रांच इस मामले में पहले पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी और इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

Intro:नई दिल्ली
राष्ट्रपति भवन में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी संख्या में युवाओं से ठगी का मामला सामने आया है. इसे लेकर राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने साउथ एवेन्यू पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें बताया गया है कि अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों से ठगी की बात सामने आ चुकी है. हैरानी की बात यह है कि ठगी के आरोपी राष्ट्रपति भवन में ही कार्यरत हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस फर्जीवाड़े की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है.


Body:जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति भवन में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी संख्या में युवाओं को ठगा जा रहा था. कई लोगों ने उनके साथ हुई ठगी के बारे में पत्र लिखकर राष्ट्रपति भवन को अवगत भी करवाया. इसके बाद राष्ट्रपति भवन के डीसीपी ने पूरे मामले की शिकायत साउथ एवेन्यू पुलिस से की. उन्होंने पुलिस को बताया कि किस तरह से राष्ट्रपति भवन में नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगा जा रहा है. उनसे लाखों रुपये ठगे गए हैं.



राष्ट्रपति भवन में तैनात कर्मचारियों का कारनामा
ईद जालसाजी में राष्ट्रपति भवन के अंदर काम करने वाले कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं. पुलिस को भेजी गई शिकायत में बताया गया है कि राष्ट्रपति भवन में मल्टी टास्किंग स्टॉफ की नौकरी निकाली गई थी. पहले से कार्यरत कर्मचारियों ने लोगों को झांसा दिया कि वह इस नौकरी को दिलवा सकते हैं. इसके लिए प्रत्येक कैंडिडेट से 10 लाख रुपये मांगे गए. काफी लोगों ने एक लाख रुपये नकद बतौर एडवांस दिया था जबकि तीन लाख रुपये के चेक दिए थे. बकाया रकम नौकरी लगने के बाद देने की बात तय हुई थी. काफी समय बीतने के बाद भी जब उनकी नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन से पूरे मामले की शिकायत की.








Conclusion:क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच
राष्ट्रपति भवन से मिली शिकायत पर साउथ एवेन्यू पुलिस ने ठगी एवं जालसाजी की एफआईआर दर्ज कर ली. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. क्राइम ब्रांच इस मामले में पहले पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी और इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
Last Updated : Aug 30, 2019, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.