नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस टीम ने सिक्योरिटी गार्ड और पेट्रोलिंग स्टाफ के मदद से एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से दो मोबाइल और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं गार्ड की इस बहादुरी पर पुलिस ने गार्ड राधा कृष्ण को ₹2000 रिवॉर्ड कैश दिया है. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी से दो मामले सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है.
डीसीपी ने बाताया
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 12 जुलाई को शिकायतकर्ता ने ओखला थाने में शिकायत दी थी. जिसमे उन्होंने बताया था कि वाह साउथ एक्सटेंशन में गार्ड की ड्यूटी करते हैं और वह अपने ड्यूटी पर सुबह तकरीबन 9:45 पर जा रहे थे. जब वह टीवीएस सर्विस सेंटर ओखला फेस टू के पास पहुंचे तो तीन लोग बाइक से आए और उनमें से एक ने उनका मोबाइल छीना और भागने लगे. जिसके बाद उन्होंने हेल्प मांगी, जिसके बाद वही बाइक पर पेट्रोलिंग कर रहे सिपाही पहुंचे.
आरोपी सिपहाियों को देखकर वहां से भागने लगे, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने तीनों में से एक को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरेश के रूप में हुई और उसके पास से दो मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद हुई है. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ उसके दो अन्य साथी मुकुल और विकी भी शामिल थे. साथ ही उसने बताया कि उसके पास कोई काम नहीं था और जल्द पैसा कमाने के लिए उसने स्नैचिंग करना शुरू किया था.
गार्ड को डीसीपी ने दिया रिवॉर्ड कैश
गिरफ्तार आरोपी सुरेश छठी क्लास तक पढ़ा है और उस पर पहले से पांच मामले दर्ज हैं. वहीं इस मामले में शिकायतकर्ता सिक्योरिटी गार्ड राधा कृष्ण को ₹2000 का कैश डीसीपी आरपी मीणा के ने दिया.