नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में एक तरफ जहां लॉकडाउन के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. वहीं बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दी है. कवि नगर थाना क्षेत्र के संजय नगर में घर में घुसकर बदमाशों ने मोबाइल की दुकान चलाने वाले अंकित गर्ग को गोली मार दी.
अंकित के कंधे के पास गोली लगी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. अंकित के बारे में कहा जा रहा है, कि उस पर पूर्व में इलाके के एक गैंगस्टर की हत्या का आरोप लगा था.
हालत खतरे से बाहर
अंकित की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हालांकि अंकित को बदमाशों का हुलिया ठीक से नहीं पता है. क्योंकि बदमाशों ने नकाब ओढ़ा हुआ था. लेकिन अंकित का परिवार काफी ज्यादा डरा हुआ है.
सबके सामने सवाल यही है कि लॉकडाउन के बीच इतनी सुरक्षा होने के बावजूद कैसे बदमाश इलाके में पहुंचे. साथ ही घर में घुसकर उन्होंने गोली मार दी और फिर फरार होने में भी कामयाब हो गए.
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही
3 साल पहले कवि नगर इलाके में एक हत्या हुई थी. मृतक का नाम भज्जी बताया जा रहा है. भज्जी के बारे में कहा जाता है कि वह इलाके का गैंगस्टर था. इस मामले में अंकित नामजद आरोपी था. शक इसी बात का है कि उसी का बदला लेने के लिए यह गोली चलाई गई है.
अंकित को जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी थी. हालांकि सभी चीजें जांच का विषय है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और जांच के बाद ही तमाम चीजें साफ हो पाएंगी.