ETV Bharat / jagte-raho

ओखला: गार्ड की मदद से स्नैचर हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने किया सम्मानित

दिल्ली में चोरी और लूट की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड की मदद से एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जिसके लिए गार्ड को रिवॉर्ड कैश दिया है.

Delhi police arrested a snatcher with the help of security guard
एक स्नैचर को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 7:17 AM IST

Updated : Jul 14, 2020, 12:23 PM IST

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस टीम ने सिक्योरिटी गार्ड और पेट्रोलिंग स्टाफ के मदद से एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से दो मोबाइल और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं गार्ड की इस बहादुरी पर पुलिस ने गार्ड राधा कृष्ण को ₹2000 रिवॉर्ड कैश दिया है. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी से दो मामले सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है.

एक स्नैचर को गिरफ्तार किया

डीसीपी ने बाताया

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 12 जुलाई को शिकायतकर्ता ने ओखला थाने में शिकायत दी थी. जिसमे उन्होंने बताया था कि वाह साउथ एक्सटेंशन में गार्ड की ड्यूटी करते हैं और वह अपने ड्यूटी पर सुबह तकरीबन 9:45 पर जा रहे थे. जब वह टीवीएस सर्विस सेंटर ओखला फेस टू के पास पहुंचे तो तीन लोग बाइक से आए और उनमें से एक ने उनका मोबाइल छीना और भागने लगे. जिसके बाद उन्होंने हेल्प मांगी, जिसके बाद वही बाइक पर पेट्रोलिंग कर रहे सिपाही पहुंचे.

आरोपी सिपहाियों को देखकर वहां से भागने लगे, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने तीनों में से एक को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरेश के रूप में हुई और उसके पास से दो मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद हुई है. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ उसके दो अन्य साथी मुकुल और विकी भी शामिल थे. साथ ही उसने बताया कि उसके पास कोई काम नहीं था और जल्द पैसा कमाने के लिए उसने स्नैचिंग करना शुरू किया था.



गार्ड को डीसीपी ने दिया रिवॉर्ड कैश

गिरफ्तार आरोपी सुरेश छठी क्लास तक पढ़ा है और उस पर पहले से पांच मामले दर्ज हैं. वहीं इस मामले में शिकायतकर्ता सिक्योरिटी गार्ड राधा कृष्ण को ₹2000 का कैश डीसीपी आरपी मीणा के ने दिया.

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस टीम ने सिक्योरिटी गार्ड और पेट्रोलिंग स्टाफ के मदद से एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से दो मोबाइल और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं गार्ड की इस बहादुरी पर पुलिस ने गार्ड राधा कृष्ण को ₹2000 रिवॉर्ड कैश दिया है. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी से दो मामले सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है.

एक स्नैचर को गिरफ्तार किया

डीसीपी ने बाताया

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 12 जुलाई को शिकायतकर्ता ने ओखला थाने में शिकायत दी थी. जिसमे उन्होंने बताया था कि वाह साउथ एक्सटेंशन में गार्ड की ड्यूटी करते हैं और वह अपने ड्यूटी पर सुबह तकरीबन 9:45 पर जा रहे थे. जब वह टीवीएस सर्विस सेंटर ओखला फेस टू के पास पहुंचे तो तीन लोग बाइक से आए और उनमें से एक ने उनका मोबाइल छीना और भागने लगे. जिसके बाद उन्होंने हेल्प मांगी, जिसके बाद वही बाइक पर पेट्रोलिंग कर रहे सिपाही पहुंचे.

आरोपी सिपहाियों को देखकर वहां से भागने लगे, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने तीनों में से एक को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरेश के रूप में हुई और उसके पास से दो मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद हुई है. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ उसके दो अन्य साथी मुकुल और विकी भी शामिल थे. साथ ही उसने बताया कि उसके पास कोई काम नहीं था और जल्द पैसा कमाने के लिए उसने स्नैचिंग करना शुरू किया था.



गार्ड को डीसीपी ने दिया रिवॉर्ड कैश

गिरफ्तार आरोपी सुरेश छठी क्लास तक पढ़ा है और उस पर पहले से पांच मामले दर्ज हैं. वहीं इस मामले में शिकायतकर्ता सिक्योरिटी गार्ड राधा कृष्ण को ₹2000 का कैश डीसीपी आरपी मीणा के ने दिया.

Last Updated : Jul 14, 2020, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.