ETV Bharat / jagte-raho

जनकपुरीः आठ दुकानों में चोरी, सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात

पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके की डीडीए मार्केट में चोरों ने आठ दुकानों के शटर तोड़कर लाखों रुपये कैश और काफी सारे सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Theft in eight shops in Janakpuri
जनकपुरी में आठ दुकानों में चोरी
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 4:09 PM IST

नई दिल्ली: जनकपुरी इलाके की A5 बी और सी डीडीए मार्केट में चोर एक ही रात में आठ दुकानों के शटर तोड़कर लाखों रुपये कैश और काफी सारा सामान ले उड़े. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बावजूद पुलिस अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है.

जनकपुरी में आठ दुकानों में चोरी

डरे हुए हैं दुकानदार
पॉश इलाके जनकपुरी के a-5 सी ब्लॉक की डीडीए मार्केट में मंगलवार तड़के चोरों ने धावा बोला. मार्केट के तीन गेटों पर लगे ग्रिल के ताले को काटकर आठ दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की. यहां कई डॉक्टर का क्लीनिक हैं. साथ ही कई दवा की दुकानें भी हैं. चोरों ने इसी उम्मीद में यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया कि अधिक कैश मिलेगा. इन आठ दुकानों में तीन दवाई, दो डॉक्टर के क्लीनिक एक कन्फेक्शनरी शॉप और एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप शामिल है. एक दवा की दुकान से जहां चोरों ने तीन लाख रुपये कैश और कुछ दवाइयां चुरा ले गए. वहीं, दूसरी दवाई की दुकान से 20 हजार रुपये श पर चोरों ने हाथ साफ किया. डॉक्टर के क्लीनिक से चोरों को कैश तो नहीं मिला, लेकिन मोबाइल व लैपटॉप ले उड़े. चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इतनी सुरक्षा के बावजूद चोरी की वारदात हो गई. इससे साफ है कि इलाके में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था क्या है. हैरानी की बात कि मौके पर आई क्राइम टीम को कोई फिंगरप्रिंट तक नहीं मिला. अब यहां के दुकानदार काफी डरे हुए हैं. उन्होंने अलग-अलग एफआईआर कराई है. साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दिया है.

ये भी पढ़ेः जनकपुरी: डिवाइडर काट कर सड़क पार कर रहे लोग, आए दिन होती हैं घटनाएं



चोरों ने सिर पर लगा रखा था हेलमेट
सीसीटीवी फुटेज ते पता चला कि वारदात के दौरान चोरों ने सिर पर हेलमेट लगा रखा था. चेहरा भी ढका हुआ था. दो चोर की ड्रेस ऐसी दिखती है कि पीपीई किट पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम देने आए हों. दवा की दुकान व क्लीनिक पर चोरी के दौरान मन में कोरोना का डर रहा होगा.

नई दिल्ली: जनकपुरी इलाके की A5 बी और सी डीडीए मार्केट में चोर एक ही रात में आठ दुकानों के शटर तोड़कर लाखों रुपये कैश और काफी सारा सामान ले उड़े. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बावजूद पुलिस अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है.

जनकपुरी में आठ दुकानों में चोरी

डरे हुए हैं दुकानदार
पॉश इलाके जनकपुरी के a-5 सी ब्लॉक की डीडीए मार्केट में मंगलवार तड़के चोरों ने धावा बोला. मार्केट के तीन गेटों पर लगे ग्रिल के ताले को काटकर आठ दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की. यहां कई डॉक्टर का क्लीनिक हैं. साथ ही कई दवा की दुकानें भी हैं. चोरों ने इसी उम्मीद में यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया कि अधिक कैश मिलेगा. इन आठ दुकानों में तीन दवाई, दो डॉक्टर के क्लीनिक एक कन्फेक्शनरी शॉप और एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप शामिल है. एक दवा की दुकान से जहां चोरों ने तीन लाख रुपये कैश और कुछ दवाइयां चुरा ले गए. वहीं, दूसरी दवाई की दुकान से 20 हजार रुपये श पर चोरों ने हाथ साफ किया. डॉक्टर के क्लीनिक से चोरों को कैश तो नहीं मिला, लेकिन मोबाइल व लैपटॉप ले उड़े. चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इतनी सुरक्षा के बावजूद चोरी की वारदात हो गई. इससे साफ है कि इलाके में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था क्या है. हैरानी की बात कि मौके पर आई क्राइम टीम को कोई फिंगरप्रिंट तक नहीं मिला. अब यहां के दुकानदार काफी डरे हुए हैं. उन्होंने अलग-अलग एफआईआर कराई है. साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दिया है.

ये भी पढ़ेः जनकपुरी: डिवाइडर काट कर सड़क पार कर रहे लोग, आए दिन होती हैं घटनाएं



चोरों ने सिर पर लगा रखा था हेलमेट
सीसीटीवी फुटेज ते पता चला कि वारदात के दौरान चोरों ने सिर पर हेलमेट लगा रखा था. चेहरा भी ढका हुआ था. दो चोर की ड्रेस ऐसी दिखती है कि पीपीई किट पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम देने आए हों. दवा की दुकान व क्लीनिक पर चोरी के दौरान मन में कोरोना का डर रहा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.