नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके के बख्तावरपुर में एक युवक की कुछ युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि यह घटना अलीपुर इलाके के बख्तावरपुर की है, जहां 19 वर्षीय किरणपाल के पिता ट्रेवल्स का काम करते हैं. पिछले सप्ताह उनकी ट्रेवल्स की गाड़ी के पास में कुछ लड़के गलत हरकतें कर रहे थे. जिसका किरणपाल ने विरोध किया था. जिसमें जाते-जाते लड़कों ने किरणपाल को मारने की धमकी दी थी.
इसी बीच मंगलवार के दिन एक लड़के ने किरणपाल को घर से काम के लिए बुलाया और जैसे ही किरणपाल घर से सड़क की तरफ आया, तो 4 से 5 लड़कों ने उसे मारना शुरू कर दी. किरणपाल के साथ इतनी ज्यादा मारपीट की गई कि वह वहीं पर गिर गया. जिसके बाद किरणपाल को तुरंत रोहिणी के निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने किरणपाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो हमलावरों को पब्लिक के जरिए पुलिस ने पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ जारी है.
फिलहाल अलीपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. हमलावर बख्तावरपुर के पास ही नत्थूपुरा गांव के रहने वाले हैं, जो बख्तावरपुर गांव में एक कंप्यूटर सेंटर पर आते थे और कंप्यूटर सेंटर के आसपास की गलियों में आवारागर्दी करते थे. उसी आवारागर्दी करने से रोका गया, तो रोकने वाले की ही इन्होंने हत्या कर दी.
फिलहाल कौन-कौन लड़के इसमें शामिल थे और क्यों उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. पकड़े गए दो लड़कों से इस बारे में पूछताछ जारी है, लेकिन इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और गांव के लोग इस तरह से कंप्यूटर सेंटर्स पर आने वाले आवारा लड़कों को लेकर सचेत हो गए हैं.