ETV Bharat / jagte-raho

टोल पर गन दिखा फैलाई दहशत, पुलिस ने दबोचा तो निकला लाइटर - टोह पर हंगामा

गुरुग्राम में टोल प्लाजा पर बुधवार को दो युवक ने गन दिखाकर टोल कर्मी को धमकाया, और बिना टोल दिए ही चले गए. पुलिस ने जब युवकों को पकड़ा तो पिस्टल जैसी दिखने वाली चीज लाइटर निकली.

युवक ने टोल कर्मी को धमकाया
author img

By

Published : May 18, 2019, 11:24 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: टोल प्लाजा पर गन दिखाकर दो युवकों ने जमकर हंगामा मचाया था. युवक से टोल पर टोल कर्मी ने पैसे मांगे, तो एक युवक हाथ में चमचमाती हुई पिस्टल लेकर गाड़ी से उतरा. टोल कर्मी पिस्टल देखते ही घबरा गया और पीछे हट गया.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

आरोपी युवक टोल के बूम बैरियर को हटाकर गाड़ी लेकर चलते गया. पुलिस को मामले की खबर मिलने के बाद CCTV फुटेज से आरोपियों को ट्रेस किया. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है.

गिरफ्तार युवकों की पहचान पंजाब के कशिश लाम्बा और करनाल के रहने वाले मोहित के रुप में हुई है. पुलिस की टीम ने घटना में इस्तेमाल पिस्टल चेक की. पिस्टल असली ना होकर बस एक लाइटर निकली. फिलहाल पुलिस ने युवकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: टोल प्लाजा पर गन दिखाकर दो युवकों ने जमकर हंगामा मचाया था. युवक से टोल पर टोल कर्मी ने पैसे मांगे, तो एक युवक हाथ में चमचमाती हुई पिस्टल लेकर गाड़ी से उतरा. टोल कर्मी पिस्टल देखते ही घबरा गया और पीछे हट गया.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

आरोपी युवक टोल के बूम बैरियर को हटाकर गाड़ी लेकर चलते गया. पुलिस को मामले की खबर मिलने के बाद CCTV फुटेज से आरोपियों को ट्रेस किया. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है.

गिरफ्तार युवकों की पहचान पंजाब के कशिश लाम्बा और करनाल के रहने वाले मोहित के रुप में हुई है. पुलिस की टीम ने घटना में इस्तेमाल पिस्टल चेक की. पिस्टल असली ना होकर बस एक लाइटर निकली. फिलहाल पुलिस ने युवकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी है.

मेस पर हैंडओवर की खबरें टैग हैं
मोजो पर हैंडओवर की खबरें
HAR_KRL_MURDER  2019-05-17 14:42:23
पत्नी ने पति का गला घोंटकर की हत्या : बीती रात पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा  2019-05-17 14:29:40
दबंगों ने हड़पी महिला से जमीन , बच्चों सहित जंगल में रहने को मजबूर    2019-05-17 14:27:33
चांदनकी गांव में जमीन के टुकड़े को लेकर दो पक्षों में झगड़ा   2019-05-17 14:10:57
ख्खुले में गिरे बाओं मेडिकल वेस्ट को उठाने के लिए नगरपरिषद ने जारी किए निर्देश, दोषी का पता कर भेजा जाएगा नोटिस।    2019-05-17 13:52:28
लेकिन दूसरी और शहर के ऑटो मार्किट  व् ग़ांधी मार्किट के दुकानदारों   इलाको में बारिश के पानी की निकासी ने होने के कारण प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पर्दशन किया  2019-05-17 13:50:44
चमकाया टोहाना का नाम तो लैपटापॅ से मिला सममान, इनेलेा शहरी प्रधान ने कहा भविष्य में जिसके आए 99 प्रतिशत उसे मिलेगी टी-20 कार। सरकार की शिक्षा देने की मंशा पर उठाए सवाल। प्रदेशअध्यक्ष सुभाष बराला व स्थ 2019-05-17 12:55:45
HR_BHIWANI_VIZ_POLICE_ABHIYAN_VIS1__HR_10003  2019-05-17 12:39:00
16.4.19 Gohana Drean safai story   2019-05-17 12:12:31
हैफेड ने 54 फीसदी किसानों का किया भुगतान, खाद्य आपूर्ति विभाग 10 फीसदी पर ही अटका  2019-05-17 12:11:18
हैडलाईन - बायो मेडिकल वेसट खुले में नागरिक परेशान, हैरान। प्रदुषण विभाग की जिममवारी होती है इस पर कार्यवाही करना, गंभीर अपराध की क्षैणी में आता है ये अपराध।   2019-05-17 11:33:40
Mout in accident   2019-05-17 11:16:03
Agg  2019-05-17 11:11:52




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.