नई दिल्ली: राजधानी के साउथ पुलिस ने चोरी की बाइक पर अवैध हथियार लेकर कैब लूटने की वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं बदमाशों की पहचान 25 वर्षीय चंदन उपाध्याय और 20 वर्षीय संजीव कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस टीम कर रही थी पेट्रोलिंग
द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार पकड़े गए दोनों बदमाश नौकरी पेशा लोग हैं, जिसमें आरोपी चंदन उपाध्याय ड्राइवरी का काम करता है, जबकि आरोपी संजीव कुमार (नाई) का काम करता है. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार द्वारका एसीपी राजेंद्र सिंह की देखरेख में द्वारका साउथ थाने के एसएचओ, सब इंस्पेक्टर मेहराब आलम, हैड कांस्टेबल नरसी लाल और कांस्टेबल सुरेंद्र की टीम, द्वारका सेक्टर 2 बस डिपो के पास पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान पल्सर बाइक पर आ रहे तो बदमाशों ने पुलिस को देखते ही वहां से भागना शुरू कर दिया. जिसके बाद अलर्ट पुलिस टीम ने उनका पीछे कर दोनों को पकड़ लिया.
पिस्टल और टॉय पिस्टल हुई बरामद
दोनों की तलाशी के दौरान आरोपी चंदन उपाध्याय के पास से पुलिस टीम ने कंट्री मेड लोडेड पिस्टल एक जिंदा कारतूस बरामद किया. जबकि आरोपी संजीव कुमार के पास से एक खिलौने वाली बंदूक बरामद की है. इसके अलावा पुलिस टीम ने इनके पास से एक पल्सर बाइक भी बरामद की है. आगे की पूछताछ में उन्होंने बताया कि इन दोनों ने उड़ान कंपनी की कैब लूटने का प्लान बनाया था, क्योंकि उनके पास काफी ज्यादा रुपए रहते हैं. इसके लिए उन्होंने बिहार से कंट्री में पिस्टल खरीदी और दिल्ली से एक पिस्टल खरीदी थी.