नई दिल्ली: सफदरजंग इलाके में एम्स की लाल बत्ती पर ट्रैफिक के दौरान रोडरेज का मामला सामने आया है. जिसमें आगे कार रुकने की वजह से एक कार बैक हुई, तो पीछे खड़ी गाड़ी में टच हो गई. उसके बाद दोनों कार सवारों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें दोनों पक्ष घायल और पीड़ित होने का दावा करते हुए एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. वही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने क्रॉस केस में एक कंप्लेंट के आधार पर मारपीट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. जब कि दूसरी कंप्लेंट पर गैर इरादतन हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है.
कार ड्राइवर को बुरी तरह पीटा
पुलिस के मुताबिक, प्रवीण शर्मा परिवार समेत कराला आनंदपुर धाम में रहते हैं और पेशे से ड्राइवर हैं. दो दिन पहले आधी रात को अपने मालिक की गाड़ी को लेकर जा रहे थे. रास्ते मे एम्स ट्रॉमा सेंटर लाल बत्ती के पास एक गाड़ी जो इनके पीछे थी. वन वे ट्रैफिक होने के कारण उनकी गाड़ी के सामने एक गाड़ी आ गई, जिससे उन्होंने अपनी गाड़ी को थोड़ा पीछा किया. जिससे पीछे खड़ी गाड़ी में इनकी गाड़ी थोड़ा टच हो गई. जिसके बाद उस गाड़ी को चला रहा शख्स उतरकर आया और शीशा खोलने को कहा. इन्होंने अपनी गाड़ी का शीशा जैसे ही खोला, उसने अचानक कॉलर पकड़ लिया और चेहरे पर ताबड़तोड़ मुक्के जड़ दिए.
जिससे प्रवीण शर्मा को काफी चोटें आईं, उसी दौरान उस गाड़ी के पीछे एक और गाड़ी थी. उस गाड़ी के ड्राइवर ने भी अपनी गाड़ी से नीचे उतरकर इनके पास आया और बुरी तरह से मारने लगा. खुद को घिरा देख प्रवीणा गाड़ी छोड़कर भागने लगा, उनमें से एक ने उसे पीछे से पकड़ लिया और दूसरा इन्हें लात मुक्कों से मारने लगा. साथ ही दोनों चिल्लाते हुए कहने लगे कि इसका काम तमाम ही कर दो. क्योंकि इसे गाड़ी चलाने नहीं आती है, फिर भी गाड़ी चला रहा है. अपने ड्राइवर को पिटता देख इनके मालिक बचाने के लिए आ गए. उसी दौरान किसी ने 100 नंबर पर कॉल कर दी और कुछ ही देर बाद पुलिस आ गई. इसके बाद मालिक को पुलिस थाने लेकर गई और घायल प्रवीण का सफदरजंग हॉस्पिटल में मेडिकल कराया गया. मामले में प्रवीण के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं, दूसरे पक्ष ने भी प्रवीण व उसके मालिक के खिलाफ जानलेवा हमले और कार में बैठी महिला से बदसलूकी का आरोप लगाया है. ग्रेटर कैलाश निवासी मोंगा फैमिली डिनर करके कार से घर लौट रहे थे. आरोप है कि प्रवीण और उसके मालिक ने बदसलूकी की. विरोध करने पर आरोपी प्रवीण के मालिक ने बेल्ट निकालकर लोहे के बक्कल की तरफ से ताबड़तोड़ हमला किया. जिससे कार चला रहे मोंगा के सिर में गंभीर चोटें आईं और सिर में पांच टांके आए हैं. जबकि बचाव में आई उनकी पत्नी से आरोपी ने बदसलूकी की. जिससे उनकी नाक में गंभीर चोट आई. उन्होंने पुलिस को बयान दिया कि वह आधी रात को डिनर करके लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी. पति-पत्नी का एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज हुआ. पुलिस ने इनकी शिकायत पर आईपीसी 308 के तहत केस दर्ज कर लिया है.