नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने लूटपाट, आर्म्स एक्ट, चोरी और हत्या की कोशिश के कई मामलों में शामिल घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान लाखन मेवार के रूप में हुई है, जो उत्तम नगर ओम विहार का रहने वाला है.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार जिले में घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक अभियान शुरू किया है. जिसके अंतर्गत जनवरी 2020 में द्वारका कोर्ट के न्यायाधीश अरुण कुमार गर्ग द्वारा पीओ घोषित किए गए है. इस आरोपी को स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार यह घोषित अपराधी उत्तम नगर थाने का एक्टिव बैड कैरेक्टर (बीसी) भी है और इस पर लूटपाट, आर्म्स एक्ट, चोरी हत्या के प्रयास के 8 मामले दर्ज है. पुलिस इस मामले में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.