नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने की वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला की पहचान विशाखा गुलाटी के रूप में हुई है. दरअसल साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार थाने में एक पीड़ित ने 24 नवंबर को शिकायत की थी. उन्होंने बताया था कि नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ एक महिला ने ठगी किया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी.
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी महिला पर आरोप है कि उसने लॉकडाउन के दौरान लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देती थी. महिला पैसे की डिमांड कर उनको अपॉइंटमेंट लेटर और आई कार्ड भी इश्यू करती थी, जो फर्जी हुआ करते थे. इसकी एवज में महिला लोगों से 12-13 हजार रुपये लिया करती थी.
फिलहाल पुलिस ने विशाखा गुलाटी को गिरफ्तार कर लिया है और इस पूरे मामले की आगे की जांच कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पूरे मामले में और कितने लोगों के साथ इस तरीके से ठगी की गई है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने फर्जी आई कार्ड भी बरामद किए हैं.
पिता के भूमिका की भी हो रही जांच
गिरफ्तार आरोपी 48 साल की महिला विशाखा गुलाटी का पति के साथ तलाक का प्रोसेस चल रहा है. विशाखा एचआर में एमबीए है और एचआर के तौर पर पहले नौकरी कर चुकी है. इस मामले में इसके 74 साल के पिता अशोक गुलाटी के रोल का भी जांच किया जा रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मामले में गिरफ्तारी के बाद कुछ और पीड़ित सामने आ सकते हैं.