नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने चोरी के मामले में दो महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला आरोपियों की पहचान सोनिका और सारिका के रुप में की गई है. दोनों आरोपी मूल रुप से एमपी की रहने वाली बताई जा रही है और पिछले कई सालों से दिल्ली में रह रही है.
दरअसल एक महिला ने अपने पर्स और चेन और आईफोन चोरी होने के मामले में दर्ज कराया था.
घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन किया गया. जिसमें एसआई राहुल मालन, हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार, कॉन्स्टेबल प्रदीप और महिला कॉन्स्टेबल सीमा को शामिल किया गया था.
टीम ने जांच करते हुए पीएस केएम पुर के व्यस्त बाजार में उक्त घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच करते समय, विशेष स्टाफ ने पीड़ित के आस-पास कुछ संदिग्ध महिलाओं की आवाजाही पर ध्यान दिया. ऐसे लोगों की पहचान की गई और संदिग्ध महिला चोरों की पहचान का पता लगाने के लिए मुखबिरों को जागरूक किया.
ये भी पढ़ें:-दक्षिण पश्चिम दिल्ली: स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो स्नैचर को किया गिरफ्तार
दोनों महिलाएं पाई गई दोषी
टीम को जांच के दौरान दो संदिग्ध महिलाओं की आवाजाही के बारे में जानकारी मिली थी. लगभग 12.30 बजे उन्होंने दो महिलाओं को देखा और उन्हें रोका. पूछताछ करने पर उनकी पहचान सोनिका और सारिका के रुप में की गई. वे इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को बताने में असमर्थ थी.
महिलाओं से पूछताछ की गई, तो उन्होंने किसी भी मामले में उनकी संलिप्तता के बारे में कुछ भी नहीं बताया. हालांकी जांच के बाद दोनों महिलाएं दोषी पाई गई. दोनों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश किया गया.