नई दिल्ली: राजधानी के उत्तम नगर पुलिस ने 3 दिन के भीतर हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान नरेश कुमार के रूप में हुई और यह उत्तम नगर के शिव विहार में रहता है. डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, उत्तम नगर पुलिस को एक जगह फायरिंग होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें पता लगा कि घायल फिरोज खान को माता चनन देवी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. हॉस्पिटल पहुंचने पर उन्हें पता लगा कि फिरोज और राहुल का एक महिला के परिवार के साथ झगड़ा हो गया था, जिसके बाद यह हादसा हुआ.
सीक्रेट इंफॉर्मेशन की मदद से एक आरोपी गिरफ्तार
इलाज के दौरान फिरोज की मौत हो गई और पुलिस टीम ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. एसीपी डाबड़ी अनिल दुबे जा की देखरेख में एसएचओ रामकिशोर की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और सीक्रेट इंफॉर्मेशन की मदद से वारदात में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपनी बहन, जीजा और भांजे के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बाद पुलिस टीम उससे पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.