नई दिल्ली: शाहदरा जिला पुलिस ने यमुनापार इलाके में चोरी, स्नैचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और गोल्ड चेन भी बरामद हुआ है.
महिला की हिम्मत से पकड़ में आया था पहला आरोपी
डीसीपी अमित शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान फैजान, फरमान और मुर्तुजा के रूप में हुई है. तीनों शाहदरा के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. 30 दिसंबर को बाबरपुर मेन रोड पर बेटे के साथ से जा रही एक महिला का बाइक सवार बदमाश पिस्टल के बल पर पर्स लूटकर भागने लगे. महिला के बेटे ने हिम्मत दिखाते हुए ईंट उठाकर बाइक की तरफ मारा. ईंट बाइक की पिछली सीट पर बैठे एक बदमाश को जा लगी और वह जमीन पर गिर गया.
ये भी पढ़ेः नोएडाः महिला पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला युवक गिरफ्तार
जनता ने पकड़ किया पुलिस के हवाले
उसका दूसरा साथी फायरिंग करते हुए भागने में कामयाब रहा. जमीन पर बाइक से गिरे बदमाशों को पब्लिक ने पकड़ लिया और उसे शाहदरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में उसने नाम फैजान बताया. उसने खुलासा किया कि वह मुर्तुजा और फरमान के साथ मिलकर चैन स्नैचिंग,लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देता है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दोनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, फैजान और मुर्तुजा के खिलाफ पहले से दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं.