ETV Bharat / jagte-raho

फरीदाबाद: तेजाब पीकर महिला ने दी जान, प्रॉपर्टी डीलर से तंग आकर उठाया कदम - फरीदाबाद महिला आत्महत्या

फरीदाबाद में एक महिला ने तेजाब पीकर खुदकुशी कर ली है. महिला प्रॉपर्टी डीलर से काफी परेशान थी. वहीं पति का कहना है कि प्रॉपर्टी डीलर गांव का दबंग आदमी है.

woman-upset-with-property-dealer-dies-by-drinking-acid-in-faridabad
तेजाब पीकर महिला ने दी जान
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 2:20 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: शहर में एक महिला ने तेजाब पीकर अपनी जान दे दी. ये मामला फरीदाबाद के सेक्टर 58 का है, जहां पर एक महिला ने प्रॉपर्टी डीलर से तंग आकर आत्महत्या कर ली है. महिला का एक चार साल का बच्चा है और पति का रो-रोकर बुरा हाल है.

तेजाब पीकर महिला ने दी जान

बता दें महिला ने प्रॉपर्टी डीलर की मारपीट से तंग आकर तेजाब पीकर आत्महत्या की थी. उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी. वहीं मृतक के पति की दरखास्त के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतका के पति ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है.

दरअसल कपिल देवा नाम के पति अपनी पत्नी के साथ मिलकर पराठे की दुकान चलाते थे. पति ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर गांव का दंबग आदमी है. वो दोनों के साथ मारपीट और बेवजह तंग करता था. इससे वे काफी परेशान थे और इसी को लेकर पीड़ित की पत्नी ने तेजाब पी लिया और उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. अब पीड़ित आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस से रो-रोकर गुहार लगा रहा है.

वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की बात कह रही है. हालांकि पुलिस ने साफ तौर पर ये भी कहा कि प्रॉपर्टी डीलर से मृतका और मृतका के पति ने कुछ पैसे भी लिए थे. दोनों ने कुछ पैसे वापस भी दिए थे. पूरे पैसे न देने पर तंग करने लगा था. जिसके बाद महिला ने तेजाब पी लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: शहर में एक महिला ने तेजाब पीकर अपनी जान दे दी. ये मामला फरीदाबाद के सेक्टर 58 का है, जहां पर एक महिला ने प्रॉपर्टी डीलर से तंग आकर आत्महत्या कर ली है. महिला का एक चार साल का बच्चा है और पति का रो-रोकर बुरा हाल है.

तेजाब पीकर महिला ने दी जान

बता दें महिला ने प्रॉपर्टी डीलर की मारपीट से तंग आकर तेजाब पीकर आत्महत्या की थी. उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी. वहीं मृतक के पति की दरखास्त के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतका के पति ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है.

दरअसल कपिल देवा नाम के पति अपनी पत्नी के साथ मिलकर पराठे की दुकान चलाते थे. पति ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर गांव का दंबग आदमी है. वो दोनों के साथ मारपीट और बेवजह तंग करता था. इससे वे काफी परेशान थे और इसी को लेकर पीड़ित की पत्नी ने तेजाब पी लिया और उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. अब पीड़ित आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस से रो-रोकर गुहार लगा रहा है.

वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की बात कह रही है. हालांकि पुलिस ने साफ तौर पर ये भी कहा कि प्रॉपर्टी डीलर से मृतका और मृतका के पति ने कुछ पैसे भी लिए थे. दोनों ने कुछ पैसे वापस भी दिए थे. पूरे पैसे न देने पर तंग करने लगा था. जिसके बाद महिला ने तेजाब पी लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.