ETV Bharat / jagte-raho

रोहित शेखर हत्याकांड: दोस्त देगा अपूर्वा के खिलाफ गवाही, इसी सप्ताह पेश होगी चार्जशीट! - delhi news

आरोपपत्र में पुलिस यह भी बताएगी कि अपूर्वा ने रोहित शेखर से जब शादी की तो वह बड़े सपने लेकर ससुराल आई थी. उसे लगा था कि रोहित पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का इकलौता बेटा है और उसे संपत्ति में बड़ा हिस्सा मिलेगा.

रोहित शेखर हत्याकांड में जल्द पेश होगी चार्जशीट etv bharat
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 8:33 AM IST

Updated : Jul 16, 2019, 12:41 PM IST

नई दिल्ली: शेखर तिवारी हत्याकांड के मामले में आरोपपत्र इसी सप्ताह अदालत में दाखिल कर दिया जाएगा. इस मामले में सरकारी वकील और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मंजूरी मिल चुकी है. इसमें मुख्य गवाह रोहित शेखर के एक दोस्त को बनाया गया है जो पेशे से अधिवक्ता है. रोहित ने पत्नी से अनबन की बातें उससे साझा की थी.

रोहित शेखर हत्याकांड में जल्द पेश होगी चार्जशीट

क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार छानबीन के दौरान यह पता चला कि रोहित शेखर की एक वकील से गहरी दोस्ती थी. अपूर्वा से चल रही अनबन के बारे में वह इस दोस्त को बताता था. इतना ही नहीं उसने अपूर्वा से तलाक लेने की बात पर भी अपने इस दोस्त के साथ चर्चा की थी.

पुलिस ने इस युवक को गवाह बनाया है जो बताएगा कि पति-पत्नी के बीच रिश्ते किस कदर खराब हो चुके थे. यही एक प्रमुख वजह है जो हत्या का बड़ा कारण बनी. पुलिस ने इसके अलावा घर के नौकरों को भी गवाह बनाया गया है जो पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़ों के गवाह रहे हैं.


विसरा रिपोर्ट पुलिस की करेगी मदद

इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक हट्टे-कट्ठे युवक को महिला अकेले कैसे मार सकती है. इस बड़े सवाल का जवाब देने में पुलिस की मदद विसरा रिपोर्ट करेगी. पुलिस को इस मामले में विसरा रिपोर्ट मिल चुकी है. जांच में शराब की पुष्टि भी हुई है.

पुलिस ने अपने आरोपपत्र में बताया है कि ज्यादा शराब पीने और नशे में होने की वजह से रोहित अपूर्वा से अपना बचाव नहीं कर सका. दोनों में चली आ रही कलह के चलते अपूर्वा ने रोहित का गला दबाकर और मुंह पर तकिया रखकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में फिलहाल कोई फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं आई है. उसके आने के बाद उसकी रिपोर्ट अदालत को सौंपी जाएगी.

महिला रिश्तेदार से नजदीकी हत्या की वजह?

आरोपपत्र में अपराध शाखा यह बताएगी कि रोहित शेखर की अपनी एक महिला रिश्तेदार से दोस्ती थी. दोनों अक्सर साथ में बैठकर शराब भी पीते थे. इस दोस्ती से अपूर्वा की नाराजगी थी. कई बार इसे लेकर उनके बीच झगड़ा हो चुका था.

अपूर्वा को लगता था कि महिला रिश्तेदार के बच्चे का पिता भी रोहित शेखर है. उसे यह भी लगता था कि रोहित अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा इस बच्चे के नाम कर देगा. 15 अप्रैल को उत्तराखंड से लौटने के दौरान रोहित इस महिला रिश्तेदार के साथ गाड़ी में शराब पी रहा था. अपूर्वा ने जब वीडियो कॉल किया तो उसने यह देखा और इसे लेकर वह बेहद नाराज थी.

शादी के बाद नहीं हुआ सपना पूरा?

आरोपपत्र में पुलिस यह भी बताएगी कि अपूर्वा ने रोहित शेखर से जब शादी की तो वह बड़े सपने लेकर ससुराल आई थी. उसे लगा था कि रोहित पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का इकलौता बेटा है. एक तरफ जहां उसे अपने पिता की संपत्ति मिलेगी तो दूसरी तरफ उनकी राजनीतिक विरासत का भी वह वारिस बनेगा.

इस तरह से उसकी जिंदगी बेहद शान से गुजरेगी. लेकिन शादी के बाद उसे यह सपने टूटते हुए दिखने लगे. रोहित के पास कोई बड़ी संपत्ति नहीं थी. वहीं राजनीतिक करियर भी उसका नहीं बना. इसलिए भी अपूर्वा इस शादी से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही थी.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार बीते 15 अप्रैल की देर रात पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे रोहित शेखर तिवारी की उनके घर में ही हत्या कर दी गई थी. इसका खुलासा अगली शाम तब हुआ जब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने रोहित की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड को सुलझाने का दावा किया है.

