ETV Bharat / jagte-raho

द्वारका :नंदू और नवीन खाती गैंग का शातिर बदमाश अरेस्ट, ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद

द्वारका नार्थ थाने की पुलिस टीम ने नंदू और नवीन खाती गैंग के शातिर बदमाश सचिन जांगड़ा की निशानदेही पर ककरोला गन्दा नाले के पास से सोफिस्टिकेटेड ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया है.जिसके बाद सचिन पर आर्म्स एक्ट के तहत द्वारका नार्थ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

The vicious gangster of Nandu and Naveen Khati gang arrested by Dwarka police
शातिर बदमाश
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 12:32 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका नार्थ थाने की पुलिस टीम ने नंदू और नवीन खाती गैंग के शातिर बदमाश सचिन जांगड़ा की निशानदेही पर ककरोला गन्दा नाले के पास से ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया है. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि सचिन नजफगढ़ के अजय पार्क का रहने वाला है. एसीपी राजेंद्र सिंह की देख-रेख में एसएचओ संजय कुंडू की टीम ने सचिन से पूछताछ के बाद इस पिस्टल को बरामद किया. जिसके बाद सचिन पर आर्म्स एक्ट के तहत द्वारका नार्थ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

शातिर बदमाश सचिन जांगड़ा गिरफ्तार

कार लूटने के मामले में हुआ था गिरफ्तार

सचिन को इससे पहले द्वारका की एंटी स्नैचिंग सेल की पुलिस टीम ने फॉर्च्यूनर कार लूटने के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए गिरफ्तार किया था. और इसके पास से लूटी गई फॉर्च्यूनर कार भी बरामद की गई थी. इसने पिछले साल अपनें साथियों के साथ मिलकर कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें पीड़ित ने बताया था कि बदमाश ने द्वारका सेक्टर 4 में गन पॉइंट पर रखकर उसकी कार लूट ली है. जिसके बाद द्वारका नॉर्थ थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई थी.

डकैती के मामले में भी हो चुका है गिरफ्तार

एसीपी द्वारका राजेन्द्र सिंह की देखरेख में एंटी स्नैचिंग टीम के सब इंस्पेक्टर विवेक, सहायक सब इंस्पेक्टर रन्धावा, महेश त्यागी, हेड कांस्टेबल टेकचंद और कांस्टेबल सज्जन की टीम ने जानकारी इकट्ठा कर, कार की लोकेशन ट्रेस की और फिर सचिन को लूटी गई कार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाब हुई थी. सचिन पर नजफगढ़ थाने में डकैती का भी एक मामला पहले से दर्ज था, जिसमे वह गिरफ्तार भी हुआ था.

नई दिल्ली: द्वारका नार्थ थाने की पुलिस टीम ने नंदू और नवीन खाती गैंग के शातिर बदमाश सचिन जांगड़ा की निशानदेही पर ककरोला गन्दा नाले के पास से ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया है. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि सचिन नजफगढ़ के अजय पार्क का रहने वाला है. एसीपी राजेंद्र सिंह की देख-रेख में एसएचओ संजय कुंडू की टीम ने सचिन से पूछताछ के बाद इस पिस्टल को बरामद किया. जिसके बाद सचिन पर आर्म्स एक्ट के तहत द्वारका नार्थ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

शातिर बदमाश सचिन जांगड़ा गिरफ्तार

कार लूटने के मामले में हुआ था गिरफ्तार

सचिन को इससे पहले द्वारका की एंटी स्नैचिंग सेल की पुलिस टीम ने फॉर्च्यूनर कार लूटने के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए गिरफ्तार किया था. और इसके पास से लूटी गई फॉर्च्यूनर कार भी बरामद की गई थी. इसने पिछले साल अपनें साथियों के साथ मिलकर कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें पीड़ित ने बताया था कि बदमाश ने द्वारका सेक्टर 4 में गन पॉइंट पर रखकर उसकी कार लूट ली है. जिसके बाद द्वारका नॉर्थ थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई थी.

डकैती के मामले में भी हो चुका है गिरफ्तार

एसीपी द्वारका राजेन्द्र सिंह की देखरेख में एंटी स्नैचिंग टीम के सब इंस्पेक्टर विवेक, सहायक सब इंस्पेक्टर रन्धावा, महेश त्यागी, हेड कांस्टेबल टेकचंद और कांस्टेबल सज्जन की टीम ने जानकारी इकट्ठा कर, कार की लोकेशन ट्रेस की और फिर सचिन को लूटी गई कार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाब हुई थी. सचिन पर नजफगढ़ थाने में डकैती का भी एक मामला पहले से दर्ज था, जिसमे वह गिरफ्तार भी हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.