नई दिल्ली: राजधानी के वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के ख्याला पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी के मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पेट्रोलिंग के दौरान किया ट्रैप
डीसीपी दीपक पुरोहित के अनुसार गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर का नाम पवन कुमार है. जो ख्याल के जे.जे कॉलोनी का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि एसएचओ कुमार कुंदन की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान इसे ट्रैप किया. उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस टीम 240 अवैध शराब के क्वार्टर बरामद किए गए. जो जांच में पता चला कि वह अरुणाचल प्रदेश में ही बिकने के लिए मान्य थे.
गिरफ्तार कर भेजा तिहाड़
पुलिस ने इसके खिलाफ ख्याला थाना में दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इसे गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.