नई दिल्ली: नांगलोई थाना इलाके में पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए एक नाबालिग पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान रोहन के रूप में हुई है, जो नांगलोई में अपने परिवार के साथ रहता है. रोहन अपने दोस्त अरशद और मोहित के साथ कैंप नंबर 3 के एक कब्रिस्तान के पास बैठकर आग ताप रहा था जबकि उसके बाकी दो दोस्त पास में ही खड़े होकर बातें कर रहे थे.
ये भी पढ़े:-नांगलोई: साइबर सेल ने एटीएम चीटिंग के मामले में गिरोह का किया खुलासा
बदला पूरा करने के लिए किया ब्लेड से वार
अचानक मोहित ने जैकेट की जेब से दो ब्लेड निकाले और उसने रोहन के गालों पर वार कर दिया. जब रोहन चिल्लाने लगा तो मोहित यह कहते हुए फरार हो गया कि अब मेरा बदला पूरा हो गया है. फिलहाल पुलिस टीम आसपास के लोगों और पीड़ित से पूछताछ कर आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है.