ETV Bharat / jagte-raho

प्रवेश मान गैंग के 2 बदमाश अरेस्ट, विरोधी गैंग पर हमले की थी साजिश - jitander gogi gang

डीसीपी संजीव यादव के अनुसार नरेला इलाके में प्रवेश मान के साथी वीरेंद्र मान की 2019 में जितेंद्र गोगी गैंग द्वारा हत्या कर दी गई थी.प्रवेश मान गैंग इसका बदला लेने के लिए मौके की तलाश में था.

Two gangsters of Pravesh Maan gang have been arrested in Bhopal
दोनों बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 11:00 AM IST

नई दिल्ली: प्रवेश मान गैंग के दो बदमाशों को स्पेशल सेल ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. मकोका के मामले में स्पेशल सेल को उनकी तलाश थी. इनकी गिरफ्तारी पर पुलिस की तरफ से एक-एक लाख रुपये का ईनाम घोषित था.

प्रवेश मान गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

बदला लेने का प्रयास

डीसीपी संजीव यादव के अनुसार नरेला इलाके में प्रवेश मान के साथी वीरेंद्र मान की 2019 में जितेंद्र गोगी गैंग द्वारा हत्या कर दी गई थी. इसमें कपिल उर्फ कालू, कुलदीप उर्फ फज्जा आदि शामिल थे. प्रवेश मान गैंग इसका बदला लेने के लिए मौके की तलाश में था. जेल में बंद कपिल कालू पर हमले की कोशिश भी की गई. इसके अलावा अशोक विहार इलाके में उन्होंने एक कारोबारी से रंगदारी भी मांगी, जिसे लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी.

भोपाल से किए गिरफ्तार

स्पेशल सेल को सूचना मिली की प्रवेश मान गैंग के दो बदमाश मध्यप्रदेश के भोपाल में छिपे हुए हैं. मकोका में दोनों वांछित चल रहे हैं. इस जानकारी पर एसीपी जसबीर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर पंकज, कुलदीप यादव और विवेकानंद पाठक की टीम ने छापा मारकर सचिन मान उर्फ कुलदीप और युद्धवीर उर्फ नरेंद्र मान को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज है और उनकी गिरफ्तारी पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. यह बदमाश हत्या, हत्या प्रयास और जबरन उगाही आदि आपराधिक वारदातों में शामिल हैं.

कुख्यात गैंग के सदस्य

आरोपी इस गैंग का सरगना प्रवेश मान कुख्यात बदमाश नीरज बवानिया के साथ पहले जुड़ा हुआ था. लेकिन बाद में उसने अपना अलग गैंग बना लिया. प्रवेश मान दिल्ली में हत्या, हत्या प्रयास, पुलिस पर हमला, हथियार तस्करी आदि वारदातों में शामिल रहा है. उसके गैंग में अजय मान, गौरव त्यागी, सचिन मान, युद्धवीर, साहिल दहिया आदि कुख्यात बदमाश शामिल हैं.

कई वर्षों से कर रहे थे अपराध

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह प्रवेश मान गैंग के शूटर हैं. युद्धवीर सरगना प्रवेश मान का रिश्तेदार है और 2012 में एक संपत्ति विवाद के मामले में शामिल रहा है. वहीं सचिन मान सरगना प्रवेश मान का बचपन का दोस्त है.

वह 2014 से उसके साथ आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. सचिन मान वेंकटेश्वर कॉलेज में छात्र संघ प्रधान का चुनाव भी जीत चुका है. उसके खिलाफ पहले से तीन मामले दर्ज हैं. वहीं युद्धवीर के खिलाफ 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

नई दिल्ली: प्रवेश मान गैंग के दो बदमाशों को स्पेशल सेल ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. मकोका के मामले में स्पेशल सेल को उनकी तलाश थी. इनकी गिरफ्तारी पर पुलिस की तरफ से एक-एक लाख रुपये का ईनाम घोषित था.

प्रवेश मान गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

बदला लेने का प्रयास

डीसीपी संजीव यादव के अनुसार नरेला इलाके में प्रवेश मान के साथी वीरेंद्र मान की 2019 में जितेंद्र गोगी गैंग द्वारा हत्या कर दी गई थी. इसमें कपिल उर्फ कालू, कुलदीप उर्फ फज्जा आदि शामिल थे. प्रवेश मान गैंग इसका बदला लेने के लिए मौके की तलाश में था. जेल में बंद कपिल कालू पर हमले की कोशिश भी की गई. इसके अलावा अशोक विहार इलाके में उन्होंने एक कारोबारी से रंगदारी भी मांगी, जिसे लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी.

भोपाल से किए गिरफ्तार

स्पेशल सेल को सूचना मिली की प्रवेश मान गैंग के दो बदमाश मध्यप्रदेश के भोपाल में छिपे हुए हैं. मकोका में दोनों वांछित चल रहे हैं. इस जानकारी पर एसीपी जसबीर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर पंकज, कुलदीप यादव और विवेकानंद पाठक की टीम ने छापा मारकर सचिन मान उर्फ कुलदीप और युद्धवीर उर्फ नरेंद्र मान को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज है और उनकी गिरफ्तारी पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. यह बदमाश हत्या, हत्या प्रयास और जबरन उगाही आदि आपराधिक वारदातों में शामिल हैं.

कुख्यात गैंग के सदस्य

आरोपी इस गैंग का सरगना प्रवेश मान कुख्यात बदमाश नीरज बवानिया के साथ पहले जुड़ा हुआ था. लेकिन बाद में उसने अपना अलग गैंग बना लिया. प्रवेश मान दिल्ली में हत्या, हत्या प्रयास, पुलिस पर हमला, हथियार तस्करी आदि वारदातों में शामिल रहा है. उसके गैंग में अजय मान, गौरव त्यागी, सचिन मान, युद्धवीर, साहिल दहिया आदि कुख्यात बदमाश शामिल हैं.

कई वर्षों से कर रहे थे अपराध

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह प्रवेश मान गैंग के शूटर हैं. युद्धवीर सरगना प्रवेश मान का रिश्तेदार है और 2012 में एक संपत्ति विवाद के मामले में शामिल रहा है. वहीं सचिन मान सरगना प्रवेश मान का बचपन का दोस्त है.

वह 2014 से उसके साथ आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. सचिन मान वेंकटेश्वर कॉलेज में छात्र संघ प्रधान का चुनाव भी जीत चुका है. उसके खिलाफ पहले से तीन मामले दर्ज हैं. वहीं युद्धवीर के खिलाफ 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.