नई दिल्ली/पलवल: सिविल अस्पताल से सेंट्रल स्टोर का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपये के सामान को चोरी कर ले गए. शहर थाना पुलिस ने स्टोर इंचार्ज की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सिविल अस्पताल के सेंट्रल स्टोर इंचार्ज डॉक्टर अतुल ने शिकायत दर्ज कराई है कि मंगलवार सुबह स्टोर पर पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ था. अंदर से 2500 वीटीएम वैल, 1800 एन-95 मॉस्क व एक हजार एंटीजैन किट गायब थी. शिकायत में कहा गया है कि चोरों ने 30 नवम्बर की देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली है.
पुलिस का कहना है कि फ़िलहाल अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.