बता दें कि दो माह से अधिक समय से अपूर्वा तिहाड़ जेल में बंद है. इस मामले में आगामी 22 जुलाई को गिरफ्तारी को तीन माह पूरे होने वाले हैं और इससे पहले क्राइम ब्रांच आरोपपत्र दाखिल कर देगी. क्राइम ब्रांच ने इसकी तैयारी कर ली है.

नई दिल्ली: शेखर तिवारी हत्याकांड के मामले में आरोपपत्र इसी सप्ताह अदालत में दाखिल कर दिया जाएगा. इस मामले में सरकारी वकील और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मंजूरी मिल चुकी है. इसमें मुख्य गवाह रोहित शेखर के एक दोस्त को बनाया गया है जो पेशे से अधिवक्ता है. रोहित ने पत्नी से अनबन की बातें उससे साझा की थी.

रोहित शेखर हत्याकांड में जल्द पेश होगी चार्जशीट

क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार छानबीन के दौरान यह पता चला कि रोहित शेखर की एक वकील से गहरी दोस्ती थी. अपूर्वा से चल रही अनबन के बारे में वह इस दोस्त को बताता था. इतना ही नहीं उसने अपूर्वा से तलाक लेने की बात पर भी अपने इस दोस्त के साथ चर्चा की थी.

पुलिस ने इस युवक को गवाह बनाया है जो बताएगा कि पति-पत्नी के बीच रिश्ते किस कदर खराब हो चुके थे. यही एक प्रमुख वजह है जो हत्या का बड़ा कारण बनी. पुलिस ने इसके अलावा घर के नौकरों को भी गवाह बनाया गया है जो पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़ों के गवाह रहे हैं.


विसरा रिपोर्ट पुलिस की करेगी मदद

इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक हट्टे-कट्ठे युवक को महिला अकेले कैसे मार सकती है. इस बड़े सवाल का जवाब देने में पुलिस की मदद विसरा रिपोर्ट करेगी. पुलिस को इस मामले में विसरा रिपोर्ट मिल चुकी है. जांच में शराब की पुष्टि भी हुई है.

पुलिस ने अपने आरोपपत्र में बताया है कि ज्यादा शराब पीने और नशे में होने की वजह से रोहित अपूर्वा से अपना बचाव नहीं कर सका. दोनों में चली आ रही कलह के चलते अपूर्वा ने रोहित का गला दबाकर और मुंह पर तकिया रखकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में फिलहाल कोई फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं आई है. उसके आने के बाद उसकी रिपोर्ट अदालत को सौंपी जाएगी.

महिला रिश्तेदार से नजदीकी हत्या की वजह?

आरोपपत्र में अपराध शाखा यह बताएगी कि रोहित शेखर की अपनी एक महिला रिश्तेदार से दोस्ती थी. दोनों अक्सर साथ में बैठकर शराब भी पीते थे. इस दोस्ती से अपूर्वा की नाराजगी थी. कई बार इसे लेकर उनके बीच झगड़ा हो चुका था.

अपूर्वा को लगता था कि महिला रिश्तेदार के बच्चे का पिता भी रोहित शेखर है. उसे यह भी लगता था कि रोहित अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा इस बच्चे के नाम कर देगा. 15 अप्रैल को उत्तराखंड से लौटने के दौरान रोहित इस महिला रिश्तेदार के साथ गाड़ी में शराब पी रहा था. अपूर्वा ने जब वीडियो कॉल किया तो उसने यह देखा और इसे लेकर वह बेहद नाराज थी.

शादी के बाद नहीं हुआ सपना पूरा?

आरोपपत्र में पुलिस यह भी बताएगी कि अपूर्वा ने रोहित शेखर से जब शादी की तो वह बड़े सपने लेकर ससुराल आई थी. उसे लगा था कि रोहित पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का इकलौता बेटा है. एक तरफ जहां उसे अपने पिता की संपत्ति मिलेगी तो दूसरी तरफ उनकी राजनीतिक विरासत का भी वह वारिस बनेगा.

इस तरह से उसकी जिंदगी बेहद शान से गुजरेगी. लेकिन शादी के बाद उसे यह सपने टूटते हुए दिखने लगे. रोहित के पास कोई बड़ी संपत्ति नहीं थी. वहीं राजनीतिक करियर भी उसका नहीं बना. इसलिए भी अपूर्वा इस शादी से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही थी.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार बीते 15 अप्रैल की देर रात पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे रोहित शेखर तिवारी की उनके घर में ही हत्या कर दी गई थी. इसका खुलासा अगली शाम तब हुआ जब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने रोहित की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड को सुलझाने का दावा किया है.

बता दें कि दो माह से अधिक समय से अपूर्वा तिहाड़ जेल में बंद है. इस मामले में आगामी 22 जुलाई को गिरफ्तारी को तीन माह पूरे होने वाले हैं और इससे पहले क्राइम ब्रांच आरोपपत्र दाखिल कर देगी. क्राइम ब्रांच ने इसकी तैयारी कर ली है.

