नई दिल्ली: मतदान की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, शराब तस्कर सक्रिय होते जा रहे हैं. शराब तस्करों को जेल की हवा खिलाने के लिए दिल्ली की पुलिस टीम भी अलर्ट है. आउटर डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने ऐसे ही शराब तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. पुलिस टीम ने अवैध शराब के 100 कार्टूनों से लगभग 5000 क्वार्टर शराब बरामद की है.
हरियाणा के रहने वाले हैं दोनों तस्कर
डीसीपी डॉ अ. कोन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों में संदीप बिल्लू और उसका साथी परवीन शामिल है. यह दोनों सोनीपत हरियाणा के रहने वाले हैं. एसीपी ऑपरेशन सुभाष वत्स की देखरेख में इंस्पेक्टर अजमेर सिंह और सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार की पुलिस टीम ने लग्जरी गाड़ी भी बरामद की है. जिसमें यह शराब की पेटियां भरकर हरियाणा से दिल्ली लाए थे.
एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज
इनके खिलाफ राज पार्क थाना में एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है. इन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में पुलिस टीम को पता चला कि प्रवीण के ऊपर पहले से तीन मामले चल रहे हैं. बाकी आगे की छानबीन पुलिस टीम कर रही है.