ETV Bharat / jagte-raho

जाफराबाद में युवक की गोली मारकर कर हत्या, वारदात से इलाके में दहशत - उत्तर पूर्वी दिल्ली जाफराबाद थाना

दिल्ली में हत्याओं के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से शासन और प्रशासन पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. इसी बीच जाफराबाद थाना क्षेत्र के चौहान बांगर इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर गोलियां बरसाकर उसे छलनी कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Young man shot dead in Chauhan bangar of jafrabad area in Delhi
जाफराबाद में युवक को गोलियां बरसा कर हत्या
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 7:00 AM IST

नई दिल्ली: यमुनापार में एक बार फिर से वारदातों का सिलसिला शुरू हो गया है. बीती रात जाफराबाद के चौहान बांगर इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसा कर एक युवक की हत्या कर दी. सरेआम हुई इस वारदात में अफजाल नाम के युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अफजाल इसी गली में डिजाइनर शेरवानी बनाने की शॉप चलाता था. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की तलाश कर रही है.

जफराबाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई

गोलियों से युवक को किया छलनी

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद थाना क्षेत्र में लगने वाला चौहान बांगर इलाका बीती रात गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. दरअसल अज्ञात हमलावरों ने शेरवानी की टेलरिंग शॉप चलाने वाले युवक अफजाल को दुकान के पास ही गोलियों से छलनी कर दिया और हवा में हथियार लहराते, फायरिंग करते हुए घटनास्थल से फरार हो गए.

सरेआम हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. वारदात से पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया और अनन फनन पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लोकल पुलिस के अलावा जिले का स्पेशल स्टाफ भी इस मामले की जांच कर रहा है. वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है.

हमलावरों ने बरसाईं गोलियां

जानकारी के अनुसार मूल रूप से मेरठ के उलधन निवासी अफजाल जाफराबाद के चौहान बांगर इलाके में डिजाइनर शेरवानी बनाने की शॉप चलाते हैं. बताया जाता है कि घटना के समय अफजाल अपनी शॉप पर नहीं थे, तभी वहां पहुंचे एक शख्स ने शेरवानी सिलवाने की बात करते हुए अफजाल के बारे में पूछा. शॉप पर मौजूद अफजाल के भांजे ने उस शख्स के कहने पर फोन करके अफजाल को शॉप पर बुलाया.

अफजाल अभी दुकान पर पहुंचा भी नहीं था कि तभी पहले से जी घात लगाकर बैठे हमलावरों ने अफजाल पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. सबकुछ इतनी जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला और लोग इधर उधर भागने लगे. अचानक हुई फायरिंग में अफजाल के कई गोलियां लगी और वह वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा. वारदात के बाद हमलावर हवा में हथियार लहराते और फायर करते हुए वहां से फरार हो गए.

ये भी पढ़े:-जाफराबाद: दुल्हन के भाई की डीजे पर डांस करते समय गोली लगने से मौत


घटना की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. खून से लहूलुहान अवस्था में अफजाल को तत्काल ही निकट के जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से मिले सबूतों को इकट्ठा करते हुए अफजाल के हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

नई दिल्ली: यमुनापार में एक बार फिर से वारदातों का सिलसिला शुरू हो गया है. बीती रात जाफराबाद के चौहान बांगर इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसा कर एक युवक की हत्या कर दी. सरेआम हुई इस वारदात में अफजाल नाम के युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अफजाल इसी गली में डिजाइनर शेरवानी बनाने की शॉप चलाता था. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की तलाश कर रही है.

जफराबाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई

गोलियों से युवक को किया छलनी

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद थाना क्षेत्र में लगने वाला चौहान बांगर इलाका बीती रात गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. दरअसल अज्ञात हमलावरों ने शेरवानी की टेलरिंग शॉप चलाने वाले युवक अफजाल को दुकान के पास ही गोलियों से छलनी कर दिया और हवा में हथियार लहराते, फायरिंग करते हुए घटनास्थल से फरार हो गए.

सरेआम हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. वारदात से पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया और अनन फनन पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लोकल पुलिस के अलावा जिले का स्पेशल स्टाफ भी इस मामले की जांच कर रहा है. वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है.

हमलावरों ने बरसाईं गोलियां

जानकारी के अनुसार मूल रूप से मेरठ के उलधन निवासी अफजाल जाफराबाद के चौहान बांगर इलाके में डिजाइनर शेरवानी बनाने की शॉप चलाते हैं. बताया जाता है कि घटना के समय अफजाल अपनी शॉप पर नहीं थे, तभी वहां पहुंचे एक शख्स ने शेरवानी सिलवाने की बात करते हुए अफजाल के बारे में पूछा. शॉप पर मौजूद अफजाल के भांजे ने उस शख्स के कहने पर फोन करके अफजाल को शॉप पर बुलाया.

अफजाल अभी दुकान पर पहुंचा भी नहीं था कि तभी पहले से जी घात लगाकर बैठे हमलावरों ने अफजाल पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. सबकुछ इतनी जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला और लोग इधर उधर भागने लगे. अचानक हुई फायरिंग में अफजाल के कई गोलियां लगी और वह वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा. वारदात के बाद हमलावर हवा में हथियार लहराते और फायर करते हुए वहां से फरार हो गए.

ये भी पढ़े:-जाफराबाद: दुल्हन के भाई की डीजे पर डांस करते समय गोली लगने से मौत


घटना की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. खून से लहूलुहान अवस्था में अफजाल को तत्काल ही निकट के जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से मिले सबूतों को इकट्ठा करते हुए अफजाल के हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.