Intro:नई दिल्ली
दिल्ली के बड़े हत्याकांडों में शामिल रोहित शेखर हत्याकांड के मामले में आरोपपत्र इसी सप्ताह अदालत में दाखिल कर दिया जाएगा. इस मामले में सरकारी वकील एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मंजूरी मिल चुकी है. इसमें मुख्य गवाह रोहित शेखर के एक दोस्त को बनाया गया है जो पेशे से अधिवक्ता है. रोहित ने पत्नी से अनबन की बातें उससे सांझा की थी.


Body:क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि उनकी छानबीन के दौरान यह पता चला कि रोहित शेखर की एक अधिवक्ता से गहरी दोस्ती थी. अपूर्वा से चल रही अनबन के बारे में वह इस दोस्त को बताता था. इतना ही नहीं उसने अपूर्वा से तलाक लेने की बात पर भी अपने इस दोस्त के साथ चर्चा की थी. पुलिस ने इस युवक को गवाह बनाया है जो बताएगा कि पति-पत्नी के बीच रिश्ते किस कदर खराब हो चुके थे. यही एक प्रमुख वजह है जो हत्या का बड़ा कारण रही. इसके अलावा घर के नौकरों को भी गवाह बनाया गया है जो पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़ों के गवाह रहे हैं.


विसरा रिपोर्ट पुलिस की करेगी मदद

इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक हट्टे-कट्ठे युवक को महिला अकेले कैसे मार सकती है. इस बड़े सवाल का जवाब देने में पुलिस की मदद विसरा रिपोर्ट करेगी. पुलिस को इस मामले में विसरा रिपोर्ट मिल चुकी है. इस जांच में शराब की पुष्टि हुई है. पुलिस ने अपने आरोपपत्र में बताया है कि ज्यादा शराब के नशे में होने की वजह से रोहित अपूर्वा से अपना बचाव नहीं कर सका. दोनों में चली आ रही कलह के चलते उसने रोहित का गला दबाकर एवं मुंह पर तकिया रखकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में फिलहाल कोई फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं आई है. वह आने के बाद उसकी रिपोर्ट अदालत को सौंपी जाएगी. लेकिन सीसीटीवी फुटेज पुलिस आरोपपत्र के साथ जमा करवाएगी.


महिला रिश्तेदार से नजदीकी हत्या की वजह
आरोपपत्र में अपराध शाखा यह बताएगी कि रोहित शेखर की अपनी एक महिला रिश्तेदार से दोस्ती थी. दोनों अक्सर साथ में बैठकर शराब भी पीते थे. इस दोस्ती से अपूर्वा की नाराजगी थी. कई बार इसे लेकर उनके बीच झगड़ा हो चुका था. अपूर्वा को लगता था कि महिला रिश्तेदार के बच्चे का पिता भी रोहित शेखर है. उसे यह भी लगता था कि रोहित अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा इस बच्चे के नाम कर देगा. 15 अप्रैल को उत्तराखंड से लौटने के दौरान रोहित इस महिला रिश्तेदार के साथ गाड़ी में शराब पी रहा था. अपूर्वा ने जब वीडियो कॉल किया तो उसने यह देखा और इसे लेकर वह बेहद नाराज थी.



शादी के बाद नहीं हुआ सपना पूरा
आरोपपत्र में पुलिस यह बताएगी कि अपूर्वा ने रोहित शेखर से जब शादी की तो वह बड़े सपने लेकर ससुराल आई थी. उसे लगा था कि रोहित पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का इकलौता बेटा है. एक तरफ जहां उसे अपने पिता की संपत्ति मिलेगी तो दूसरी तरफ उनकी राजनीतिक विरासत का भी वह वारिस बनेगा. इस तरह से उसकी जिंदगी बेहद शान से गुजरेगी. लेकिन शादी के बाद उसे यह सपने टूटते हुए दिखने लगे. रोहित के पास कोई बड़ी संपत्ति नहीं थी. वहीं राजनीतिक करियर भी उसका नहीं बना. इसलिए भी अपूर्वा इस शादी से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही थी.





Conclusion:क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार बीते 15 अप्रैल की देर रात पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे रोहित शेखर तिवारी की उनके घर में ही हत्या कर दी गई थी. इसका खुलासा अगली शाम तब हुआ जब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने रोहित की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार कर हत्याकांड सुलझाने का दावा किया था. दो माह से अधिक समय से अपूर्वा तिहाड़ जेल में बंद है. इस मामले में आगामी 22 जुलाई को गिरफ्तारी को तीन माह पूरे होने वाले हैं और इससे पहले क्राइम ब्रांच आरोपपत्र दाखिल कर देगी. क्राइम ब्रांच ने इसकी तैयारी कर ली है.
Last Updated : Jul 16, 2019, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.