नई दिल्ली: राजधानी के चंद्र विहार इलाके में चाकू दिखाकर बदमाशों ने एक युवक से उसका मोबाइल और नकदी लूट ली. पीड़ित ने पीसीआर की टीम से मदद मांगी. जिससे पीसीआर टीम ने उसे अपने साथ लेकर एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा.
पीसीआर टीम ने की तलाश
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार रात के समय पीसीआर वैन में तैनात एएसआई साहिब सिंह और सिपाही धीरेंद्र को कॉल मिली कि एक शख्स से लूटपाट की गई है. कॉल मिलते ही पीसीआर वैन तुरंत चंद्र विहार स्थित सुनील डेरी के पास पहुंची.
पीड़ित ने उन्हें बताया कि दो अज्ञात बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन और 250 रुपये लूट लिए. उनके पास पिस्तौल और चाकू था. इसके चलते वह विरोध नहीं कर सका. पीसीआर वैन ने पीड़ित को वैन में बैठाया और आरोपी की तलाश शुरू की.
पकड़ा गया एक बदमाश
तलाशी अभियान के दौरान चंद्र विहार स्थित गिन्नी प्रॉपर्टी के पास पीड़ित ने लुटेरों की पहचान कर ली. उसके इशारे पर पीसीआर ने जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश भागने लगे. पीछा कर इनमें से एक बदमाश को पकड़ने में पुलिस टीम कामयाब रही, जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा. तलाशी में उसके पास से एक खिलौना पिस्तौल और चाकू बरामद हुआ.
आठ वारदातों में शामिल रहा है आरोपी
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान सागर उर्फ मोनू के रूप में की गई है. उसे निहाल विहार पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ पहले भी 8 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. इनमें झपटमारी और चोरी के मामले शामिल हैं.