नई दिल्ली: कनॉट प्लेस थाना इलाके में मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 7 के बाहर से बदमाशों ने जापान के एक पत्रकार का बैग उड़ा लिया. जिसके बाद पत्रकार ने कनॉट प्लेस थाने में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.
लालच देकर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार, पीड़ित पत्रकार ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि वह एक इंटरनेशनल अखबार के लिए कोविड-19 की रिपोर्टिंग कर रहा था. जब वह गाड़ी से बाहर निकलकर रिपोर्टिंग कर रहा था, तभी एक लड़के ने पास आकर ड्राइवर से गाड़ी आगे बढ़ाने के लिए कहा. ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ाई, तो लड़के ने बोला कि उसके रुपये बाहर गिरे हुए हैं. यह सुनकर ड्राइवर नीचे उतरा और तभी लड़के के दूसरे साथी ने गाड़ी के पीछे का दरवाजा खोल कर पत्रकार का बैग चुरा लिया. जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक दोनों लड़के भीड़ में गायब हो चुके थे. चुराए गए बैग में पत्रकार का पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, डॉक्यूमेंट और 300 यूएस डॉलर रखे हुए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी लड़कों की तलाश शुरू कर दी है.