ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली: मेट्रो में यात्री को मोबाइल दिखाना पड़ा महंगा, गायब हो गए बैंक खाते से रुपये - दिल्ली

मेट्रो में यात्रियों से सफर के दौरान ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. सफर के दौरान उन्होंने एक यात्री का मोबाइल लिया और उसके फोन पे ऐप से अपने बैंक खाते में 10 हजार रुपये भेज दिए. जालसाजी के इस अनोखे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

two accused arrested in cheating from phone pay in delhi
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 8:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों से सफर के दौरान ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. सफर के दौरान उन्होंने एक यात्री का मोबाइल लिया और उसके फोन पे ऐप से अपने बैंक खाते में 10 हजार रुपये भेज दिए. जालसाजी के इस अनोखे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल एवं दो स्मार्ट कार्ड बरामद हुए हैं.

मेट्रो में यात्री को मोबाइल दिखाना पड़ा महंगा
डीसीपी जितेंद्र मणि ने बताया कि 3 अक्टूबर को मध्य प्रदेश निवासी विकास शुक्ला अपने दोस्त मिथलेश तिवारी के साथ आनंद विहार रेलवे स्टेशन आया था. यहां से दोनों आनंद विहार मेट्रो स्टेशन से गांधी नगर में कपड़े खरीदने जा रहे थे. मेट्रो स्टेशन पर वह स्मार्ट कार्ड खरीदने लगे. वहां दो युवक उन्हें मिले जिन्होंने बताया कि वह मेट्रो की अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने मेट्रो कार्ड कारोबारी के लिए खरीदने की बात कही. उसने कहा कि उसके मोबाइल से पेमेंट नहीं हो रही. इसलिए वह अपने मोबाइल से पेमेंट कर दे. उन्होंने चार कार्ड के लिए 600 रुपये दे दिए. इसके बाद उन्होंने विकास से कहा कि वह उसके बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर कर देते हैं.



ऐप से ट्रांसफर कर दिए दस हजार रुपये

उन्होंने विकास का मोबाइल लिया और कुछ देर बाद वापस दे दिया. पीड़ित को उन्होंने बताया कि पालिका बाजार में अच्छे कपड़े मिलते हैं. उनके साथ दोनों राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि दोनों युवक पीछे से गायब हो गए. विकास ने अपना मोबाइल देखा तो पाया कि उसके फोन पे अकाउंट से 10 हजार रुपये निकल गए हैं. उन्होंने मेट्रो स्टेशन यमुना बैंक के थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस बाबत मामला दर्ज कर स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार की टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस टीम ने सबसे पहले मेट्रो के सीसीटीवी कैमरे खंगाले.


टेक्निकल सर्विलांस से पकड़े गए आरोपी

पुलिस टीम ने उस बैंक खाते के बारे में जानकारी जुटाई जिसमें मोबाइल से रुपये ट्रांसफर हुए थे. इसके अलावा उस मोबाइल की जानकारी जुटाई गई, जिससे पैसे भेजे गए थे. इसकी मदद से पुलिस ने विवेक शर्मा और करण सेन को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश से दिल्ली आए थे. यहां उन्हें रुपयों की सख्त जरूरत थी. यहां मेट्रो स्टेशन पर उन्हें जब यह दोनों युवक मिले तो उन्होंने जालसाजी से उनके अकाउंट से 10 हजार रुपये अपने फोन पे पर ट्रांसफर कर लिए.


रोजगार की तलाश में आये थे दिल्ली

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इस रकम से उन्होंने अपने कमरे का किराया चुका दिया था. इसके अलावा खाने का सामान और कपड़े खरीद लिए थे. इसके साथ ही ऑनलाइन गेम भी उन्होंने खेली थी. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन और दो मेट्रो के स्मार्ट कार्ड बरामद कर लिए हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ है और वह नौकरी की तलाश में दिल्ली आए थे.

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों से सफर के दौरान ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. सफर के दौरान उन्होंने एक यात्री का मोबाइल लिया और उसके फोन पे ऐप से अपने बैंक खाते में 10 हजार रुपये भेज दिए. जालसाजी के इस अनोखे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल एवं दो स्मार्ट कार्ड बरामद हुए हैं.

मेट्रो में यात्री को मोबाइल दिखाना पड़ा महंगा
डीसीपी जितेंद्र मणि ने बताया कि 3 अक्टूबर को मध्य प्रदेश निवासी विकास शुक्ला अपने दोस्त मिथलेश तिवारी के साथ आनंद विहार रेलवे स्टेशन आया था. यहां से दोनों आनंद विहार मेट्रो स्टेशन से गांधी नगर में कपड़े खरीदने जा रहे थे. मेट्रो स्टेशन पर वह स्मार्ट कार्ड खरीदने लगे. वहां दो युवक उन्हें मिले जिन्होंने बताया कि वह मेट्रो की अच्छी जानकारी रखते हैं. उन्होंने मेट्रो कार्ड कारोबारी के लिए खरीदने की बात कही. उसने कहा कि उसके मोबाइल से पेमेंट नहीं हो रही. इसलिए वह अपने मोबाइल से पेमेंट कर दे. उन्होंने चार कार्ड के लिए 600 रुपये दे दिए. इसके बाद उन्होंने विकास से कहा कि वह उसके बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर कर देते हैं.



ऐप से ट्रांसफर कर दिए दस हजार रुपये

उन्होंने विकास का मोबाइल लिया और कुछ देर बाद वापस दे दिया. पीड़ित को उन्होंने बताया कि पालिका बाजार में अच्छे कपड़े मिलते हैं. उनके साथ दोनों राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि दोनों युवक पीछे से गायब हो गए. विकास ने अपना मोबाइल देखा तो पाया कि उसके फोन पे अकाउंट से 10 हजार रुपये निकल गए हैं. उन्होंने मेट्रो स्टेशन यमुना बैंक के थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस बाबत मामला दर्ज कर स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार की टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस टीम ने सबसे पहले मेट्रो के सीसीटीवी कैमरे खंगाले.


टेक्निकल सर्विलांस से पकड़े गए आरोपी

पुलिस टीम ने उस बैंक खाते के बारे में जानकारी जुटाई जिसमें मोबाइल से रुपये ट्रांसफर हुए थे. इसके अलावा उस मोबाइल की जानकारी जुटाई गई, जिससे पैसे भेजे गए थे. इसकी मदद से पुलिस ने विवेक शर्मा और करण सेन को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश से दिल्ली आए थे. यहां उन्हें रुपयों की सख्त जरूरत थी. यहां मेट्रो स्टेशन पर उन्हें जब यह दोनों युवक मिले तो उन्होंने जालसाजी से उनके अकाउंट से 10 हजार रुपये अपने फोन पे पर ट्रांसफर कर लिए.


रोजगार की तलाश में आये थे दिल्ली

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इस रकम से उन्होंने अपने कमरे का किराया चुका दिया था. इसके अलावा खाने का सामान और कपड़े खरीद लिए थे. इसके साथ ही ऑनलाइन गेम भी उन्होंने खेली थी. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन और दो मेट्रो के स्मार्ट कार्ड बरामद कर लिए हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ है और वह नौकरी की तलाश में दिल्ली आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.