नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो बच्चों के बीच हुई लड़ाई, इस कदर बढ़ गई की परिजनों ने पीड़ित पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें युवक के पैर पर चोट आई है और पीड़ित अभी तक थाने के चक्कर काट रहा है. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है.
अमित अरोड़ा का आरोप
बता दें कि यह पूरा मामला बीते शुक्रवार जहांगीरपूरी के बी ब्लॉक DDA फ्लैट में रह रहे अमित अरोड़ा और उनके पड़ोसी संदीप शर्मा के बच्चों के बीच खेल खेल में लड़ाई होने के कारण उनकी लड़ाई बड़ों के बीच पहुंच गई. हालांकि शुरू में झगड़े को पड़ोसियों ने समझा-बुझाकर शांत कराया. लेकिन पीड़ित अमित अरोड़ा का आरोप है कि झगड़ा खत्म होने के बाद संदीप शर्मा ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. अमित अरोड़ा ने कहा कि जब वह अपने घर से बाहर आए तो, संदीप शर्मा ने उनके ऊपर चाकू से हमला किया. जिसमें एक बार तो वह बाल-बाल बचे तो, दूसरी बार उनके पैर में चाकू जा लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें जहांगीरपूरी के बाबु जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ और उनके पैर में चार टांके भी लगे.
परिवार लगा रहा है न्याय की गुहार
वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाना महेंद्रा पार्क पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज तक नहीं किया है. अब पीड़ित परिवार पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है. युवक पर किया गया चाकू से हमला, पुलिस ने नहीं की अभी तक मामला दर्ज.